फ्लाइट की टिकट बुक कराने से लेकर प्रॉपर्टी खरीदने तक... दुबई में क्रिप्टोकरेंसी मचा रही धमाल, क्या है यूएई का प्लान?
राजेश भारती
4-5 minutes
नई दिल्ली: हमारे देश में जहां क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) अभी भी चलन में नहीं है, वहीं दुबई में यह धमाल मचा रही है। लोग इसका इस्तेमाल फ्लाइट की टिकट बुक कराने से लेकर प्रॉपर्टी खरीदने तक में कर रहे हैं। इस समय दुबई में क्रिप्टोकरेंसी खास जगह बना रही है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) टैक्स में छूट और निवेशकों के लिए अच्छे माहौल के कारण क्रिप्टो का केंद्र बन रहा है।
दुबई में हाल ही में दो बड़े फैसले हुए हैं। एमिरेट्स एयरलाइंस (Emirates Airlines) ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत अब फ्लाइट की टिकट क्रिप्टो से बुक हो सकेंगी। दुबई लैंड डिपार्टमेंट (DLD) ने भी एक क्रिप्टो प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी की है। इससे प्रॉपर्टी के सौदे ब्लॉकचेन तकनीक से हो सकेंगे। ये सब एक बड़े बदलाव का हिस्सा है। साल 2025 की शुरुआत में क्रिप्टो बाजार 3 लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा का हो गया। लोग अब रोजमर्रा के कामों में भी क्रिप्टो का इस्तेमाल कर रहे हैं। दुबई सरकार और प्राइवेट कंपनियां मिलकर इस मांग को पूरा कर रही हैं। क्या 500 रुपये का नोट भी होने वाला है बंद? लोगों में पैदा हुआ कंफ्यूजन, जानें वायरल मैसेज की सच्चाई
दुबई में ये क्रिप्टोकरेंसी चलन में
दुबई में कुछ खास क्रिप्टो करेंसी इस्तेमाल होती हैं। इनमें बिटकॉइन (BTC), इथेरियम (ETH), टेथर (USDT) और यूएसडी कॉइन (USDC) प्रमुख हैं।
यूएई में क्रिप्टो को क्यों किया जा रहा इतना पसंद?
यूएई में क्रिप्टो रखने पर कोई टैक्स नहीं लगता। इसका मतलब है कि क्रिप्टो को बेचने, लगाने या माइनिंग करने से होने वाले मुनाफे पर कोई टैक्स नहीं है। यह निवेशकों के लिए बहुत अच्छी बात है।
दुबई स्मार्ट सिटी बनना चाहता है। यहां ब्लॉकचेन (Blockchain) को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। इसलिए निवेश के नजरिए से क्रिप्टो के लिए यहां अच्छा माहौल है।
क्रिप्टो से दुनिया भर के निवेशक यूएई की अर्थव्यवस्था में आसानी से हिस्सा ले सकते हैं। उन्हें बैंक और करेंसी बदलने का झंझट नहीं होता।
एमिरेट्स एयरलाइन ने किया समझौता
9 जुलाई 2025 को एमिरेट्स ने एक बड़े क्रिप्टो प्लेटफॉर्म के साथ समझौता किया। अब एमिरेट्स की टिकटें क्रिप्टो से खरीदी जा सकेंगी। यह सिस्टम अगले साल शुरू हो जाएगा। ग्राहक बिटकॉइन और इथेरियम जैसी क्रिप्टोकरेंसी से टिकट खरीद पाएंगे।शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम की मौजूदगी में यह समझौता हुआ। एमिरेट्स का कहना है कि वह युवा और तकनीक पसंद करने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर यह कदम उठा रही है। एमिरेट्स के डिप्टी प्रेसिडेंट अदनान काजिम ने कहा कि इससे ग्राहकों को ज्यादा सुविधा मिलेगी। साथ ही यह पेमेंट के नए तरीकों को अपनाने की दिशा में भी एक कदम है।
प्रॉपर्टी में भी क्रिप्टो का इस्तेमाल
जुलाई 2025 में दुबई लैंड डिपार्टमेंट (DLD) ने एक समझौता किया। इससे प्रॉपर्टी को खरीदने, बेचने और रिकॉर्ड करने का तरीका बदल जाएगा। यह दिखाता है कि क्रिप्टो को अब सरकार भी बढ़ावा दे रही है।
इस समझौते के तहत DLD और कंपनी मिलकर रियल एस्टेट के लिए एक सुरक्षित डिजिटल माहौल बनाएंगे। इसमें क्रिप्टो से प्रॉपर्टी खरीदना, निवेशकों की पहचान करना और प्रॉपर्टी को टोकन में बदलना शामिल है। टोकन से प्रॉपर्टी को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर बेचा जा सकता है।
यह पहल दुबई रियल एस्टेट स्ट्रेटेजी 2033 का हिस्सा है। इसका लक्ष्य है कि रियल एस्टेट के लेनदेन 1 ट्रिलियन AED (करीब 272 अरब डॉलर) तक पहुंच जाएं। क्रिप्टो को एक जरिया माना जा रहा है। इससे दुनिया भर के निवेशकों को आकर्षित किया जा सकता है। खासकर वे निवेशक जो डिजिटल फाइनेंस में काम कर रहे हैं। कई बड़े डेवलपर्स ने पहले ही क्रिप्टो पेमेंट लेना शुरू कर दिया है।
दुबई बनेगा क्रिप्टो हब
यह कदम दुबई के क्रिप्टो हब बनने के सपने को पूरा करने में मदद करेगा। यहां न सिर्फ निवेश, बल्कि रोजमर्रा की चीजें भी क्रिप्टो से खरीदी जा सकेंगी। यह उस भविष्य की ओर एक और कदम है, जहां क्रिप्टो सिर्फ रखने की चीज नहीं रहेगी, बल्कि इस्तेमाल भी होगी।
लेखक के बारे मेंराजेश भारतीराजेश भारती, नवभारतटाइम्स ऑनलाइन में असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर के तौर पर बिजनेस की खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 15 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह नवभारत टाइम्स अखबार में 5 साल से ज्यादा काम कर चुके हैं। वहां राजेश भारती ने विभिन्न विषयों जैसे- पर्सनल फाइनेंस, इंश्योरेंस, शेयर मार्केट, टेक, गैजेट्स, हेल्थ, एजुकेशन आदि पर फीचर स्टोरी लिखी हैं। नवभारत टाइम्स अखबार में काम करने से पहले इन्होंने दैनिक भास्कर, लोकमत जैसे अखबारों में रिपोर्टिंग और डेस्क, दोनों जगह काम किया है। राजेश भारती को ऑनलाइन के साथ प्रिंट का भी अनुभव है। वह भोपाल, इंदौर, औरंगाबाद (महाराष्ट्र) और रायपुर में काम कर चुके हैं। औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में ऑल इंडिया रेडियो के लिए भी काम किया है।... और पढ़ें
₹1 करोड़ का हुआ एक BitCoin, 'क्रिप्टो वीक' के पहले दिन नई ऊंचाई पर, चांदी और Google भी छूटे पीछे
hindi.moneycontrol.com
3-3 minutes
बिटकॉइन की तेजी ने इसे मार्केट कैप के हिसाब से सिल्वर और गूगल से आगे कर दिया और अब यह दुनिया का छठा सबसे बड़ा एसेट है।
BitCoin jumps to Record High: अमेरिकी 'क्रिप्टो वीक' से पहले बिटकॉइन की चमक तेजी से बढ़ रही है। मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के भाव उछलकर $1.21 लाख के पार पहुंच गए। भारतीय करेंसी रुपये में बात करें तो पहली बार बिटकॉइन 1 करोड़ के पार पहुंचा है। कॉइनमार्केटकैप पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक फिलहाल यह 3.68% की तेजी के साथ $1,22,291.69 पर है। कारोबार के दौराम आज यह $1,22,540.92 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। सात दिनों में इसमें 12% से अधिक तेजी आई है। इस क्रिप्टो मार्केट को ट्रंप के सपोर्ट, क्रिप्टो ईटीएफ में मजबूत निवेश और कॉरपोरेट ट्रेजरी के बढ़ते आवंटन से सपोर्ट मिला है।
चांदी और गूगल से आगे निकला BitCoin
बिटकॉइन की तेजी ने इसे मार्केट कैप के हिसाब से सिल्वर और गूगल से आगे कर दिया और अब यह दुनिया का छठा सबसे बड़ा एसेट है। बिटकॉइन का मार्केट कैप $2.4 ट्रिलियन यानी $2.4 लाख करोड़ है जबकि गूगल का मार्केट कैप $2.19 ट्रिलियन है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप एसेट गोल्ड है। BuyUcoin के सीईओ शिवम ठकराल के मुताबिक आज से शुरू हो रहे 'क्रिप्टो वीक' ने बिटकॉइन में तगड़ी चाबी भरी है जिसके चलते यह नई ऊंचाई पर पहुंचा है।
Crypto Week क्या है?
अमेरिका ने 3 जुलाई को ऐलान किया था कि 14 जुलाई से शुरू होने वाला सफ्ताह क्रिप्टो वीक होगा। अमेरिका को दुनिया की क्रिप्टो कैपिटल बनाने के लक्ष्य के तहत क्लेरिटी एक्ट (CLARITY Act), जीनियस एक्ट (GENIUS Act) और एंटी-सीबीडीसी सर्विलांस एक्ट जैसे अहम बिल पर चर्चा होगी। ये बिल क्रिप्टो से जुड़ी नियामकीय भूमिकाओं को स्पष्ट करने, स्टेबलकॉइन्स को ऑथराइज करने और अमेरिका के सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) को रोकने के उद्देश्य से लाए जा रहे हैं। कॉइनस्विच मार्केट्स डेस्क के मुताबिक इससे क्रिप्टो मार्केट में इंस्टीट्यूशंस की हिस्सेदारी बढ़ सकती है।
एवा लैब्स की रीजनल हेड देविका मित्तल का कहना है कि ये बिल काफी अच्छे समय पर आ रहें हैं क्योंकि वियतनाम जैसे देश भी क्रिप्टो को अपनाना शुरू कर रहे हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियां अब तक स्पष्ट नियमों के इंतजार में इससे दूर थे, लेकिन अब क्रिप्टो वीक में पेश किए जाने वाले बिल से उन्हें क्रिप्टो में निवेश को लेकर भरोसा आ सकता है। हालांकि इन बिल्स (विधेयकों) का उद्देश्य क्रिप्टो मार्केट में बड़े निवेशकों को आकर्षित करने का ही नहीं, बल्कि आम निवेशकों को धोखाधड़ी और गलत तरीकों से बचाने का भी है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि क्रिप्टो मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
भारतीय नौसेना का नया युद्धपोत, आईएनएस अर्णाला क्यों है ख़ास?- बीबीसी की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट - BBC News हिंदी
X, @jugalrp
9-11 minutes
नौसेना के नए युद्धपोत, आईएनएस 'अर्णाला' में क्या है ख़ास?
इमेज स्रोत, Indian Navy
इमेज कैप्शन, इस युद्धपोत को हाल ही में विशाखापट्टनम में आयोजित एक समारोह में नौसेना ने अपने बेड़े में शामिल किया है
Author, जुगल पुरोहित
पदनाम, बीबीसी संवाददाता, विशाखापट्टनम से
इंडियन नेवी शिप (आईएनएस) अर्णाला, भारत का नया अत्याधुनिक स्वदेशी युद्धपोत है. पनडुब्बी मारक क्षमताओं से लैस इस युद्धपोत ने भारतीय नौसेना में एक अहम कड़ी जोड़ी है.
बीबीसी हिंदी को इस जहाज़ से ख़ास रिपोर्ट करने की इजाज़त मिली. हालाँकि, सुरक्षा कारणों से जहाज़ के कुछ हिस्सों में जाने की इजाज़त नहीं थी. हमने समझने की कोशिश की है कि समुद्री सुरक्षा के मामले में यह स्वदेशी युद्धपोत क्यों महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने जा रहा है?
आँकड़े बताते हैं कि भारत की 95 फ़ीसदी के आसपास अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक आवाजाही समुद्री मार्गों से होती है.
इन रास्तों में अरब सागर, बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर के समुद्री क्षेत्र शामिल हैं. यही नहीं, इन इलाक़ों में वैश्विक प्रतिस्पर्धा भी तेज़ हो रही है. इससे पता चलता है कि भारत की अर्थव्यवस्था किस हद तक समुद्री मार्ग पर निर्भर है.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
इमेज कैप्शन, समुद्री मार्गों की सुरक्षा भारत की अर्थव्यवस्था के लिए अहम है
सुरक्षा के लिहाज़ से देखें तो भारत के समुद्र तट की लंबाई 11 हज़ार किलोमीटर से ज़्यादा है. इस पूरे क्षेत्र में 200 से ज़्यादा बंदरगाह और कई तटीय शहर मौजूद हैं.
साथ ही, हिंद महासागर क्षेत्र में चीन और पाकिस्तान जैसे देशों के बढ़ते नौसैनिक प्रभाव ने भी भारत के लिए समुद्री रणनीति को और अधिक अहम बना दिया है.
इन सबको देखते हुए भारत भी अपनी पनडुब्बियों की संख्या और नौसेना की क्षमता बढ़ा रहा है. इसी रणनीतिक ज़रूरत के तहत भारतीय नौसेना ने हाल ही में आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आयोजित एक समारोह में आईएनएस अर्णाला को अपने बेड़े में शामिल किया.
आईएनएस अर्णाला की ख़ासियत क्या है?
इमेज कैप्शन, बीबीसी संवाददाता जुगल पुरोहित और शाद मिद्हत को नौसेना ने आईएनएस अर्णाला का दौरा करने और रिपोर्टिंग की इजाज़त दी
आईएनएस अर्णाला भारत का सबसे नया पनडुब्बी-रोधी (एंटी-सबमरीन) युद्धपोत है. यह युद्धपोत कई मायनों में ख़ास है. इसकी सबसे बड़ी ख़ासियत है कि यह समुद्र में कम गहराई वाले यानी तट के आसपास के इलाक़ों में भी दुश्मन की पनडुब्बियों को ढूँढ सकता है.
आईएनएस अर्णाला जैसे युद्धपोत की नौसेना को कितनी ज़रूरत है, यह इस बात से भी समझा जा सकता है कि आने वाले कुछ साल में इस तरह के पंद्रह और युद्धपोत नौसेना के बेड़े में शामिल किए जाएँगे.
रक्षा मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक़, 16 जहाज़ों के इस प्रोजेक्ट की कुल लागत बारह हज़ार करोड़ रुपए से ज़्यादा है.
इन जहाज़ों को कोलकाता के गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई शिपयार्ड) और कोच्चि के कोचीन शिपयार्ड में 'पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप' के तहत बनाया जा रहा है.
इमेज कैप्शन, इस युद्धपोत में तैनात सौ से अधिक अफ़सरों और जवानों के लिए खाने की सुविधा है
जिस दिन बीबीसी हिंदी की टीम आईएनएस अर्णाला पर पहुँची, इस पर तैनात नौसेना के अफ़सरों और जवानों के लिए यह एक सामान्य दिन था. युद्धपोत पर तरह-तरह के सामान लाए जा रहे थे. इस हलचल और शोर के बीच हम आईएनएस अर्णाला के अंदर गए.
एक युद्धपोत में अलग-अलग तरह के सेंसर, हथियार, इंजन और संपर्क के साधन वग़ैरह होते हैं. इसलिए इसके अंदर चलने-फिरने के लिए ज़्यादा जगह नहीं होती है. हमने आईएनएस अर्णाला में भी यही देखा.
अर्णाला के अंदर छह मंज़िलें हैं और सीढ़ियों की मदद से लोग ऊपर-नीचे जाते हैं.
क्या कहते हैं आईएनएस अर्णाला के कमांडिंग ऑफ़िसर?
इमेज कैप्शन, कमांडर अंकित ग्रोवर आईएनएस अर्णाला के कमांडिंग ऑफ़िसर हैं
दुश्मन की पनडुब्बियों का पता लगाने के लिए इस युद्धपोत में कई तरह के 'सोनार सिस्टम' लगे हैं. 'सोनार' का मतलब है, साउंड नेविगेशन एंड रेंजिंग.
यह एक ख़ास तकनीक है. इसके ज़रिए ध्वनि की तरंगों की मदद से पानी के अंदर मौजूद पनडुब्बियों का पता लगाया जा सकता है. यह इसलिए काफ़ी अहम है क्योंकि दुश्मन की पनडुब्बी कहाँ मौजूद है, यह पता लगाने के बाद ही उस पर हमला किया जा सकता है.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सोनार सिस्टम
इस पनडुब्बी-रोधी युद्धपोत की मारक क्षमता के बारे में समझने के लिए हमने आईएनएस अर्णाला के कैप्टन या कमांडिंग ऑफ़िसर, कमांडर अंकित ग्रोवर से बात की.
उन्होंने बताया, "इसमें हमारे पास कई प्रकार के एंटी-सबमरीन हथियार हैं. इसमें स्वदेशी रॉकेट लॉन्चर हैं. ये सबमरीन पर रॉकेट से हमला करते हैं."
"इस शिप में टारपीडो ट्यूब्स हैं जहाँ से सबमरीन पर टारपीडो फ़ायर किए जाएँगे. हमारे पास 'एंटी-टारपीडो डिकॉय सिस्टम' भी हैं. अगर इस युद्धपोत पर दुश्मन की पनडुब्बी ने टारपीडो फ़ायर किया तो उससे बचने में यह सिस्टम हमारे काम आएगा."
इमेज कैप्शन, आईएनएस अर्णाला का स्वदेशी रॉकेट लॉन्चर
अर्णाला में और क्या-क्या है?
यह युद्धपोत 77 मीटर लंबा यानी लगभग एक 26 मंज़िला इमारत की ऊँचाई के बराबर है.
नौसेना के मुताबिक़, इसमें 30 मिलीमीटर की सर्फ़ेस गन है. यह सतह और हवा से होने वाले हमलों के ख़िलाफ़ जवाबी कार्रवाई करने में सक्षम है.
आख़िर में, इसमें सुरंग बिछाने की क्षमता भी है. इससे दुश्मन की पनडुब्बी पर वार किया जा सकता है.
इमेज कैप्शन, नेवल सर्फे़स गन
आईएनएस अर्णाला की एक और ख़ासियत है- उसका इंजन.
नौसेना के मुताबिक़, डीजल इंजन और वॉटरजेट तकनीक से चलने वाला यह सबसे बड़ा युद्धपोत है.
बीबीसी की टीम ने इसके इंजन रूम को क़रीब से देखा. यहाँ हमारी मुलाक़ात मुलायम सिंह से हुई. वह आईएनएस अर्णाला के क्रू का हिस्सा हैं और इंजन रूम का काम देखते हैं.
इमेज स्रोत, Indian Navy
इमेज कैप्शन, यह युद्धपोत डीजल इंजन और वॉटरजेट तकनीक से चलता है
उनके मुताबिक़, "इस इंजन के तीन फ़ायदे हैं. सबसे पहले तो ऐसे इंजन से इस युद्धपोत को तेज़ गति मिलती है. यह इंजन युद्धपोत की दिशा आसानी से बदलने में भी मदद करता है और तीसरी बात, इससे आवाज़ कम होती है."
"मतलब, अगर दुश्मन की कोई पनडुब्बी आसपास हो तो वह आईएनएस अर्णाला के शांत इंजन की वजह से इसे आसानी से नहीं पकड़ पाएगी. इसके उलट यह युद्धपोत दुश्मन की पनडुब्बी पर पहले वार कर सकता है."
इमेज कैप्शन, मुलायम सिंह आईएनएस अर्णाला के क्रू का हिस्सा हैं
इस युद्धपोत पर 100 से अधिक अफ़सर और जवान तैनात हैं.
बीबीसी हिंदी ने देखा कि इनके लिए युद्धपोत पर रहने, खाने-पीने और मनोरंजन की सुविधाएँ कैसी हैं.
कोमोडोर रजनीश शर्मा नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी हैं. वह नौसेना के आंध्र प्रदेश रीज़न के प्रभारी हैं.
विशाखापट्टनम में बीबीसी की टीम से मुलाक़ात के दौरान उन्होंने बताया, "आगे चल कर इन 16 जहाज़ों में से पश्चिमी तट पर आठ और पूर्वी तट पर आठ जहाज़ तैनात किए जाएँगे."
"दरअसल ये जहाज़ हमें पानी के भीतर बेहतर तरीक़े से निगरानी करने और दुश्मन की पनडुब्बियों का पता लगाने में ज़बरदस्त क्षमता देते हैं. यह एक ऐसी क्षमता है जो तटीय इलाक़ों में हमारे पास आसानी से मौजूद नहीं थी."
'अर्णाला' नाम के पीछे की कहानी क्या है?
इमेज स्रोत, Indian Navy
इमेज कैप्शन, आईएनएस अर्णाला जैसे पंद्रह और युद्धपोत नौसेना में 2029 तक शामिल किए जाएँगे
हालाँकि, हमने अर्णाला युद्धपोत को विशाखापट्टनम में देखा लेकिन उसके तार देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के वसई इलाक़े से भी जुड़े हैं. वसई के पास के तट पर एक क़िला है. इसका नाम अर्णाला है.
नौसेना के मुताबिक़, यह क़िला मराठा साम्राज्य के दौरान साल 1737 में दुश्मन के हमले रोकने के लिए बनाया गया था.
दरअसल, नौसेना में पहले भी अर्णाला नाम का युद्धपोत था लेकिन इसे कई साल पहले डीकमीशन कर दिया गया था.
चीन और पाकिस्तान की नौसेना क्षमता कितनी है?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक़, चीनी नौसेना दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना है
पिछले साल अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने अपनी एक रिपोर्ट में चीन की नौसेना को दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना बताया था. उस रिपोर्ट के मुताबिक़, चीन के पास 370 से अधिक युद्धपोत और पनडुब्बियाँ हैं.
उसी रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि पाकिस्तान की नौसेना की ताक़त बढ़ाने में चीन की बड़ी भूमिका है.
साल 2015 में पाकिस्तान ने चीन से आठ पनडुब्बी ख़रीदने का सौदा किया था. इनकी कुल क़ीमत तीन अरब अमेरिकी डॉलर से ज़्यादा की बताई जाती है.
इमेज स्रोत, Indian Navy
इमेज कैप्शन, भारत 12 हज़ार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के तहत आईएनएस अर्णाला जैसे जहाज़ों को बना रहा हैं
दिसंबर 2024 में भारतीय नौसेना अध्यक्ष एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने भी पाकिस्तान की नौसेना की क्षमताओं पर हैरानी जताई थी.
रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इस सूरत में भारत के लिए आईएनएस अर्णाला जैसे युद्धपोत एक बेहद ज़रूरी भूमिका निभाएँगे.
क्या कहते हैं जानकार
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, जानकार बताते हैं कि पनडुब्बियों का ख़तरा भारत जैसे देशों के सामने बना रहेगा और आने वाले समय में यह बढ़ भी सकता है (सांकेतिक तस्वीर)
बीबीसी हिंदी ने नौसेना में हेलीकॉप्टर पायलट रह चुके और पनडुब्बी-रोधी रणनीति के जानकार कैप्टन (रिटायर्ड) सरबजीत एस. परमार से बात की.
उन्होंने बताया, "साल 1971 के युद्ध में पाकिस्तान की ग़ाज़ी पनडुब्बी विशाखापट्टनम बंदरगाह के ठीक बाहर पाई गई थी. यह दिखाता है कि अतीत में और शायद भविष्य के संघर्षों में भी बंदरगाहों और जहाज़ों को दुश्मन की पनडुब्बियाँ निशाना बना सकती हैं."
उनके मुताबिक़ पनडुब्बियों के ख़िलाफ़ जंग, सबसे जटिल युद्ध में से एक है.
वह कहते हैं, ''आपके तट के पास दुश्मन की पनडुब्बी की मौजूदगी का मतलब है कि बेड़े को आगे बढ़ने से पहले उसे उस ख़तरे से निपटना होगा. यह बेड़े की गतिविधियों को प्रभावित करेगा. दुश्मन पर हमला करने के लिए उस बेड़े को बाहर जाने में मुश्किलें पैदा होंगी. यहाँ तक कि बंदरगाहों और मालवाहक जहाज़ों की आवाजाही पर भी असर पड़ेगा.''
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पिछले साल अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि पाकिस्तान की नौसेना की ताक़त बढ़ाने में चीन की बड़ी भूमिका है (सांकेतिक तस्वीर)
कैप्टन (रिटायर्ड) सरबजीत कहते हैं, ''लेकिन जब आपके पास एक समर्पित पनडुब्बी-रोधी युद्धपोत है, जैसे कि अर्णाला.. तो इसका मतलब है कि बड़े जहाज़ों को रोके बिना यह जहाज़ दुश्मन की पनडुब्बियों को ढूंढकर नष्ट कर सकता है.''
उनके मुताबिक़, ''यह बेड़े, ख़ास तौर से बड़े जहाज़ों को उनके मिशन के लिए आज़ाद करेगा. इसकी मौजूदगी बंदरगाहों को भी चालू रखेगी. हालाँकि, नौसेना ने ऐसे 16 जहाज़ों का ऑर्डर दिया है. यह नौसेना के एक साथ दिए गए बड़े ऑर्डरों में से एक है. नौसेना को इस तरह के जहाज़ों का उत्पादन जारी रखने चाहिए. साथ ही, हर समय इनकी मौजूदगी सुनिश्चित करनी चाहिए.''
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
શુભાંશુ શુક્લા પૃથ્વી પર પાછા ફરવા માટે કયા રોકેટનો ઉપયોગ કરશે, તેની ગતિ કેટલી હશે, તે કેવી રીતે ઉતરશે? બધું જાણો
એબીપી ન્યૂઝ ડેસ્ક
૪-૪ મિનિટ
શુભાંશુ શુક્લા પૃથ્વી પર પાછા ફરવા માટે કયા રોકેટનો ઉપયોગ કરશે, તેની ગતિ કેટલી હશે, તે કેવી રીતે ઉતરશે? બધું જાણો
શુભાંશુ શુક્લા અવકાશ મિશન: ભારતીય વૈજ્ઞાનિક શુભાંશુ શુક્લા 15 જુલાઈએ એક્સિયમ-4 મિશન હેઠળ ISS થી પૃથ્વી પર પાછા ફરશે. અનડોકિંગ પછી ક્રૂ ડ્રેગન અવકાશયાન પૃથ્વી તરફ આગળ વધશે.
ભારતીય અવકાશયાત્રી શુભાંશુ શુક્લા ISS Axiom4 લેન્ડિંગથી પરત ફર્યા NASA ડ્રેગન કેપ્સ્યુલ લેન્ડિંગ મિશન શુભાંશુ શુક્લા પૃથ્વી પર પાછા ફરવા માટે કયા રોકેટનો ઉપયોગ કરશે, તેમની ગતિ કેટલી હશે, તેઓ કેવી રીતે લેન્ડ કરશે? બધું જાણો
શુભાંશુ શુક્લા 15 જુલાઈએ ISS થી પૃથ્વી પર પાછા ફરશે
ભારતીય વૈજ્ઞાનિક શુભાંશુ શુક્લા ટૂંક સમયમાં અવકાશથી પૃથ્વી પર પાછા ફરવાના છે. એક્સિયમ-4 મિશન હેઠળ આંતરરાષ્ટ્રીય અવકાશ મથક (ISS) ગયેલ શુભાંશુ 15 જુલાઈના રોજ બપોરે લગભગ 3 વાગ્યે પૃથ્વી પર ઉતરાણ કરી શકે છે. કેન્દ્રીય મંત્રી ડૉ. જિતેન્દ્ર સિંહે જણાવ્યું હતું કે ક્રૂ ડ્રેગન અવકાશયાનની અનડોકિંગ પ્રક્રિયા 14 જુલાઈના રોજ સાંજે 4:30 વાગ્યે શરૂ થશે. હવે પ્રશ્ન એ ઊભો થાય છે કે અવકાશથી પૃથ્વી પર પાછા ફરવાની આ રોમાંચક સફર કેવી રીતે પૂર્ણ થશે? અમને જણાવો.
૧. અનડોકિંગ: અવકાશયાન અવકાશ મથકથી અલગ થઈ જશે
ક્રૂ ડ્રેગન અવકાશયાન ધીમે ધીમે ISS થી અલગ થશે. આ પ્રક્રિયાને અનડોકિંગ કહેવામાં આવે છે. તે સંપૂર્ણપણે સ્વચાલિત છે, પરંતુ અવકાશયાત્રીઓ તેનું કાળજીપૂર્વક નિરીક્ષણ કરે છે.
2. પૃથ્વી પર પાછા ફરવાની તૈયારી
અનડોક કર્યા પછી અવકાશયાન પૃથ્વી તરફ આગળ વધશે. પછી રોકેટને રેટ્રોગ્રેડ બર્ન દ્વારા છોડવામાં આવશે જેથી અવકાશયાન પૃથ્વીના ગુરુત્વાકર્ષણ ક્ષેત્રમાં પ્રવેશી શકે.
૩. વાતાવરણમાં પ્રવેશ અને જબરદસ્ત ઘર્ષણ
અવકાશયાન પૃથ્વીના વાતાવરણમાં પ્રવેશતાની સાથે જ તેને ભારે ગરમી અને ઘર્ષણનો સામનો કરવો પડશે. આ સમયે, વાહનની ગતિ લગભગ 28,000 કિમી/કલાક હશે, જે લેન્ડિંગ દરમિયાન ધીમે ધીમે ઘટશે.
૪. પેરાશૂટ સાથે સુરક્ષિત ઉતરાણ
વાતાવરણમાં પ્રવેશ્યા પછી, પહેલા નાના અને પછી મોટા પેરાશૂટ ખુલશે, જે અવકાશયાનની ગતિમાં નોંધપાત્ર ઘટાડો કરશે. આ પ્રક્રિયા વાહનના સુરક્ષિત સ્પ્લેશડાઉન લેન્ડિંગની ખાતરી આપે છે.
નાસાના જણાવ્યા અનુસાર, જો હવામાન અનુકૂળ રહેશે, તો શુભાંશુ શુક્લા અને તેમની ટીમ કેલિફોર્નિયા કિનારા નજીક સમુદ્રમાં ઉતરશે. નાસા આ લેન્ડિંગનું જીવંત પ્રસારણ પણ કરશે.
૫. ઉપાડનો સમય અને પુનઃપ્રાપ્તિ
અનડોકિંગથી સ્પ્લેશડાઉન સુધીની પ્રક્રિયામાં કુલ ૧૨ થી ૧૬ કલાક લાગી શકે છે. ક્રૂ ડ્રેગન સામાન્ય રીતે એટલાન્ટિક મહાસાગર અથવા મેક્સિકોના અખાતમાં ઉતરાણ કરે છે. સ્પેસએક્સની રિકવરી ટીમ તાત્કાલિક પહોંચે છે, અવકાશયાનને જહાજ પર ઉપાડે છે અને મુસાફરોને સુરક્ષિત રીતે બહાર કાઢે છે.
6. શુભાંશુ શુક્લા શું લાવી રહ્યા છે?
ડ્રેગન અવકાશયાનમાં લગભગ 263 કિલો વૈજ્ઞાનિક ઉપકરણો અને ડેટા લાવવામાં આવી રહ્યા છે. આમાં નાસા હાર્ડવેર અને 60 થી વધુ અવકાશ પ્રયોગો સંબંધિત ડેટા શામેલ છે.
શુભાંશુ શુક્લા અવકાશથી પાછા ફરી રહ્યા છે, પણ તેઓ પોતાની સાથે કયો ખજાનો લઈને આવી રહ્યા છે? અવકાશની આ યાત્રા સદીઓ સુધી યાદ રહેશે
રાકેશ રંજન કુમાર
૭-૮ મિનિટ
શુભાંશુ શુક્લા અવકાશથી પાછા ફરી રહ્યા છે, પણ તેઓ પોતાની સાથે કયો ખજાનો લઈને આવી રહ્યા છે? અવકાશની આ યાત્રા સદીઓ સુધી યાદ રહેશે
છેલ્લે અપડેટ: ૧૪ જુલાઈ, ૨૦૨૫, ૦૪:૪૬ IST
શુભાંશુ શુક્લા એક્સિઓમ 4 મિશન: શુભાંશુ શુક્લાની અવકાશ યાત્રા માટે ઇસરોએ લગભગ 550 કરોડ રૂપિયા ચૂકવ્યા છે. આ એક એવો અનુભવ છે કે અવકાશ એજન્સી તેના માનવ અવકાશ ઉડાન કાર્યક્રમ 'ગગનયાન' ને આગળ ધપાવશે...વધુ વાંચો
શુભાંશુ શુક્લા ISS થી પાછા ફરી રહ્યા છે, પણ તેઓ અવકાશથી કયો ખજાનો પોતાની સાથે લાવી રહ્યા છે?
શુભાંશુ શુક્લા 15 જુલાઈએ તેમના સાથી અવકાશયાત્રીઓ સાથે પૃથ્વી પર પાછા ફરશે. (નાસા)
હાઇલાઇટ્સ
શુભાંશુ શુક્લા 15 જુલાઈના રોજ બપોરે 3:00 વાગ્યે પૃથ્વી પર પાછા ફરશે.
શુભાંશુ શુક્લા અને તેમના સાથીઓએ અવકાશમાં વિવિધ પ્રકારના સંશોધન કર્યા.
નવી દિલ્હી. આંતરરાષ્ટ્રીય અવકાશ મથક (ISS) પર 18 દિવસના તીવ્ર વૈજ્ઞાનિક પ્રયોગો પછી, શુભાંશુ શુક્લા અને 'એક્સિઓમ-4' મિશનના ત્રણ અન્ય અવકાશયાત્રીઓ માટે વિદાય અને મિજબાનીનો સમય આવી ગયો છે, જેઓ 14 જુલાઈએ પૃથ્વી પર પાછા ફરવાની યાત્રા શરૂ કરવાના છે. શુભાંશુ શુક્લા સહિત દરેક વ્યક્તિ પૃથ્વી પર પાછા ફરે છે…. તે ૧૫ જુલાઈના રોજ ભારતીય સમય મુજબ બપોરે ૩:૦૦ વાગ્યે યોજાવાનું છે.
દરમિયાન, નાસાએ કહ્યું કે તેમના સંશોધન પૂર્ણ કર્યા પછી, બધા અવકાશયાત્રીઓ અવકાશમાંથી ઘણી ખાસ વસ્તુઓ લાવી રહ્યા છે, જે કોઈ ખજાનાથી ઓછી નથી. એજન્સીએ જણાવ્યું હતું કે ડ્રેગન અવકાશયાન 580 પાઉન્ડ (લગભગ 263 કિલોગ્રામ) વૈજ્ઞાનિક પુરવઠો, નાસા હાર્ડવેર અને 60 થી વધુ વિજ્ઞાન પ્રયોગોનો ડેટા વહન કરશે. આ બધા પ્રયોગો અવકાશમાં કરવામાં આવ્યા છે, જે આવનારા સમયમાં અવકાશ વિજ્ઞાનની દુનિયામાં ચોક્કસપણે ખૂબ ફાયદાકારક રહેશે.
એક્સિઓમ-૪ (એક્સ-૪) ક્રૂએ તેમના વિવિધ સંશોધન મિશન પૂર્ણ કરી લીધા છે અને અવકાશયાત્રીઓ સોમવારે સ્થાનિક સમય મુજબ સવારે ૭:૦૫ વાગ્યે (ભારતીય સમય મુજબ સાંજે ૪:૩૫ વાગ્યે) ISS પરથી પૃથ્વી માટે ઉડાન ભરવાની તૈયારી કરી રહ્યા છે. ક્રૂમાં કમાન્ડર પેગી વ્હિટસન, પાઇલટ શુભાંશુ 'શુક્સ' શુક્લા અને મિશન નિષ્ણાતો સ્લેવોજ 'સુવે' ઉઝનાન્સ્કી-વિસ્નીવસ્કી અને ટિબોર કાપુનો સમાવેશ થાય છે.
શુક્લા પોતાની સાથે કેરીનો રસ અને ગાજરનો હલવો લઈ ગયા હતા. શુક્લા માટે આ એક ઐતિહાસિક યાત્રા રહી છે, જે ૧૯૮૪માં તત્કાલીન સોવિયેત રશિયાના 'સલ્યુટ-૭' સ્પેસ સ્ટેશન મિશનના ભાગ રૂપે રાકેશ શર્માની અવકાશ ઉડાન પછી ISS ની મુલાકાત લેનારા પ્રથમ ભારતીય અને અવકાશમાં મુસાફરી કરનારા બીજા ભારતીય બન્યા છે.
એક્સિઓમ-4 મિશન 25 જૂને ફ્લોરિડાના કેનેડી સ્પેસ સેન્ટરથી લોન્ચ કરવામાં આવ્યું હતું. ડ્રેગન અવકાશયાન 28 કલાકની મુસાફરી પછી 26 જૂને આંતરરાષ્ટ્રીય અવકાશ મથક પર પહોંચ્યું, જેમાં શુક્લા અને ત્રણ અન્ય અવકાશયાત્રીઓ - કમાન્ડર પેગી વ્હિટસન, મિશન નિષ્ણાતો સ્લેવોજ ઉજ્નાન્સ્કી-વિસ્નીવસ્કી અને ટિબોર કાપુ પોલેન્ડ અને હંગેરીના હતા.
સવારે હરિયાણા પર ઘેરા વાદળો છવાયેલા, આ જિલ્લાઓમાં વરસાદ પડશે, વધુ જાણો
બધું જુઓ
લેખક વિશે
લેખકત્વ
રાકેશ રંજન કુમાર
રાકેશ રંજન કુમારને ડિજિટલ પત્રકારત્વમાં 10 વર્ષથી વધુનો અનુભવ છે. ન્યૂઝ18માં જોડાતા પહેલા, તેણે લાઈવ હિન્દુસ્તાન, દૈનિક જાગરણ, ઝી ન્યૂઝ, જનસત્તા અને દૈનિક ભાસ્કરમાં કામ કર્યું છે. હાલમાં તે...વધુ વાંચો
રાકેશ રંજન કુમારને ડિજિટલ પત્રકારત્વમાં 10 વર્ષથી વધુનો અનુભવ છે. ન્યૂઝ18માં જોડાતા પહેલા, તેણે લાઈવ હિન્દુસ્તાન, દૈનિક જાગરણ, ઝી ન્યૂઝ, જનસત્તા અને દૈનિક ભાસ્કરમાં કામ કર્યું છે. હાલમાં તે...
વધુ વાંચો
સ્થાન:
નવી દિલ્હી, દિલ્હી
ગૃહસ્થાન
શુભાંશુ શુક્લા ISS થી પાછા ફરી રહ્યા છે, પણ તેઓ અવકાશથી કયો ખજાનો પોતાની સાથે લાવી રહ્યા છે?
આગામી લેખ
જયશંકર ચીન મુલાકાત: જયશંકર બેઇજિંગ પહોંચે તે પહેલાં ચીને પોતાનો અસલી રંગ બતાવ્યો, શું તે સંબંધોમાં અવરોધ ઊભો કરશે?
છેલ્લે અપડેટ: ૧૪ જુલાઈ, ૨૦૨૫, ૦૪:૩૧ IST
જયશંકરની બેઇજિંગ મુલાકાત પહેલા, ચીને એક નિવેદન બહાર પાડ્યું જે ફરીથી સંબંધોને બગાડી શકે છે. આ પહેલી વાર નથી જ્યારે ચીને છેલ્લી ઘડીએ સંબંધો બગાડવાનો પ્રયાસ કર્યો હોય. આવું પહેલા પણ બન્યું છે.
જયશંકર બેઇજિંગ પહોંચે તે પહેલાં ચીને પોતાનો અસલી રંગ બતાવ્યો, શું સંબંધો દાવ પર છે?
સિંગાપોરની મુલાકાત લીધા બાદ જયશંકર ચીન જવા રવાના થયા.
હાઇલાઇટ્સ
વિદેશ મંત્રી એસ જયશંકર સિંગાપોર પ્રવાસ પૂર્ણ કર્યા પછી બેઇજિંગ જઈ રહ્યા છે.
તેઓ ચીનમાં SCO વિદેશ મંત્રીઓની બેઠકમાં ભાગ લેવા જઈ રહ્યા છે.
તે પહેલાં ચીની દૂતાવાસે કડવું નિવેદન આપ્યું છે.
વિદેશ મંત્રી એસ. જયશંકરે તેમની સિંગાપોર મુલાકાત પૂર્ણ કરી અને બેઇજિંગ જવા રવાના થયા. તેના થોડા કલાકો પહેલા, ચીને સંબંધોમાં ખટાશ લાવવાનો પ્રયાસ કર્યો હતો. ભારતમાં ચીની દૂતાવાસે દલાઈ લામાના પુનર્જન્મ અને તિબેટ મુદ્દા પર એક તીક્ષ્ણ નિવેદન બહાર પાડ્યું, જે સ્પષ્ટપણે ભારતની વિચારસરણીની વિરુદ્ધ છે. સૌથી મોટો પ્રશ્ન સમયનો છે. જયશંકર ઘણા વર્ષો પછી ચીન આવી રહ્યા છે ત્યારે ચીને આટલું તીખું નિવેદન કેમ આપ્યું? ઉપયોગમાં લેવાતા શબ્દો ભારત-ચીન સંબંધોમાં નવા તણાવ તરફ દોરી શકે છે.
,
આ પહેલી વાર નથી જ્યારે ચીને ભારત સાથે રાજદ્વારી વાતચીત દરમિયાન વિવાદના બીજ વાવ્યા હોય. ડોકલામ હોય, ગલવાન હોય કે હવે તિબેટ હોય, જ્યારે પણ સંબંધોમાં થોડો સુધારો થયો, ત્યારે બેઇજિંગે એક યા બીજા સંવેદનશીલ મુદ્દાને ઉઠાવીને અવરોધો ઉભા કર્યા. 2017 માં ડોકલામ વિવાદ દરમિયાન, જ્યારે બંને દેશો રાજદ્વારી ઉકેલ તરફ આગળ વધી રહ્યા હતા, ત્યારે ચીને સરહદ પર રસ્તાના બાંધકામને વેગ આપીને તણાવ વધાર્યો. 2020 માં ગાલવાન ખીણમાં થયેલી લોહિયાળ અથડામણ પહેલા પણ લશ્કરી સ્તરે વાતચીત ચાલી રહી હતી, પરંતુ તે જ સમયે ચીન
तीस मार खां हैकर भी नहीं कर पाएगा अकाउंट में सेंध! घोट कर पी जाएं पासवर्ड से जुड़ी ये 5 बातें
Password Tips: साइबर क्राइम के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अपने अकाउंट को सिक्योर रखना बेहद जरूरी है. अकाउंट सिक्योर करने के लिए ये बेहद जरूरी हो जाता है कि पासवर्ड मजबूत हो, जिससे कोई भी हैकर अकाउंट को हैक नहीं कर सके.
यूजर्स को पासवर्ड को लेकर कई सुझाव राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल ने दिए हैं. इसमें पासवर्ड बनाने से लेकर उसके इस्तेमाल को लेकर ये एडवाइजरी शामिल है. साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के मुताबिक रोज 6,000 से ज्यादा लोग भारत में ठगी के शिकार होते हैं. जाने या अनजाने में यूजर की गलती ज्यादातर ऐसे मामलों में होती है.
नंबर 1: राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल की माने तो कोई भी पासवर्ड बनाते समय इसमें अल्फा-न्यूमैरिक और स्पेशल कैरेक्टर का कम्बिनेशन का इस्तेमाल जरूर करें. इसके अलावा पासवर्ड में अपर और लोअर केस लेटर्स का भी यूज करना ना भूलें.
नंबर 2: पासवर्ड को सुरक्षित रखने के लिए सिर्फ 8 डिजिट का इस्तेमाल करने के बजाए ज्यादा डिजिट्स का यूज करें. जिससे AI के जरिए भी पासवर्ड को क्रैक करना मुश्किल हो.
नंबर 3: सोशल मीडिया और बैंक अकाउंट्स के पासवर्ड एक जैसे ना हों इस बात बात का ध्यान रखें.
नंबर 4: OTP या वन टाइम पासवर्ड, पिन (पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर) और क्रेडिट या डेबिट कार्ड के CVV नंबर को किसी के साथ शेयर करने से बचें.
नंबर 5: इसके अलावा समय-समय पर पासवर्ड को चेंज करते रहें.