India vs Pakistan, Champions Trophy 2025:
पाकिस्तान के लोग भारत से हारने पर कर रहे एक से बढ़कर एक बात, 'भारत हमें अब घास ही नहीं डालता'
पाकिस्तान के लोग भारत से हारने पर कर रहे एक से बढ़कर एक बात, 'भारत हमें अब घास ही नहीं डालता'

इमेज स्रोत, Getty Images
चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत से हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर से लेकर वहाँ के आम लोग तक ग़ुस्सा जता रहे हैं.
सोशल मीडिया से लेकर पाकिस्तान के टीवी और अख़बारों में भी पाकिस्तानी टीम के प्रति काफ़ी नाराज़गी देखने को मिल रही है.
बाांग्लादेश के बाद पाकिस्तान को हराकर भारत ने सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है और पाकिस्तान की राह लगभग असंभव हो गई है. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया लेकिन नतीजे से स्पष्ट है कि यह फ़ैसला पाकिस्तान के हक़ में नहीं गया.
हालांकि पाकिस्तानी टीम बल्लेबाज़ी करने आई तो भारतीय गेंदबाज़ बहुत लय में दिखे. ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान भारी पड़ेगा. भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने तो पहले ही ओवर में पाँच वाइड गेंद फेंकी. मोहम्मद शमी ने पहले ओवर में 11 गेंदें फेंकी थीं. भारत की तरफ़ से 17 अतिरिक्त रन दिए थे. भारत के लोगों ने सोशल मीडिया पर शमी की आलोचना भी शुरू कर दी थी.
लेकिन नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने बाबर आज़म को आउट कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान के हक़ में कुछ भी नहीं गया.
पाकिस्तान की पूरी टीम 50 ओवर में दो गेंद बाक़ी थी तभी 241 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारत ने 42 ओवर तीन गेंद में यह लक्ष्य हासिल कर लिया और पाकिस्तान को छह विकेट से मात दी.
इस जीत के साथ ही भारत चैंपियंस ट्रॉफ़ी के ग्रुप ए में चार अंकों के साथ शीर्ष पर आ गया है और पाकिस्तान सबसे आख़िरी पायदान पर है. ग्रुप ए में भारत पहले नंबर है, न्यूज़ीलैंड दूसरे नंबर पर, बांग्लादेश तीसरे नंबर पर और पाकिस्तान चौथे नंबर पर है.

इमेज स्रोत, Getty Images
टीम चयन पर ग़ुस्सा

हफ़्ते की सबसे बड़ी न्यूज़ स्टोरी पर चर्चा: मुकेश शर्मा के साथ.
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर
समाप्त
क्रिकेट पर पाकिस्तान के चर्चित शो स्पोर्ट्स सेंट्रल में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और जाने-माने क्रिकेटर वसीम अकरम ने कहा,''अब बहुत हो गया. हमें कठोर क़दम उठाना चाहिए. हम पिछले कई सालों से सफ़ेद गेंद में हार रहे हैं. किसी भी टीम से हार जा रहे हैं. अब साहसिक फ़ैसले की ज़रूरत है. हमें नौजवान और निडर क्रिकेटर चाहिए. भले हमें पाँच छह चेंज करने पड़े. 2026 के टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए. हमने इन्हें बहुत वक़्त दे दिया. इन्हें स्टार बना दिया. अब नहीं.''
वसीम अकरम ने कहा, ''पाकिस्तान के पाँच मैचों में हमारे सारे गेंदबाज़ों ने 24 विकेट 60 के एवरेज से लिए हैं. यानी 60 रन प्रति विकेट. अब होना ये चाहिए कि पीसीबी चेयरमैन वापस जाएं. सिलेक्शन कमिटी, कप्तान और कोच को बुलाएं. इनसे पूछा जाए कि किन लोगों को खेलने का मौक़ा दिया है? ख़ुशदील शाह और सलमान आग़ा को देख क्या लग रहा था कि ये विराट कोहली जैसे बल्लेबाज़ को आउट कर सकते है?''
वसीम अकरम ने कहा, ''हम चीखें मार रहे थे कि यह प्लेइंग 11 ठीक नहीं है. चेयरमैन ने कहा भी कि बदलाव करना है तो कर लो लेकिन उसी प्लेइंग इलेवन के साथ आ गया. इसमें कप्तान भी कसूरवार है क्योंकि कप्तान ही टीम का लीडर होता है. अगर उसे ही नहीं पता है कि किन लोगों से मैच जीता जा सकता है तो यह शर्मनाक है. दुबई के स्टेडियम से पाकिस्तानी प्रशंसक 20 ओवर के बाद ही निकल गए थे. ऐसा कभी नहीं हुआ था.''
इसी कार्यक्रम में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और चर्चिच क्रिकेर वक़ार युनूस ने पाकिस्तान की टीम की कड़ी आलोचना की. वक़ार युनूस ने कहा, ''पाकिस्तान की गेंदबाज़ी में कोई अनुशासन नहीं था. बैटिंग का भी वही हाल था. बाबर अच्छा दिख रहा था लेकिन ख़ुद को संभाल नहीं पाया. रिज़वान ने आते ही चौका लगाया लेकिन उसके बाद क्या हुआ पता नहीं.''
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज शोएब अख़्तर ने एक टीवी शो में कहा, ''अनोखी चीज़ तो हुई नहीं है. हमें अब आदत हो गई है. बात इरादे की नहीं है. मुझे तो लगता है कि पाकिस्तानी टीम के पास स्किल भी नहीं है. स्किल होता तो इस तरह नहीं खेलते. एक तो कप्तानी बिना दिमाग़ लगाए हुई है. उन्हें कुछ पता ही नहीं है कि क्या करना है. अब तो बात करने का भी मन नहीं कर करता है.''

इमेज स्रोत, Getty Images
टैलेंट पर सवाल
इसी कार्यक्रम में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफ़ीज़ ने कहा कि पाकिस्तान टीम में टैलेंट है लेकिन प्लानिंग की कमी है. इस पर शोएब अख़्तर ने पूछा कि कौन सा टैलेंट है? किस चीज़ का टैलेंट है?
इसके जवाब में मोहम्मद हफ़ीज़ ने कहा, ''हम जानबूझकर एक अच्छा ओपनर नहीं रखते हैं. जानबूझकर हमने अच्छे स्पिनर नहीं रखा. हमारे पास सेकंड स्पिनर नहीं है. जो हैं, वे अनियमित हैं. ये टीम का चयन ठीक नहीं था. अगर क्वॉलिटी स्पिनर होते तो स्थिति अलग होती. मुझे नहीं लगता है कि उस पिच पर 241 रन का टारगेट बुरा था.''
इस शोएब अख़्तर ने कहा, ''क्या हम बाबर और विराट की तुलना कर सकते हैं? क्या हम श्रेयस अय्यर और ख़ुशदील शाह को बराबरी में देख सकते हैं? क्या हम रोहित शर्मा और फ़ख़र ज़मां या रिज़वान की तुलना कर सकते हैं? आप किस टैलेंट की बात कर रहे हैं? टैलेंट दिखता है न कि बातें करनी पड़ती हैं. स्टार कोई अंधेरे में नहीं बनता है बल्कि वो चमकता है.''
वक़ार युनूस ने कहा, ''रिज़वान और साऊद शकील के बीच 104 रन की साझेदारी हुई. लेकिन 144 गेंदों में इन्होंने 104 रन बनाए. वनडे क्रिकेट ऐसे नहीं होता है. इन दोनों ने 24 ओवर बैटिंग की और इनमें 19 ओवर ऐसे थे, जिनमें पाँच या पाँच से कम रन हुए हैं. बल्कि पाँच दो तीन बार ही हुए हैं. इंडिया ने पहले 10 ओवरों में 11 बॉउंड्री मारी और पाकिस्तान ने पहले 30 ओवरों में 11 बाउंड्री मारी. मैच तो यहीं ख़त्म हो गया था. मेरा मानना है कि रिज़वान और शकील की साझेदारी हार के लिए ज़िम्मेदार है.''

इमेज स्रोत, Getty Images
'भारत अब ज़्यादा घास ही नहीं डालता'
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज़ रज़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''भारत से हार होती है तो ज़्यादा तकलीफ़ होती है. लेकिन सबसे ज़्यादा तकलीफ़ की बात है कि भारत अब ज़्यादा घास ही नहीं डालता है. क्योंकि उन्हें पहले से ही इल्म होता है कि क्या होना है. अब तो लोग मानकर चलने लगे हैं कि भारत से पाकिस्तान खेलेगा तो हार ही मिलेगी. आज भी जब भारत ने मैच जीता तो भारत की तरफ़ से बहुत संतुलित रिएक्शन था. हमने तो भारत को बांग्लादेश की तरह भी चुनौती नहीं दी. भारत को पता है कि कब क्या करना है.''
रमीज़ रज़ा ने कहा, ''भारत की टीम घबराती नहीं है. पाकिस्तान के साथ बहुत मसले हैं. रिज़वान की कप्तानी बेहतर हो सकती थी. पाकिस्तान का स्पिन डिपार्टमेंट बहुत कमज़ोर था. पाकिस्तान का प्लेइंग 11 बहुत ही बेकार था. साउद शकील ने बेतुका शॉर्ट खेला. सलमान आग़ा ने भी वही किया. 241 का लक्ष्य देकर आप भारत से नहीं जी सकते हैं. विराट कोहली ने कमाल की बैटिंग की और कमाल की फिटनेस है.''
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने पाकिस्तानी चैनल एआरवाई से कहा, ''सबसे पहले बात तो सिलेक्शन कमिटी की होनी चाहिए. बाबर आज़म को ओपनर क्यों बनाया? जब से टीम बनी है, तब से कहा जा रहा है कि स्पिनर चाहिए. हमने उन्हीं लोगों को शामिल कर रखा है, जिनसे हार मिल रही है. इंडिया वाले क्या पागल हैं कि स्पिनर खिला रहे थे. कोहली वर्ल्ड क्लास ऐसे ही नहीं बना है. हमारे हीरो सोशल मीडिया के शेर हैं.''

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित