Tata Motors EV Sale,Tesla की एंट्री से पहले टाटा मोटर्स का खास ऑफर, किसे मिलेगा 50,000 रुपये का फायदा? - ahead of tesla's entry tata motors announces special benefits for buyers
Tesla की एंट्री से पहले टाटा मोटर्स का खास ऑफर, किसे मिलेगा 50,000 रुपये का फायदा?
Curated byदिल प्रकाश | नवभारतटाइम्स.कॉम 20 Feb 2025, 4:42 pm
Subscribe
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एलन मस्क की कंपनी टेस्ला भारत में एंट्री मारने की तैयारी में है। इससे देश के ईवी मार्केट में हलचल तेज हो गई है। टाटा मोटर्स अपनी ईवी पर खास ऑफर दे रही है। कंपनी ने देश में 2 लाख गाड़ियां बेचने की उपलब्धि हासिल की है।
हाइलाइट्स
- अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आई टाटा मोटर्स
- टाटा मोटर्स देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी है
- कंपनी ने 2 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेची हैं

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के भारत आने की खबरों के बीच टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर्स की घोषणा की है। टाटा मोटर्स देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी है। टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने देश में 2 लाख इलेक्ट्रिक वीकल बेचने का बड़ा मुकाम हासिल किया है। यह उपलब्धि हासिल करने की खुशी में कंपनी अगले 45 दिनों तक ये ऑफर्स दे रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ला अप्रैल 2025 में भारत में एंट्री कर सकती है। कंपनी जर्मनी से कारें आयात करेगी जिनकी शुरुआती कीमत 21 लाख रुपये होगी। कंपनी की मुंबई और दिल्ली में शोरूम खोलने की योजना है और इसके लिए उसने भारत में भर्तियां भी शुरू कर दी हैं।टाटा मोटर्स अभी भारत में 5 इलेक्ट्रिक मॉडल बेचती है। इनमें Tiago EV, Tigor EV, Punch EV, Nexon EV, और Curvv EV शामिल हैं। इनकी कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है। टाटा मोटर्स अभी भारत में सबसे ज्यादा ईवी बेचने वाली कंपनी है। साल 2024 में कंपनी ने 61,496 ईवी बेची जबकि 2023 में यह संख्या 60,100 थी। हालांकि भारतीय बाजार में कंपनी का मार्केट शेयर 73% से घटकर 62% रह गया है। हाल में संपन्न भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कंपनी ने अपने आने वाले मॉडल्स भी दिखाए। इनमें Harrier EV और Sierra EV शामिल हैं। ये दोनों कारें पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होंगी।
किसे मिलेगा फायदा
टाटा मोटर्स के खास ऑफर्स में 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। साथ ही, आकर्षक फाइनेंसिंग स्कीम भी हैं, जिनमें बिना किसी डाउन पेमेंट के 100% ऑन-रोड फंडिंग मिल सकती है। Curvv EV या Nexon EV खरीदने वाले ग्राहकों को टाटा पावर के चार्जिंग नेटवर्क का छह महीने का मुफ्त एक्सेस और घर पर 7.2 kW AC चार्जर की मुफ्त इंस्टॉलेशन मिलेगी। टाटा के पुराने ग्राहकों के लिए भी लॉयल्टी रिवॉर्ड्स हैं।
साथ ही जो ग्राहक अपनी पुरानी टाटा EV को Nexon EV या Curvv EV से बदलना चाहते हैं, उन्हें 50,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिलेगा। टाटा की पेट्रोल-डीजल कार वाले ग्राहक अगर EV खरीदते हैं तो उन्हें 20,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिलेगा। इन ऑफर्स के जरिए टाटा मोटर्स तेजी से बढ़ते EV मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। कंपनी ज्यादा से ज्यादा लोगों को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
अगला लेख
Businessकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर