Tuesday, July 8, 2025

Adobe Scan 08-Jul-2025.pdf

https://acrobat.adobe.com/id/urn:aaid:sc:AP:d25d6de2-0cff-48cd-b0c1-dec38d6084cd
https://youtube.com/shorts/sa36Yiqr9Ms?si=-2CeCNtQy0MyDsjI

Monday, July 7, 2025

 

तीस मार खां हैकर भी नहीं कर पाएगा अकाउंट में सेंध! घोट कर पी जाएं पासवर्ड से जुड़ी ये 5 बातें

 

तीस मार खां हैकर भी नहीं कर पाएगा अकाउंट में सेंध! घोट कर पी जाएं पासवर्ड से जुड़ी ये 5 बातें

Harsul
21 जनवरी 2025

तीस मार खां हैकर भी नहीं कर पाएगा अकाउंट में सेंध! घोट कर पी जाएं पासवर्ड से जुड़ी ये 5 बातें

Password Tips: साइबर क्राइम के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अपने अकाउंट को सिक्योर रखना बेहद जरूरी है. अकाउंट सिक्योर करने के लिए ये बेहद जरूरी हो जाता है कि पासवर्ड मजबूत हो, जिससे कोई भी हैकर अकाउंट को हैक नहीं कर सके.

यूजर्स को पासवर्ड को लेकर कई सुझाव राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल ने दिए हैं. इसमें  पासवर्ड बनाने से लेकर उसके इस्तेमाल को लेकर ये एडवाइजरी शामिल है. साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के मुताबिक रोज 6,000 से ज्यादा लोग भारत में ठगी के शिकार होते हैं. जाने या अनजाने में यूजर की गलती ज्यादातर ऐसे मामलों में होती है.

नंबर 1: राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल की माने तो कोई भी पासवर्ड बनाते समय इसमें अल्फा-न्यूमैरिक और स्पेशल कैरेक्टर का कम्बिनेशन का इस्तेमाल जरूर करें. इसके अलावा पासवर्ड में अपर और लोअर केस लेटर्स का भी यूज करना ना भूलें.

नंबर 2:  पासवर्ड को सुरक्षित रखने के लिए सिर्फ 8 डिजिट का इस्तेमाल करने के बजाए ज्यादा डिजिट्स का यूज करें. जिससे AI के जरिए भी पासवर्ड को क्रैक करना मुश्किल हो.

नंबर 3: सोशल मीडिया और बैंक अकाउंट्स के पासवर्ड एक जैसे ना हों इस बात बात का ध्यान रखें. 

नंबर 4: OTP या वन टाइम पासवर्ड, पिन (पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर) और क्रेडिट या डेबिट कार्ड के CVV नंबर को किसी के साथ शेयर करने से बचें.

नंबर 5: इसके अलावा समय-समय पर पासवर्ड को चेंज करते रहें.