Saturday, October 11, 2025

Saturday, September 27, 2025

🍀CURRENT FEELINGS of your lover

===================================================================== हाय फ्रेंड्स, वेलकम बैक टू माय चैनल। दिस इज शैली कपूर एंड यू आर वाचिंग आई मैजिक। तो गाइस, कैसे हैं आप सब? उम्मीद करती हूं आप सब हैप्पी हैं, हेल्दी हैं, वेल्दी हैं, ब्लेस्ड हैं और पॉजिटिव हैं। तो गाइस, बिल्कुल पॉजिटिव रहिए और पॉजिटिविटी स्प्रेड करते रहिए। तो फ्रेंड्स, एक बार मैं फिर हाजिर हूं एक नई रीडिंग के साथ जिसमें आज हम एनर्जी चेक करने वाले हैं। करंट फीलिंग ऑफ योर पर्सन। यानी जिस भी इंसान को माइंड में रखकर आप इस रीडिंग तक पहुंचे हैं, उनकी करंट फीलिंग आपको लेकर क्या है? क्या कोई नेक्स्ट सेक्शन लेना चाह रहे हैं? नेक्स्ट कब तक पॉसिबल है? आउटकम क्या निकल कर आएगा? बाकी गाइस जो भी एनर्जी मुझे पिक होगी वो सब कुछ मैं इस रीडिंग के थ्रू बताने वाली हूं। चैनल मैसेज भी भरभर कर लेने वाली हूं। तो बिल्कुल पॉजिटिव हो जाइए। जब तक मैं शफलिंग कर रही हूं गाइस एनर्जी एक्सचेंज के लिए लाइक कर दीजिए और कमेंट्स बॉक्स में जाकर जो भी आपका धर्म है, जो भी आपका रिलीजन है, जिस भी ईस्ट में आप विश्वास करते हैं, सबसे पहले अपनी अरदास, अपनी अटेंडेंस महादेव के चरणों में जरूर लगाइए ताकि महादेव की ब्लेसिंग हम सबके ऊपर हमेशा रहे। गाइस ऑल साइन रीडिंग है। इस बात का ध्यान रखना है। अगर जर्डिक साइन मैच नहीं भी होते हैं तो भी टेंशन वाली बात नहीं है क्योंकि सभी जॉर्डिक साइन की रीडिंग होती है। बाकी जो हाईलाइट है वो मैं आपको बता दूंगी। मेरी सारी रीडिंग जनरल है। टाइमलेस या कलेक्टिव है। जिस पल भी जिस समय भी यह रीडिंग आपकी आंखों के सामने आएगी उस समय यह रीडिंग आपकी आंखों के साथ ओ सॉरी आपकी एनर्जी के साथ रेजोनेट होनी चाहिए। पर जितनी रीडिंग रेजोनेट होती है केवल उसी को लीजिए। बाकी को जाने दीजिए। आपको अपनी लाइफ का कोई भी मेजर डिसीजन इस रीडिंग के बेस पर नहीं बनाना है। पहले पूरी इंफॉर्मेशन गैदर कीजिए। उसके बाद ही किसी कंक्लूजन पर पहुंचिए। क्योंकि गाइस कलेक्टिव रीडिंग है। हर रीडिंग हर किसी के लिए नहीं होती। लेकिन मोस्ट ऑफ द टाइम आप सबसे रेजोनेट हो जाती है। तो ओपन माइंड से रीडिंग को देखना है। बाकी आप सब बहुत ज्यादा समझदार हैं मेरी तरह। गाइस आज मैं भी थोड़ा टेंशन में हूं। मैं भी आज फब्लिंग कर रही हूं। कहीं ना कहीं कहते हैं ना जब इंसान टेंशन में होता है तो बोलता कुछ और है क्योंकि दिमाग में मेरे भी और कुछ चल रहा है। देखिए बहुत सारी टेंशन है। आपको पता है इतने दिन तो मैं अपनी वो विज़डम टूथ की वजह से परेशान रही हूं। एक मुझे घर नहीं मिल रहा है। मैं उसके लिए भी बहुत ज्यादा कोशिश कर रही हूं। और दूसरी बात यह है गाइस कि अब मुझे अकेले ही शिफ्ट होना पड़ेगा। मम्मी पापा को मैं साथ लेकर नहीं जा सकती। अब इसकी वजह से आप मानो या ना मानो मुझे पूरी पूरी रात नींद नहीं आ रही है। मैं इतनी टेंशन में हूं। कल मैंने हेड वॉश करा। आप मानोगे इतना इतने बाल मेरे झड़े हैं। इतना गुच्छा कहीं ना कहीं मेरे हाथ में था और मैं इतनी टेंशन में हूं गाइस आपको नहीं बता सकती। देखिए काम तो करना है। काम नहीं करूंगी तो खाऊं कहां से? लेकिन यही है बहुत सारी। जैसे कहते हैं ना एक साथ बहुत सारी टेंशन आ रही है। मोबाइल मेरा खराब हो गया है। मुझे समझ नहीं आ रहा कौन सा मोबाइल लूं। हमेशा यही देखा है। यही सुना है भाई जो भी यूबर हैं या जो भी सोशल मीडिया पर काम करते हैं उनके लिए अच्छा फोन होना चाहिए। तो मैं यही सोच रही थी कोई भाई किसी से पैसे थोड़े बहुत उधार लेकर मैं अच्छा सा फोन ले लूं ताकि यार क्लेरिटी अच्छी आए। एक फोन का समझ नहीं आ रहा। ऊपर से घर मकान नहीं मिल रहा। ऊपर से मेरा हेल्थ कहीं ना कहीं दिन पर ही डाउन जा रहा है। वेट बढ़ रहा है मेरा कहीं ना कहीं। वेट गेन होता जा रहा है। लेकिन टेंशन इतनी है, सिर में दर्द है, चक्कर इतने आ रहे हैं। आज मैं जाऊंगी अपना हीमोग्लोबिन टेस्ट करवाने। लेकिन गाइस आप सबसे मैं कहना चाह रही हूं अगर आपको पता है कोई अच्छा कोई तेल, कोई यार इतने बाल मेरे झड़े हैं। मैं उनको देखकर ही कहीं ना कहीं चक्कर खा के गिर गई। मेरा ब्लड प्रेशर लो हो गया सच में। एक तो वैसे चार बाल हैं सर पे। कहीं ना कहीं दुनिया ने वैसे ही बहुत ज्यादा ट्रिगर करा है। बहुत ज्यादा बुली किया है। अब जो चार बाल बचे हैं गाइस वो भी अगर इतने इतने हेयर फॉल होता रहा। मुझे इतनी टेंशन हो रही है मैं आपको क्या बताऊं भैया अगर किसी को पता है गाइस रिक्वेस्ट करती हूं हाथ जोड़ के प्लीज मुझे जरूर कोई रेमेडी है कुछ बताइए अगर आपने कोई ट्राई किया है हेयर फॉल में कोई काम कर सकती है कोई दवाई है यहां पर कोई डॉक्टर है अगर कोई एडवाइस दे सकता है तो गाइस प्लीज जरूर दीजिएगा क्योंकि मैं बहुत सारी टेंशन में चल रही हूं यार बहुत टेंशन में समझ नहीं आ रहा यार करूं तो क्या करूं चलिए गाइस देखते हैं रीडिंग क्या है मेरा मन कर रहा था मैं आप सबसे शेयर करूं लेकिन यही है ना और किससे शेयर करूं मम्मी पापा से मैं शेयर नहीं करती गाइस उनसे मुझे यह रहता है वो ऑलरेडी टेंशन लेंगे कहीं ना कहीं तो मैं उनसे शेयर नहीं करती मैं आप सब से शेयर करती हूं आप मेरी फैमिली है कहीं ना कहीं मेरा मन हल्का होता है आपसे बात करके जैसे आप अपनी बात मुझसे शेयर करते हैं मैंने भी शेयर की है तो भाई अगर कुछ पता है किसी को कोई नुस्खा पता है कोई दवाई पता है कोई रेमेडी कुछ भी पता है गाइस प्लीज जरूर बताइएगा क्योंकि मुझे हेयर फॉल से तो बहुत ज्यादा टेंशन आ रही है यार इतने बाल यार मतलब समझ सकते हो आप ये ओह माय गॉड भगवान किसी के साथ ना हो यार चलिए चलिए देखते हैं गाइस चाचा चनेरा की एनर्जी कैसी है? क्या मटकी बूबू को कहना चाहेंगे? देखिए आज पूरी एनर्जी शायद मैं रीडिंग में नहीं दे पाऊं क्योंकि माइंड में मेरे बहुत सारी बात चल रही हैं। गाइस जब इंसान के माइंड में बहुत सारी बात चलती है ना तो इंट्यूशन ठीक तरह से काम नहीं करती तो आज अगर 19-21 हो जाए मेरी आवाज में थोड़ी बहुत आपको कमी दिखाई दे। तो गाइस पहले से आपको सॉरी बोल रही हूं क्योंकि देखिए मैं भी इंसान हूं आपकी तरह। मेरी भी छोटी सी लाइफ है। कहीं ना कहीं लाइफ में बहुत सारी टेंशन चल रही है। ठीक है? चलिए देखते हैं गाइस क्या कहना चाह रहे हैं चाचा चनेरा। प्लीज महादेव गाइड मी। जो भी मेरे व्यूअर्स इस रीडिंग को देख रहे हैं उनके माइंड में जो भी पसंद है यानी कि वर्ल्ड फेमस चाचा चनेरा आज मेरी मटकी बूबू के लिए क्या फील कर रहे हैं? क्या एनर्जी है? प्लीज महादेव गाइड मी। क्या एनर्जी है? प्लीज महादेव। गाइड मी लास्ट शफल। हर हर महादेव। क्या एनर्जी है गाइस? सबसे पहले एनर्जी ओरेकल से देखते हैं। क्या एनर्जी आ रही है? हर हर महादेव। जय शिव शंभू। क्या पहला ही कार्ड आना चाह रहा है गाइस। चलिए ओके ब्लॉसमी एक अबंडेंस की एनर्जी है। क्या बात है भाई। तीन नंबर का कार्ड है। देखिए गुरुदेव का कार्ड है। बृहस्पति की दशा महादशा हो सकता है आप या आपके पर्सन के ऊपर चल रही है। ब्लॉसमिंग अबंडेंस तो कहीं ना कहीं यह बताता है। देखिए खुशियां एक तरीके से यह कार्ड बड़ा विज़डम का कार्ड है। इसमें मैं कहूंगी बुद्धि। ये इंसान दिमाग से काम ले रहे हैं। भाई हो सकता है इन्हें समझ आ रहा है कि आप इनका लक हैं। आप इनका फ़ॉर्च्यून हैं। आप इनकी किस्मत है। कई बार इंसान को बड़ी देर से समझ आती है चीजें। हो सकता है इन्हें पहले ऐसा लगता था कि भ आपकी वजह से इनकी लाइफ में सब कुछ अच्छा रहता है। प्रॉब्लम भी कहीं ना कहीं लाइफ से दूर रहती हैं। लक भी साथ देता है। लक फ़्च्यून भी होता है। और आज हो सकता है उस चीज पर यह इंसान बिल्कुल जिसे कहते हैं ना स्टैंप लगा चुके हैं। हां यार यह चीज़ बड़ी पॉसिबल है। केवल सेवन वो मैंने कहा विज़डम का कार्ड है भाई। 41 नंबर गाइस आप या आपके पर्सन की उम्र हो सकती है। यानी कोई 40 प्लस भी है आप आपके पर्सन। उसके बाद पांच नंबर पांच नंबर का कार्ड मरकरी का है। बड़े दिमाग से सेवन चक्रा क्राउन चक्रा गाइस दिमाग और यहां भी दिमाग विज़डम का ही कार्ड है। पांच नंबर बुध और यहां पर गुरुदेव। भाई क्या बात है। यह इंसान बड़े दिमाग से चल रहे हैं। मैं आपको यह बताऊं। यहां पर मुझे दूर-दूर तक प्यार नहीं दिखाई दे रहा। अभी तक की एनर्जी में। मैं यह कह सकती हूं यह इंसान दिमाग से चलना चाह रहे हो। जो जो दिमाग से इंसान चलता है ना वो कुछ ज्यादा ही चलता है। तो भाई किसी के लिए तो यह आ रहा है कि ये इंसान जिसे कहते हैं ना दिमाग से चल रहे हैं। क्राउन चक्रा इस इंसान का एक्टिवेट हो रहा है। बहुत ज्यादा मैं कहूंगी इंट्यूशन भी आ रही है आप दोनों के रिश्ते को लेकर। आप दोनों के रिश्ते कीेंस को लेकर जिस वजह से यह इंसान कहीं ना कहीं कोई डिसीजन लेके बैठे हैं कि यार आपके साथ ही अबंडेंस है। अबंडेंस पता है क्या? यह है रिकंसिलेशन। रीयनियन की एनर्जी। यह है कमिटमेंट की एनर्जी। क्योंकि ब्लॉसमिक अबंडेंस तो वो है कि भाई वो इंसान जिसके साथ जिंदगी की सारी खुशियां है जो जीने की वजह है कहीं ना कहीं तो बड़ा दिमाग का प्रयोग किया जा रहा है यहां पर किसी के लिए 41 42 43 44 यानी कि 42 43 या 44 ये तीन मैंने बताए हैं आप या आपके पर्सन की ऐज हो सकती है यहां पर ठीक है यहां पर आपको एक चिड़िया दिखाई दे रही है स्पेरो बैठा हुआ है कहीं ना कहीं ध्यान से देखिएगा दिखाई दे रहा है चिड़िया नहीं कम्युनिकेशन इस इंसान का कम्युनिकेशन आपको बहुत जल्दी आ सकता है और कुछ यह इंसान आपको बता सकते हैं या तो कुछ बता सकते हैं इस इंसान ने कुछ अचीव करा है गाइस जो बहुत लंबे समय से अगर वेटिंग एनर्जी में थे या तो कुछ अचीव करा है कोई मॉनिटरी गेन मिला है कुछ ना कुछ मिला है भाई कोई लॉटरी लग गई इस इंसान की अनएक्सेक्टेड मनी मिल गई कोई इनहेरिटेंस प्रॉपर्टी मिली है कुछ ना कुछ मिला है यह इंसान इस बारे में आपसे बात करना चाह रहे हैं आपको बताना चाह रहे हैं क्लेरिफाई कर लेते हैं भाई किसी के लिए यह एनर्जी आ रही है क्योंकि यहां तीन नंबर का कार्ड है और अगर आप हो सकता है कंसीविंग के बारे में सोच रहे हैं प्रेगनेंसी किसी के बारे में सोच रहे हैं तो बहुत ज्यादा मुझे अच्छे चांसेस दिखाई दे रहे हैं गाइस। यानी आने वाले 3 हफ्ते से लेकर 3 महीने तक का समय आपके लिए बहुत अच्छा है। पॉजिटिविटी के साथ आप कुछ ना कुछ अगर कोई ट्रीटमेंट वगैरह ले रहे हैं तो उसमें आपको जिसे कहूंगी सक्सेस मिल सकती है। तो प्रेगनेंसी कंसीविंग या फिर ऑलरेडी आप प्रेग्नेंट हैं। तो भाई बहुत अच्छा समय मुझे दिखाई दे रहा है। सपने आ रहे हैं इस इंसान को। आपके आपको इस इंसान के सपने आ रहे हैं। भाई सपने विज़न कहीं ना कहीं कुछ ऐसे आ रहे हैं। कुछ अच्छे-अच्छे से किसी को सपने आ रहे हैं। यह भी एनर्जी मुझे पिक हो रही है। प्लीज महादेव गाइड मी। ब्लॉसमिक अबंडेंस की एनर्जी को क्लेरिफाई कीजिए। यह तो ऐसा जैसे लग रहा है जैसे किसी के सेलोन का नाम है। भाई किसी का सेलोन हो सकता है। आप या आपके पर्सन का कोई सैलॉन है। कहीं सेलोन पार्लर वगैरह ब्लॉसमिक अबंडेंस ऐसे नाम रखे जाते हैं ना। किसी के लिए यह एनर्जी आ रही है। या इस इंसान ने कुछ अचीव करा है। कुछ अचीविंग की एनर्जी है गाइस। यहां पर ब्लसमिक अबंडेंस की एनर्जी को क्लेरिफाई कीजिए। प्लीज महादेव गाइड मी। ब्लॉसमिक अबंडेंस की एनर्जी को क्लेरिफाई कीजिए। प्लीज महादेव गाइड मी। लास्ट शफल। ब्लसमिक अबेंडेंस की एनर्जी को क्लियर जस्टिस मैंने कहा है ना कुछ ना कुछ आ रहा है और बहुत खास आ रहा है भाई कुछ आ रहा है और बहुत खास आ रहा है यहां पर देखिए जस्टिस तुला राशि आप या आपके पर्सन की हो सकती है तो मैंने कहा है ना इस इंसान को लाइफ में कुछ मिला है कहीं से या तो रिलीज हुए हैं जैसे कि मैंने बताया जिस भी चीज का यह इंसान अपनी लाइफ में वेट कर रहे थे गाइस वहां से इस इंसान को जिसे कहते हैं ना कुछ ना कुछ इस इंसान को जिसे कहते हैं कोई खुशखबरी मिली है कोई लीगल इशू के केस में फंसे पड़े थे वो केस में हो सकता है भाई इस इंसान को सक्सेस मिल गई या कोई हो सकता है कोई डिवोर्स डिवोशन कह रही हूं कोई सेपरेशन वगैरह का डिवोर्स वगैरह का केस चल रहा था वहां से इस इंसान को मुक्ति बस मिलने ही वाली है किसी के लिए थोड़ा ही समय जा रहा है गाइस थोड़ा ही समय यानी कि आने वाले नवंबर तक मैं कह सकती हूं कुछ ना कुछ यह बंदा बंदी आपको क्लेरिटी दे रहा है यानी विंटर सीजन मुझे किसी के लिए बड़ा लकी दिखाई दे रहा 11 नंबर दो नंबर फरवरी का महीना आपसे रेजोनेट हो सकता है भाई यह इंसान देखिए कोई लॉयर वगैरह जज वगैरह हो सकते हैं देखिए अगर आपका कोई केस केस वगैरह चल रहा है। मैं आपको अभी बता रही हूं। कोई लीगल इशू का केस चल रहा है या इस इंसान के ऊपर कोई प्रॉपर्टी वगैरह का आपने केस डाला हुआ है। किसी भी तरीके का केस हो सकता है। हैरेसमेंट का है। कुछ भी केस है कहीं ना कहीं उसमें आपको सक्सेस मिलने वाली है। अगर आप बहुत ज्यादा परेशान हो रहे थे ना आपको दूर-दूर तक समझ नहीं आ रहा था। बहुत ज्यादा अपसेट थे। तो किसी के लिए मैं कह सकती हूं आने वाले नवंबर तक। कोई हियरिंग वगैरह हो सकती है आपकी तो कुछ ना कुछ आपको इंडिकेशन मिल जाएगा कि भाई केस आपके फेवर में है। आपकी जीत कहीं ना कहीं तय है क्योंकि आप सही हैं। जस्टिस की एनर्जी है गाइस। जस्टिस की एनर्जी वहां आती है जहां पर इंसान सही है। ठीक है? तो भाई यह इंसान कहीं ना कहीं मैं अगर यह बताऊं कि आपके साथ न्याय करना चाह रहे हैं क्योंकि आप सही हैं गाइस। आपको न्याय चाहिए इस इंसान से। यह आपको न्याय चाहिए। वह इंसान तो बाद में करेंगे। यह न्याय आपको चाहिए। तो भाई वह न्याय आपको मिलने वाला है बहुत जल्दी में मिलने वाला है। यानी कि आपके फेवर में कोई चीज होती मुझे दिखाई दे रही है। इस इंसान ने आपको धोखा दिया। किसी भी वजह से यह इंसान चीट करके भागा या भागी उसमें मैं कह सकती हूं कहीं ना कहीं अब यह बंदा कहीं ना कहीं यह सोच जिसे कहते हैं ना कर्मा इस इंसान को अपना कर्मा मिल रहा है। जस्टिस का कार्ड है गाइस। अगर इस इंसान ने आपके साथ गलत किया कहीं ना कहीं आपके दिल को तोड़ा है। जिस भी वजह से आपको धोखा देकर बिटल करके भागा या भागी इस इंसान को इसका कर्मा मिल रहा है। भोग रहे हैं कहीं ना कहीं कर्मा क्योंकि ब्लॉसमिक अबंडेंस एक बहुत पॉजिटिव कार्ड है। बहुत पॉजिटिव कार्ड और ब्लॉसमिक अबंडेंस को क्लेरिफाई मैंने इसलिए करा है कि देखूं यहां एनर्जी क्या आ रही है? क्योंकि यहां पर जस्टिस मैंने कहा ना दिमाग से काम ले रहे हैं। दिमाग से काम क्यों ले रहे हैं? क्योंकि कुछ ना कुछ लाइफ में पंगा चल रहा है। भाई कहीं ऐसी जगह फंस गए हैं। भगवान ने इस इंसान को कहीं ऐसी जगह फंसा दिया है जहां कहीं ना कहीं अच्छा मैं कहूंगी जिसे कहते हैं ना कि कुछ ऐसे इंसान केस में फंस जाता है या कहीं ना कहीं घर में कोई बीमारी हो जाती है। तो इंसान का जो भी कहीं ना कहीं अमाउंट है ना जो भी पैसा है कहीं ना कहीं वो लगता ही रहता है। अभी बेफिजूल खर्चे यह मैं कह सकती हूं। तो इस इंसान को कर्मा मिल रहा है भाई। कर्मा कहीं ना कहीं। जिस वजह से यह इंसान दिमाग से चलना चाह रहे हैं। दिमाग क्यों? क्योंकि इन्हें लग रहा है इन्होंने आपके साथ गलत किया और आजकल उन्होंने रेड कलर गाइस वअ करा है। तो रीडिंग को थोड़ा ध्यान से सुनिएगा। किसी के लिए मुझे चीटिंग दिखाई दे रही है। भाई कोई चीटिंग हो सकती है यहां पर। जैसे कि मैंने कहा अगर कोई आपका केस वगैरह चल रहा है, आप कोई हियरिंग वगैरह पर जा रहे हैं तो किसी के लिए कुछ ऐसी एनर्जी पिक हो रही है, कुछ चीटिंग आपके सामने आ सकती है कि यार आपके साथ कुछ गलत हो रहा है। किसी के लिए मैसेज पिक हो रहा है। सबके लिए नहीं है। बाकी इस इंसान की बात करूं तो भाई यहां पर जस्टिस की एनर्जी है। बिल्कुल और जस्टिस के साथ क्या आ रहा है यहां पर? या फाइव ऑफ़ स्वर्ड्स क्या बात है भाई। पांचप नंबर की एनर्जी है। कम्युनिकेशन 1101% आ रहा है। और यह इंसान कुछ ऐसा आपको बताने वाला है या बताने वाली है जिसको आपको लगेगा यार चलो देर सही जिसे कहते हैं ना भगवान ने आखिरकार सुन ही ली। भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं है। वह वाली एनर्जी है। क्योंकि फाइव ऑफ़ स्वर्ड्स यह बताता है। इस इंसान ने कहीं ना कहीं कुछ तो आपके साथ ऐसा किया है। जिस वजह से जिसे कहते हैं ना आपने भी ठान ली है या ठान ली थी कि भाई आना तो इस इंसान को पड़ेगा। शैली कुछ भी हो सकता है। भगवान मेरे साथ है। मैं भगवान पर पूरा विश्वास करता हूं या करती हूं। इस इंसान को इसका कर्मा मिलेगा और एक दिन यह बंदा बंदी मेरे पास लौट कर आएगा या आएगी। वही मुझे दिखाई दे रहा है। फाइव ऑफ़ स्वर्ड्स की एनर्जी है भाई। देखिए इनके घर में बड़े पंगेवंगे चल रहे हैं। जैसे कि मैंने आपको कहा है। यह इंसान किसी ऐसे केस में फंसे पड़े हैं जहां पर इन्हें जेल के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। थाने के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं या फिर कोई लीगल इशू के केस में कुछ ना कुछ इस इंसान की लाइफ में पंगा जरूर चल रहा है। और जिस वजह से कुछ ना कुछ कलह क्लेश हो रही है। यहां पर फाइव ऑफ़ सोर्ड्स की एनर्जी भी है। इस इंसान ने देखिए मैं यह कह सकती हूं आपका दिल तोड़कर या आपको कुछ बुरा भला बोलकर आपको जज भी किया गया। किसी के लिए मैं कह रही हूं आपके लुक्स को लेकर, आपके कैरेक्टर को लेकर, आपकी पर्सनालिटी को लेकर इस इंसान ने बड़ा जज किया आपको गाइस। कुछ बुली किया है आपको। कुछ ऐसा बोला गया है कहीं ना कहीं जो आप डिर्व नहीं करते थे। अब यह इंसान बड़ा अफसोस कर रहा है गाइस इस बारे में कि क्या आपको बोला क्यों गलत? कहीं ना कहीं। किसी के लिए यह एनर्जी आ रही है। कुछ बोला गया है। क्योंकि यहां जस्टिस की एनर्जी है। आपको जज किया है इस इंसान ने। देखिए जज किसी भी वजह से किया हो। इस इंसान को लगता होगा कि भाई क्योंकि ब्लॉस एक अबंडेंस की एनर्जी है यहां पर कि यह इंसान आपसे बेटर पार्टनर डिर्व करता है या करती है। आप इनके लायक नहीं है। मतलब लायक तो है इस इंसान के लायक नहीं है। इस इंसान को लग रहा था आप जिसे कहते हैं ना वर्दी नहीं है। इस इंसान के प्यार के जिसे कहते हैं आप काबिल नहीं है। इस इंसान को यह लग रहा था और इस इंसान ने आपको बहुत जज किया। और जज करने के बहाने जिसे कहूंगी ना आपको कुछ ऐसा इस इंसान ने बोल दिया। चाहे गुस्से में बोला, चाहे ईगो में बोला, चाहे घमंड में बोला, चाहे अपनी मर्जी से बोला, चाहे किसी के कहने पर बोला। आज इस इंसान को शर्मिंदगीगी महसूस हो रही है कि मुझे क्यों बोला? क्योंकि इस इंसान ने बोल तो दिया बोल के जिसे कहते हैं ना पछतावा या पछतावे वाली एनर्जी आ रही है। फाइव ऑफ सोर्ड्स कहीं ना कहीं इन्हें लग रहा है कि उस कॉन्फ्लिक्ट के बाद कहीं ना कहीं आपने बातचीत करनी बंद कर दी है। किसी का देखिए यहां पर मुझे कुछ पंगेबाजी भी चल रही है। हो सकता है जैसे कि मैंने कहा है अगर आपका कोई डिवोर्स केस चल रहा है। अगर इसी इंसान से चल रहा है जिसके लिए आप इस रीडिंग को देख रहे हैं तो आपकी कुछ बहसबाजी हो सकती है। कुछ कॉन्फ्लिक्ट्स हो सकते हैं इस इंसान के साथ। कुछ ऐसी भी एनर्जी यहां पर पिक हो रही है। यह इंसान आपको बुली कर सकता है। कुछ बोल सकता है या बोल सकती है। किसी के लिए स्पेसिफिक मैसेज आ रहा है। यह सबके लिए नहीं है। बाकी पांच नंबर का कार्ड मैं यह बताऊं जिसे कहते हैं ना जीत के भी इंसान का हार जाना। यह वो वाली एनर्जी से लग रहा है यार जीत के भी हार गया या हार गई कहीं ना कहीं मैं। बेशक मैं तो यही चाहता था कि यह इंसान मेरी लाइफ से चला जाए या चली जाए। मुझे इस इंसान को रखना ही नहीं है। मुझे रिलेशनशिप पर काम करना ही नहीं है। अब यह इंसान जीत कर भी कहीं ना कहीं हार में मुझे दिखाई दे रहे हैं। कुछ तो है मामला भाई। देखिए फाइव ऑफ सोर्ड्स मैं यह भी बता दूं यह इंसान कहीं ना कहीं कुछ चिकचिक बाजी तो चल रही है इस इंसान की लाइफ में। कुछ तो यह इंसान कहीं ऐसी जगह फंसे पड़े हैं जिससे इनके घर वालों में भी तनातनी का माहौल मुझे दिखाई दे रहा है। इनके इर्द-गिर्द कुछ ऐसे बंदे मुझे दिखाई दे रहे हैं। या तो देखिए कोई घर मकान को लेकर, प्रॉपर्टी को लेकर, जमीन जायदाद को लेकर कुछ ना कुछ केस चल रहा है इस इंसान की लाइफ में। लीगल इशू का केस है, बच्चे की कस्टडी का केस है। कहीं ना कहीं तो यह बंदा बंदी फंसा पड़ा। और इनके लिए ना अब जिसे कहते हैं सिरदर्दी हो गई है गाइस। कि यार बहुत ज्यादा सिरदर्दी हो रही है। अब बर्दाश्त नहीं हो रहा है। अब कहीं ना कहीं कुछ करना ही पड़ेगा। तो किसी के लिए यह एनर्जी आ रही है। इनके इर्द-गिर्द मुझे कुछ ऐसे इंसान दिखाई दे रहे हैं जो इनकी सिर दर्दी का कारण बने हुए हैं। भाई अगर आपका बहुत लंबे समय से इंसान के साथ कोई केसवेस चल रहा है ना तो हो सकता है आप बड़े फैट अप हो रहे हैं कि शैली कब होगा यार? क्या मेरी किस्मत में सक्सेस लिखी है। क्या मैं केस जीतूंगा या जीतूंगी? किसी के लिए यह एनर्जी बड़ी ही चिकचिक बाजी बड़ा सिर दर्द मुझे दिखाई दे रहा है तो कोई इंसान है जो आपको बहुत ज्यादा बुली कर सकता है गाइस यानी इस बुली का मतलब पता है ना कुछ ऐसा कुछ आपको बोल सकता है जिससे कहीं ना कहीं आप पहले गिव अप कर दे या केस अगर करने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले जिसे कहते हैं हथियार डाल दे किसी के लिए यह एनर्जी हो रही है भाई कोई आपको ऑनलाइन बुली कर सकता है या आपको कुछ ऐसा कह सकता है या कह सकती है जिससे आप थोड़े परेशान हो जाए अगर इस इंसान ने ऐसा कुछ किया है तो मैं आपको यह बता रही हूं कहीं ना कहीं यह कर करा के भी कहीं ना कहीं पछता रहा है या पछता रही बहुत ज्यादा अभी नहीं लग रहा है आपको न्याय देना ही पड़ेगा जब तक आप जिसे कहते हैं ना न्याय या नहीं मिलेगा आपको आप चैन से भाई रहने वाले नहीं है कहीं ना कहीं इस इंसान के बड़े सिर में दर्द चल रहा है आजकल भाई बड़ा सिर में दर्द क्योंकि यह आपसे कुछ बात करना चाह रहे हैं लेकिन इन्हें जिसे कहूंगी रास्ता तलाश होता नहीं दिखाई दे रहा इन्हें समझ नहीं आ रहा कि बात करूं तो मैं कैसे करूं कुछ बताना चाह रहे हैं अपनी प्रॉपर्टी के बारे में या इनके घर में जो भी कोई पंगा चल रहा है प्रॉपर्टी का जमीन जायदाद का उसके बारे में कुछ आपको बताना चाह रहे हैं। जैसे कहते हैं ना भाई बहनों में कुछ ना कुछ अपने हिस्से को लेकर प्रॉपर्टी को लेकर जमीन जायदाद को लेकर कोई पंगे चल रहे हैं। वह भी एनर्जी पिक हो और किसी के लिए गाइस हो सकता है आपकी ही फैमिली में कुछ ऐसा पंगा चल रहा है। हम कुछ है यहां पर भाई जस्टिस की एनर्जी को क्लेरिफाई कीजिए। प्लीज महादेव गाइड मी। जस्टिस की एनर्जी को क्लेरिफाई कीजिए। प्लीज महादेव गाइड मी। जस्टिस का कार्ड गाइस एकदम से यहां पर गिरा। आई नो यू आर माइन जस्ट माइन। ओके। क्या बात है भाई। हो सकता है जैसे कि मैंने कहा बात करने के लिए कह रहे हैं तो यह इंसान कह सकते हैं इस बात को कि आप इनके लिए ही बने हैं। और मैंने कहा ना यह इंसान जीत कर भी कहीं ना कहीं खुद को हारा महसूस कर रहा है या हारी। यह उनके लिए ज्यादातर मैच करेगा। देखिए जिनका कोई केस वगैरह चल रहा है और अगर ऐसा नहीं है तो इस इंसान ने कुछ आपको जज वगैरह किया है आपके कररेक्टर को लेकर जिसे कहते हैं ना कुछ ना कुछ इस इंसान ने जज किया आपको या किसी का कोई केस वगैरह चल रहा है भाई तो उसमें यह इंसान आपको कुछ ऐसा कह सकता है या कह सकते हैं जिसमें आप थोड़े हर्ट हो सकते हैं। अब केस हर किसी का नहीं चलेगा। देखिए समझ रहे हैं तो किसी के लिए हो सकता है भाई हो सकता है 11 नवंबर किसी के लिए 5 साल हो गए हैं कोई आपने इस इंसान के ऊपर केस किया हुआ है इसने आपको कोई केस किया हुआ है कुछ ना कुछ ऐसा केस का मामला मुझे दिखाई दे रहा है जस्टिस की एनर्जी को क्लेरिफाई कीजिए प्लीज महादेव कार्ड ऑलरेडी गिर रहे हैं भाई अपने आप गिर रहे हैं द ट्रुथ विल बी मैंने कहा है कुछ ना कुछ सच्चाई आ रही है आपके सामने गाइज़ कुछ ना कुछ सच्चाई आ जाएगी आपके सामने यह बंदा बंदी कुछ उगलेगा जरूर। यहां पर मुझे यह एनर्जी पिक हो रही है। इस इंसान ने आपको चीट किया है। भाई कुछ चीट करा है इस इंसान ने आपको। जिस वजह से आप जिसे कहते हैं ना इस इंसान से आपको जस्टिस की उम्मीद नहीं। आपको भगवान से जस्टिस की उम्मीद है कि मुझे भगवान पर पूरा विश्वास है। मुझे जस्टिस मिलेगा। कुछ सच्चाई है। यू आर ऑलवेज ऑन माय माइंड। आई कांट फॉरगेट यू। भाई देखिए अगर आप दोनों का भी कोई केस चल रहा है ना तो यह बंदा बंदी जो भी है। इनके दिमाग से आप निकल नहीं रहे हैं। यह निकाल नहीं पा रहे हैं कहीं ना कहीं आपको अपने दिमाग से। मुझे नहीं पता यह किसके लिए एनर्जी आ रही है लेकिन जिसके लिए भी आ रही है। लेकिन यहां मुझे केस वगैरह दिखाई दे रहा है। किसी का तो है। ठीक है? तो भाई कुछ सच्चाई है जो आपके सामने आने वाली है। मैंने कहा है कुछ ना कुछ यह बंदा बंदी आपको ऐसी बात बता देगा जिससे हो सकती है आप दोनों के बीच में कुछ तनातनी हो जाए। गाइस क्योंकि यहां पर भी आ गया है सेवन चक्र। आर्केंजा यूरियल की एनर्जी। वाह भाई वाह क्या बात है भाई। कुछ आ रहा है आपके सामने भाई। देखती हूं क्या आ रहा है भाई। सबसे पहले देखते हैं जस्टिस की एनर्जी क्यों आई है भाई? कि जस्टिस यहां पर क्यों आया है? जस्टिस आपको मिल रहा है क्योंकि इस इंसान ने आपको जज किया है। गाइस यहां बार-बार मुझे इंट्यूशन नहीं आ रही। इस इंसान ने आपको जज करा है। आपके लुक्स को लेकर, आपके पेरेंट्स को लेकर, आपकी ब्यूटी को लेकर, आपके कैरेक्टर को लेकर, बार-बार जिसे कहते हैं ना इन्हें लग रहा था आप इनके काबिल नहीं हैं। और किसी के लिए तो यह है जैसे यह इंसान अगर आपसे शादीशुदा भी हैं ना, कहीं ना कहीं शादीशुदा भी हैं। उसके बाद भी हो सकता है यह किसी और से शादीशुदा थे या किसी और के साथ एसोसिएटेड थे कहीं ना कहीं। उसके बाद हो सकता है कोई केस वगैरह आपने इस इंसान पर किया हुआ है। ये कुछ ना कुछ केस चल रहा है यहां पर गाइस। 5 साल हो सकते हैं। चार साल हो गए हैं। कुछ ना कुछ मामला ऐसा 2020 या 21 के आसपास की एनर्जी होगी क्योंकि यहां पर 41 चार और एक पांच हम प्लीज महादेव। गाइड मी। जस्टिस की एनर्जी को क्लेरिफाई कीजिए। प्लीज महादेव गाइड मी। जस्टिस की एनर्जी को क्लेरिफाई कीजिए। प्लीज महादेव गाइड मी। जस्टिस की एनर्जी को क्लेरिफाई कीजिए। प्लीज महादेव गाइड मी। लास्ट शफल। देखिए इस इंसान ने हो सकता है आपको बहुत कोशिश भी की हो रोकने की कहीं ना कहीं जिसे कहते हैं ना ऑनलाइन बुली किया या मिलकर कुछ ना कुछ कहा आपको ताकि आप गिव अप कर दें आप केस ना करें और किसी के लिए मुझे यह एनर्जी यहां पर पिक भी हो रही है कुछ कह भी सकते हैं यहां पर है मैं अब ही अपनी फैमिली पर डिपेंड हूं तो किसी के लिए भाई फैमिली पर डिपेंड है तो हम क्या करें भाई फैमिली पर डिपेंड हो तो कहीं ना कहीं इसलिए हो सकता है आपके साथ इस इंसान ने जस्टिस नहीं किया अब यह बंदा बंदी सोच रहा है एक बार फिर इश्क करेंगे हम अभी सिर्फ भरोसा उठा है जनाजा नहीं क्या बात है क्या बात है भाई इस इंसान से जैसे कि मैंने कहा है ना आपको यहां पर जो ब्लॉसमिक अबंडेंस की एनर्जी इस इंसान से धोखे खाने के बाद आप इस इंसान से जस्टिस तो चाह रहे हैं लेकिन हो सकता है अपनी लाइफ में नई शुरुआत कर रहे हैं या करना चाह रहे हैं तो यह इंसान कुछ कह सकते हैं भाई आपको आपको रोकने के लिए आपको कंट्रोल करने के लिए बार-बार मुझे यह एनर्जी पिक हो रही है बार-बार जिए तो जिए कैसे बिना आपके लगता नहीं दिल कहीं बिना आपके गाने गा रहे हैं भाई अब इन्हें कहीं ना कहीं जिसे कहूंगी आपके बारे में कुछ ऐसा फील हो रहा है कि यार मैंने कहा ना जीत के भी कहीं ना कहीं हार गया यह हार गई वही एनर्जी आ रही है कहीं ना कहीं कि यह बंदा जीत कर भी कहीं ना कहीं हारा हुआ महसूस कर रहा है आपको गलत बोला आपके दिल को तोड़ा कहीं ना कहीं किसी की बातों में आकर बार-बार फाइव ऑफ़ सोर्ड्स मुझे बता रहा है किसी की बातों में आकर चाहे कोई फैमिली मेंबर हो सकता है चाहे भाई हो सकता है कुछ भी मामला रहा हो लेकिन कुछ ना कुछ इस इंसान ने आपको जज किया है। यहां पर आप कोई लॉयर हो सकते हैं। यह इंसान कोई लॉयर जज वगैरह गवर्नमेंट फील्ड में बैंक मैनेजर वगैरह हो सकते हैं। यह एनर्जी पिक हो रही है यहां पर। प्लीज महादेव गाइड मी। जस्टिस की एनर्जी को क्लेरिफाई कीजिए। प्लीज महादेव गाइड मी। जस्टिस की एनर्जी को क्लेरिफाई कीजिए। प्लीज महादेव गाइड मी। जस्टिस की एनर्जी क्यों आई है? प्लीज महादेव। जस्टिस की एनर्जी को क्लेरिफाई कीजिए। प्लीज महादेव गाइड मी लास्ट शफल। जस्टिस की एनर्जी क्यों आई है? आई एम प्रस भाई 10001% 10001% कोई ना कोई थर्ड पार्टी आप दोनों के बीच में रही है यहां पर। आप सिंगल मदर हो सकते हैं। सिंगल फादर हो सकते हैं। जो इस रीडिंग को देख रहे हैं। देख लीजिए। यहां भी तीन नंबर का कार्ड है। वहां भी तीन नंबर का कार्ड है। मैं आपको यह भी बता रही हूं। जिसे कहते हैं ना कोई बच्चे का अगर कहीं ना कहीं हक मांग रहा है कि मुझे मेरे बच्चे का हक चाहिए और आपने कोई केस वगैरह किया हुआ है तो कहीं ना कहीं आपको आपका हक मिलने वाला है। भाई केस आपके फेवर में होगा। यह मैं आपको यह बता दूं। दूसरा जस्टिस कहीं ना कहीं यह बता रहा है। देखिए यहां पर एम्रेस आई है। एंप्रेस मैं यह बता दूं। इस इंसान को लग रहा है कि आप कहीं ना कहीं जिसे कहते हैं टाइम पास वाले नहीं थे। आप अफेयर वाले बंदा बंदी नहीं थे। इस इंसान ने आपके साथ इनजस्टिस किया क्योंकि आप एक एंप्रेस हैं और एंप्रेस की अपनी ही बहुत सारी खूबियां हैं। एप्रेस का अपना ही एक स्टैंडर्ड है। कहीं ना कहीं अब यह बंदा बंदी आपके साथ ग्रोथ चाह रहे हैं। ग्रोथ किसी के लिए भाई आपके स्पाउस हो सकते हैं। जैसे कि मैंने कहा है भाई यहां पर आप प्रेग्नेंट हो सकते हैं। आपने कंसीविंग की कंसीव किया हुआ है। यह भी मुझे चांसेस बहुत ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। अगर ऐसा नहीं है आप प्रेगनेंसी के बारे में सोच रहे हैं तो भाई मुझे बहुत ज्यादा चांसेस दिखाई दे रहे हैं। आप कंसीव करेंगे आने वाले 3 महीने के अंदर-अंदर। बाकी देखिए एमप्रेस जस्टिस को कहीं ना कहीं क्लेरिफाई कर रहा है। तो मैं यह तो बता सकती हूं इस इंसान को अब आपके साथ ग्रोथ चाहिए हर कीमत पर जिसे कहूंगी ना अब यह इंसान चाह रहे हैं कि भाई जिंदगी हो तो आपके साथ हो आपके संग हो जबकि पहले इस इंसान ने किसी की बातों में आकर देखिए एम्रेस कहीं ना कहीं दो मैसेज दे रहा है या तो हो सकता है देखिए इनके बच्चों की कोई इनके बच्चों की मदर हो सकती है या इनकी मदर हो सकती है। यह तो बहुत ज्यादा स्पेसिफिक मैसेज है या यह इंसान देखिए आपके साथ भी थे या किसी और के साथ भी थे। पहले यह भी बहुत ज्यादा चांसेस दिखाई जैसे कहते हैं ना छुपाकर शादी कर ली। किसी के लिए यह सिनेरियो आ रहा है। मैं आपको खुल के बता रही हूं छुपा के कहीं ना कहीं कि यह इंसान ऑलरेडी किसी और के साथ एसोसिएटेड थे। समझ रहे हैं या किसी से मैरिड थे। लेकिन कहीं ना कहीं आपसे यह बात छुपाई गई। आपको अपने प्यार में फंसा लिया और आप इनके प्यार में फंस गए। आपके साथ अच्छा खासा टाइम पास भी इस इंसान ने करा। क्योंकि एम्रेस को कई लोग पता है क्या समझ रहे थे जो सिंगल मदर या सिंगल फादर होते हैं कहीं ना कहीं। या पहले से भगवान ना करे आप कोई डिवोर्स या विडो वगैरह हो तो सामने वाला कहीं ना कहीं ना अपना मतलब सीधा करता है। समझ रहे हैं आप? कहीं ना कहीं किसी के लिए एनर्जी आ रही है। तो भाई अब यह बंदा बंदी आपको अपना हक दे और यह बड़े दिमाग से चल रहे हैं। मैं बार-बार कह रही हूं यह बंदा बंदी बड़े दिमाग से चल रहा है या चल रही है। एक तो मैं यह बता दूं अट्रैक्शन तो है यहां पर कहीं ना कहीं। यह आपको लेकर फिजिकली बहुत ज्यादा अट्रैक्टेड है। और दूसरी मैं यह बता दूं इन्हें लग रहा है आपके साथ इस इंसान को ग्रोथ मिल सकती है। क्योंकि एम्रेस एक ऐसी एनर्जी है। एक तो देखिए क्रिएटिव फील्ड है कहीं ना कहीं। किसी के लिए एनर्जी आ रही है। अगर आप कुछ ऑनलाइन काम कर रहे हैं। ऑनलाइन काम तो उसमें आने वाले समय में आपको बड़ी सक्सेस मिलेगी। भाई ऑनलाइन कुछ क्रिएटिविटी का काम कर रहे हैं। कहीं ना कहीं। यह एनर्जी इस इंसान को आपके अंदर पहले नहीं दिखाई देती थी जो अब दिखाई दे रही। यह मानते तो थे कि आप किसी पेडिस्टल पर बिठाने लायक हैं। लेकिन जिसे कहते हैं ना किसी की बातों में आकर या कच्चे कान होते हैं इंसान के। इस इंसान ने जज कर लिया। रिश्ता खत्म कर दिया। अब यह इंसान कहीं ना कहीं दोबारा से रिश्तों का रिब्थ चाह रहे हैं क्योंकि जो रिश्ते नाते क्योंकि यहां मुझे बिल्कुल खत्म ही दिखाई दे रहा है। यहां पर जस्टिस आ गया है। इस इंसान के साथ आपकी बातचीत नहीं है। बिल्कुल मैं आपको यह बता दूं और इस इंसान से बातचीत खत्म होने के बाद ही आप एंप्रेस की एनर्जी में हैं। एंप्रेस है टोटली सेल्फ लव। टोटली ग्रोथ ओरिएंटेड इंसान जो सिर्फ और सिर्फ अपने ऊपर काम करता है। सेल्फ लव में रहता है। ना इस इंसान को आप चस कर रहे हैं, ना कॉल कर रहे हैं, ना मैसेज कर रहे हैं, ना इस इंसान का वेट कर रहे हैं। अगर वेट कर भी रहे हैं ना तो इस इंसान को आप दिखा नहीं रहे हैं। आपका ध्यान सिर्फ और सिर्फ अपनी ब्यूटी, अपने फाइनेंस, अपने करियर के ऊपर है। जिस वजह से यह इंसान को लग रहा है कि यार आपके साथ गलत कर दिया कहीं ना कहीं। आप वैसे इंसान नहीं थे जो इस इंसान ने आपको समझा जिस देखिए इस इंसान की इंटेंशन आपको लेकर कुछ अलग थी। मैं सही बता रही हूं। किसी के लिए मैंने कहा है हो सकता है आप इनके बच्चों से प्रेग्नेंट भी हैं। किसी के लिए यह भी एनर्जी आई है। फिजिकल रिलेशनशिप भी आपके इस इंसान के साथ रहे हैं। नहीं रहे तो जाने दीजिए। अब यह इंसान चाह रहे हैं न्यू बिगिनिंग। हर हाल में न्यू बिगिनिंग भाई। मुझे नहीं पता पहले इस इंसान की सोच क्या थी, जो थी वह मैंने आपको बता दिया। मुझे यहां पर टाइम पास दिखाई दे रहा है पूरे वाला। लेकिन अब यह इंसान न्यू बिगिनिंग चाह रहे हैं आपके साथ। और मैं बार-बार आपको यह कह रही हूं ग्रोथ कहीं ना कहीं। आपने कुछ हासिल किया भाई। आपने इस इंसान को कुछ करके दिखाया है या कुछ करके दिखाने की ठानी है। इस इंसान से अलग होने के बाद कोई आप जॉब कर रहे हैं या न्यू जॉब मिली है या अपना कोई बिजनेस कर रहे हैं। यह सेल्फ मेड वाले इंसान है गाइस। इस इंसान को लग रहा है इस इंसान के चंगुल से निकलने के बाद भी इतने ठुड्डे खाने के बाद भी आज आप अपनी पोजीशन पर हैं। एमप्रेस की एनर्जी एक मैजिकल वांड है आपके हाथ में। जो चाहे आप मैनिफेस्ट कर सकते हैं। आपका रखरखाव, आपकी पर्सनालिटी, आपका जिसे कहूंगी थ्रोन इस इंसान को बड़ा इंस्पायर कर रहा है कहीं ना कहीं कि वाकई आप कुछ हैं। जिसे कहते हैं ना वाकई आप कुछ हैं कि गलत है। देखिए मुझे बोलना नहीं चाहिए लेकिन मुझे बार-बार एनर्जी हो रही है। इस इंसान ने आपको जज किया गाइस। मुझे नहीं पता क्यों जज किया। अब आप सिंगल मदर थे। आप डिवोर्सी हैं। आप विडो हैं या टोटली आप अनमैरिड हैं। कुछ भी हो सकता है। लेकिन इस इंसान ने आपको जज किया ही नहीं लग रहा था। आप इनके काबिल नहीं है। बस मैं आपको यह कहना चाहूंगी। मुझे शब्द बहुत मिल रहे हैं। लेकिन मैं हारशली वर्ड यूज़ नहीं करना चाहूंगी क्योंकि मेरा हो जाता है फिर दिमाग खराब। गाइस इस इंसान ने जज किया आपको। अब इस इंसान को समझ आ रहा है कि आप जज करने लायक नहीं थे क्योंकि आप एंप्रेस हैं और एंप्रेस एंप्रेस ही होती है भाई। एंप्रेस एंप्रेस ही होती है। उसे चाहे कोई पहचाने या ना पहचाने लेकिन आप खुद को पहचानते हैं कि आप अब एंप्रेस है। अब आपको किसी भी मैं कह रही हूं ना किसी के वैलिडेशन की जरूरत नहीं है कि कोई आपकी तारीफ करे। अब आपकी जैसी भी स्किन है आप उससे सेटिस्फाई हैं। आपके जैसे भी बाल हैं आप उससे सेटिस्फाई हैं। आपका फिगर जैसा भी है आप गोलूमोलू हैं या बहुत ज्यादा अच्छा फिगर है। करवे फिगर है चाहे मेल है चाहे फीमेल है। आप खुद से भाई सेटिस्फाई मुझे दिखाई दे रहे हैं। आज के दिन भाई हो सकता है कोई सेलॉन वगैरह जा सकता है। कोई सेलॉन खोलने के बारे में सोच रहे हो। कोई ऑनलाइन कुछ काम करना चाह रहे हो गाइस। कोई ज्वेलरी का काम है या कोई कपड़ों वगैरह का काम है तो उसके लिए कहीं ना कहीं अच्छा समय मुझे दिखाई दे रहा है। कुछ काम करने के लिए सेल्फ मेड इंसान है। कुछ के लिए हो सकता है आप अपना बिजनेस करते हैं। भाई मुझे क्यों एनर्जी पिक हो रही है कि आपने इस इंसान के ऊपर हैरेसमेंट का केस किया हुआ है। कुछ ना कुछ यहां केस चल रहा है यार बार-बार। इस इंसान से आप प्रेग्नेंट हुए या इस इंसान ने कुछ ऐसा करने की कोशिश की। यह बड़े अजीबोगरीब मैसेज आ रहे हैं। लेकिन यहां पर आ रहे हैं। भाई आ रहे हैं तो आ रहे हैं। कहीं ना कहीं क्या बोल सकती हूं गाइस मैं? [संगीत] एम्रेस की एनर्जी को क्लेरिफाई कीजिए। प्लीज महादेव गाइड मी। एम्रेस की एनर्जी को क्लेरिफाई कीजिए। प्लीज महादेव गाइड मी। एम्रेस की एनर्जी को क्लेरिफाई कीजिए। प्लीज महादेव गाइड मी। एम्प्रेस की एनर्जी को क्लेरिफाई कीजिए। प्लीज महादेव गाइड मी। लाशफल एम्रेस की एनर्जी क्यों आई है? आय हाय गॉडेस ऑफ द मून मैं अभी एम्रेस की तारीफ कर रही थी और यह कार्ड और आ गया कहीं ना कहीं यह कार्ड और आ गया यहां पर देखिए मैंने कहा है बहुत सारे व्यूअर्स के लिए मैं कह सकती हूं आप एम्रेस की एनर्जी में आप कुछ करते हैं गाइस कुछ करते हैं इस इंसान को आपने कुछ करके दिखाया है इस इंसान की नजरों में आपने अपनी अहमियत बढ़ाई है चाहे आपने कुछ भी किया चाहे आप सेल्फ लव कर रहे हैं चाहे आप अपनी ग्रूमिंग पर काम कर रहे हैं चाहे आप अपनी पर्सनालिटी पर काम कर रहे हैं चाहे आप कोई बिजनेस कर रहे हैं चाहे कोई जॉब जॉब कर रहे हैं। लेकिन जिसे कहती हूं इस इंसान को आपसे उम्मीद नहीं थी कि आप एंप्रेस बन सकते हैं कहीं ना कहीं। मैंने कहा ना इस इंसान ने जज किया। अब यहां आ गया गॉडेस ऑफ़ द मून की एनर्जी। यहां देख रहे हैं 52 साल किसी के लिए इस इंसान की या आपकी उम्र 52 साल भी हो सकती है। यानी कोई 50 प्लस भी हो सकता है। किसी के लिए पांच नंबर, दो नंबर पांचप नंबर की एनर्जी बहुत आ रही है। कम्युनिकेशन आ रहा है गाइस। यहां पर कोई चेंज आ रहा है। यह इंसान इस रिश्ते को चेंज करना चाह रहे हैं गाइस। अब मुझे नहीं पता आप क्या चाह रहे हैं क्योंकि जब एंप्रेस आ जाती है ना तो एंप्रेस किसी की नहीं सुनती इस इंसान को एकनॉलेज हो रही है। यह एकनॉलेज कर पा रहे हैं कि यार आप वाकई एंप्रेस हैं। गॉडेस ऑफ़ द मून की एनर्जी तो यह बताती है यार हीलर होते हैं ना हीलर कहीं ना कहीं इन्हें लगता है आप हीलर हैं। आप सामने वाले को हील करते हैं। आपसे सुंदर इंसान कोई है नहीं। अब कह दूं ना आसमान में चांद को देख लो। दाग चांद में भी होता है। आपको पता है ना कहीं ना कहीं। तो इस इंसान को आपके चांद में दाग दिखाई दिए होंगे। लेकिन इस इंसान को यह नहीं लगा कि आप चांद है और चांद एक ही होता है आसमान में। अब यह बंदा बंदी समझ पा रहा है। कमी हर इंसान के अंदर होती है। भगवान ने किसी को भी परफेक्ट नहीं बनाया लेकिन इंसान अपने कर्मों से और अपनी जिसे कहेंगे एफर्ट से परफेक्ट बनता है। तो इस इंसान ने मैं कहूंगी आपके अंदर दाग तो देखे लेकिन ये नहीं देखा कि आसमान में एक ही चांद होता है। अभी यह आपकी तुलना एक चांद से करना है भाई कि आपसे बढ़कर कोई हो ही नहीं सकता। और इस समय तो मैं यह कहूं ना जो आपकी फोटो कोई बंदा बंदी ज़ूम कर करके देख रहा है ना मैं कि इन्हें लग रहा है आपसे ज्यादा प्यार कोई नहीं कर सकता। आपसे प्यारा इंसान कोई है ही नहीं इस दुनिया में। इस इंसान की नजरों में जो गॉडेस ऑफ़ द मून की एनर्जी यह है टोटली हीलिंग वाली। आपकी आवाज़ बड़ी प्यारी है। बहुत सेंसिटिव है। नर्चर नेचर है। सामने वाले को पपर करना। इतना प्यार देना भाई सामने वाला भूल जाएगा। मैं यह बता रही हूं इस इंसान को आपके अंदर जिसे कहते हैं ना अपनी मां की छवि दिखाई देती है। यह वो वाली एनर्जी अगर यह मेल है तो कहीं ना कहीं इन्हें लग रहा है आप गॉडेस ऑफ द मून है। भाई जिसकी लाइफ में जाएंगे उसकी लाइफ में कहीं ना कहीं जिसे कहते हैं ना शीतलता आप शीतलता प्रदान करेंगे। कहीं ना कहीं आप ऐसे इंसान हैं। तो भाई यह बहुत एडमायर कर रहे हैं। आज इतना एडमायर कर रहे हैं कि मेरे पास शब्द नहीं है। इन्हें लग रहा है वाकई भाई आपने कुछ करके दिखाया। आप में कुछ बात है। एक इंसान जिसे कहते हैं ना कांच तराशते तराशते इस इंसान को लग रहा है मेरे हाथ से हीरा निकल गया। कांच तराशते तराशते जिसे कहते हैं ना हमेशा आपके पीछे ही पड़े रहते होंगे। तुम्हारे अंदर यह कमी है। तुम्हें ग्रूमिंग की जरूरत है। तुम्हारा ड्रेसिंग सेंस अच्छा नहीं है। तुम्हें जिसे कहते हैं कि तुमने किसी के साथ भाई मिड्डी के साथ शूज पहन लिए। उसके साथ कुछ ना कुछ ये बंदा बंदी आपके अंदर कमियां निकालता होगा। जबकि इन्हें पता था एमप्रेस है भाई। एंप्रेस जरूरी नहीं अब एम्रेस आपके साथ जैसे बन ठन कर ही रहेगी। कई बार क्या होता है हम ही होते हैं गाइस घर में हमें कहीं नहीं जाना दो-दो तीन-ती दिन हम कंघी नहीं करते तो उसका मतलब यह नहीं है कि हमारी एनर्जी एम्रेस वाली नहीं है। समझ रहे हैं? जब हम कहीं ना कहीं तैयार होते हैं तो महफिल की शान तो अब इस इंसान को आपके अंदर खूमियां दिखाई दे रही है। भाई इन्हें लग रहा है गलत जज कर दिया। गलत जज क्योंकि यह गॉडेस ऑफ़ द जो मून आया है ना कहीं ना कहीं इसने तो पक्का कंफर्मेशन दे दिया कि इस इंसान की नजरों में आप छाए हुए हो। चाहे मेल हो चाहे फीमेल हो। एक फेमिनाइन एनर्जी आपके अंदर फेमिनाइन एनर्जी आपका चेंज ओवर आपका मेकओवर और आपका स्टाइल आपका स्वैग कहीं ना कहीं रंग ला रहा है भाई रंग ला रहा है कोई तो यहां पे कुछ करता मुझे दिखाई दे रहा है इन दिनों भाई मैं आपको कहूंगी अब आप मुझे नहीं पता आप क्या मानेंगे लेकिन जिसके लिए एनर्जी आ रही है वह कहीं ना कहीं क्लेम जरूर करेगा आपकी औररा तो पॉजिटिव है ही लेकिन इस समय जो आपने चेंज ला रहे हैं गाइस चेंज का मतलब है हो सकता है जो काम पहले आपने नहीं किया अब कर रहे हैं हो सकता है पहले इतने आप हो सकता है कि भाई फैशनेबल नहीं थे लेकिन आजकल बड़े फैशनेबल हो रहे हैं आप। कोई अलग तरह की ज्वेलरी कैरी कर रहे हैं या कोई ड्रेसिंग सेंस आपने अपना बदल लिया। चाहे मेल हो चाहे फीमेल हो लेकिन चेंज है आपके अंदर। पहले हो सकता है ग्रे हैं तो ग्रे ही हेयर है लेकिन अब आप उन्हें कलर कर रहे हैं तो कुछ तो मुझे ऐसी एनर्जी पिक हो रही है किसी के लिए क्रिएटिव फील्ड कोई ब्यूटिशियन ब्यूटी आर्टिस्ट हो सकता है और डे बाय डे आप यंग लगते दिखाई दे रहे हैं गाइस डे बाय डे उम्र इंसान की बढ़ती है ना तो उसकी उम्र झलकने लगती है आपकी उम्र झलक नहीं रही है आप अपनी उम्र से छोटे लगते हैं गाइस और यह क्वालिटी इसलिए है क्योंकि आप एम्रेस की एनर्जी एम्रेस मल्लिका है मल्लिका 50 साल के भी हो जाएंगे ना आप 40 के लगेंगे मैं आपको यह बता रही हूं कहीं ना खासकर अगर आप फीमेल हैं तो और अगर आप मेल है ना कहीं ना कहीं मेल अपनी फीमेल पार्टनर के लिए तो भाई आप अपनी फीमेल पार्टनर की ब्यूटी को तो कहीं ना कहीं डिनाई नहीं कर सकते कि इस बंदे बंदे की ऐसी एनर्जी नहीं है। बाकी आपको ही पता होगा लेकिन यह ब्यूटी के मामलों में तो मैं नहीं मान सकती। तो भाई यह तो बहुत तारीफ कर रहे हैं। आपकी इतनी तारीफ कर रहे हैं कि इन्हें ग्रोथ चाहिए आपके साथ हर हाल में। इन्हें लग रहा है उनसे बड़ी-बड़ी गलती नहीं पाप हो गया। टॉरस राशि आप या आपके पर्सन की हो सकती है। टॉरस राशि आप या आपके पर्सन की हो सकती है। एंप्रेस की एनर्जी को क्लेरिफाई कीजिए। प्लीज महादेव गाइड मी। एंप्रेस की एनर्जी को क्लेरिफाई कीजिए। कुछ ना कुछ आप करते हैं। क्रिएटिव काम मुझे दिखाई दे रहा है। चाहे सिलाई बुनाई करते हैं, चाहे बुटीक है, चाहे कोई पार्लर है, ब्राइड वगैरह को तैयार करना, कुछ ना कुछ क्रिएटिव काम, कोई ज्वेलरी का काम है, कुछ ना कुछ क्रिएटिव कोई पेंटर वगैरह है, पेंटिंग वगैरह करते हैं। आप कुछ कर रहे हैं गाइस। कुछ करने की आपने ठानी है और जो ठानी है भाई इस इंसान की बोलती बंद है आपके सामने एम्रेस की एनर्जी को क्लेरिफाई कीजिए प्लीज महादेव गाइड मी एम्रेस की एनर्जी को क्लेरिफाई कीजिए प्लीज महादेव गाइड मी लास्ट शफल एम्रेस की एनर्जी आई है यहां पर आई एम अफ्रेड ऑफ रिजेक्शन मेरी हंसी नहीं रुक रही इस कार्ड को देखकर मैंने कहा है ना इन्हें लग रहा है पावर आपके हाथ में है भाई इतना खूबसूरत इंसान कुछ भी कर सकता है। अगर सिर्फ एम्रेस आता ना तो गाइस मैं मान भी लेती। लेकिन यह जो गॉडेस ऑफ़ द मून की एनर्जी आई है ना कहीं ना कहीं इसने तो कहीं ना कहीं पूरा कंफर्मेशन दे दिया कि आप साइकिक हैं। कहीं ना कहीं आप हीलर हैं। आप माने या ना माने। आप अपनी बातों से आप अपनी स्वभाव से सामने वाले को हील कर सकते हैं। बहुत सारे डॉक्टर हो सकते हैं यहां पर। कोई टीचर भी हो सकता है यहां पर कि सामने वाले को आप हील करते हैं कहीं ना कहीं। तो इन्हें तो डर लग रहा है। यह आए तो कैसे आए? क्योंकि इनकी नजरों में तो आप छाए हुए हैं। भाई माने या ना माने मेरे पास यह एनर्जी आ रही है गाइस। एनर्जी बोलती है। मैं तो यह कह रही हूं इस इंसान की नजरों में आप छाए हुए हो और इन्हें अब यह डर लग रहा है कि आप इन्हें बिल्कुल भी सेलेक्ट नहीं करेंगे। बिल्कुल भी नहीं इन्हें दूर-दूर तक उम्मीद नहीं दिखाई दे रही। भाई मैं 1% तो कहीं ना कहीं लेके चलती हूं। आज मुझे 1% भी नहीं दिखाई दे रहा कि इस इंसान को उम्मीद हो क्योंकि इन्होंने आपको बहुत बुरी तरह बुरी करा। बहुत बुरी तरह। मैं क्या बताऊं। देखिए एक चीज होती है कि सामने वाला चलो पसंद ही नहीं करता। बात खत्म हो गई कि हम किसी को पसंद ही नहीं है। हर इंसान को हर इंसान पसंद नहीं होता। एक चीज होती है कि आप पसंद तो करते हैं। आप सामने वाले को खोने से डर रहे हैं। आप सामने वाले को नहीं चाह रहे कि वो आपकी लाइफ से जाए। लेकिन उसकी बेइज्जती भी कर रहे हैं। उसे ट्रिगर भी कर रहे हैं। उसे बुली भी कर रहे हैं। कहीं ना कहीं। उसे यह भी जता रहे हैं कि यार तुम्हारे अंदर तुम्हें सेंस नहीं है पहनने का, खाने का, ओढ़ने का, चलने का। समझ रहे हैं कहीं ना कहीं। तुम्हारे बाल हल्के हैं, तुम्हारे बाल काले हैं। तुम्हारे मतलब हर चीज में कमी। हर चीज में कमी जबकि उसे पता है सामने वाला एंप्रेस है। भाई अगर वो अपने ऊपर आ गया ना कहीं ना कहीं तो वो महफिल की जान है। वो आग लगा देगा, तबाही मचा देगा। अब इन्हें समझ आ रही है कहीं ना कहीं। जब आपने चेंज ओवर किया है कहीं ना कहीं या कर रहे हैं। अगर आप एक बच्चे की मदर भी है ना क्योंकि एंप्रेस है यहां पर तो कोई आपको यह नहीं कह सकता कि आप एक बच्चे की मां है या एक बच्चे के पिता हैं। किसी के लिए हो सकता है कोई है भी यहां पर जो भी है बताना भाई। 40 प्लस की एनर्जी आई है। 50 प्लस की भी अब आपके सामने एनर्जी है। यहां कोई भी 20 या 30 की एनर्जी अभी नहीं आई। बेशक आप होंगे लेकिन मैं यह बता रही हूं अगर आप 30 या 40 की ऐज में भी हैं तो कोई आपको देखकर कह नहीं सकता कि आप 40 के हैं कहीं ना कहीं। यहां तक कि एक बच्चे के अगर मदरफादर भी हैं तो अब देख लेते हैं एमप्रेस में क्या कहना चाह रहे हैं भाई। भाई कैसी तगड़ी एनर्जी किसकी एनर्जी आ रही है। भाई क्लेम जरूर करना। दो चार के नाम मुझे पता है। लेकिन मैं चाहती हूं वह खुद ही क्लेम करें। एम्रेस की एनर्जी को क्लेरिफाई कीजिए। प्लीज महादेव गाइड मी। एम्रेस की एनर्जी क्यों आई है? प्लीज महादेव गाइड मी। देखते हैं गाइस क्या कहना चाह रहे हैं भाई। इन्हें तो डर खा रहा है कहीं ना कहीं डर डर है यहां पर। तुम्हारे कॉल का वेट कर रहा हूं। अरे भैया बहुत बड़ी गलतफहमी में हूं। एम्रेस किसी को कॉल मैसेज नहीं करती। भैया एम्रेस के पास टाइम ही नहीं है। एम्रेस को अपने आप से फुर्सत नहीं है। इन्हें लग रहा है भाई इतना भी सेल्फ लव क्या हो गया? इतना भी खुद से प्यार मतलब शीशे में देखदेख खुद को चुमियां फेंकी जा रही हैं। इतना सेल्फ लव यह बंदा बंदी कर रही है। इसे ख्याल ही नहीं है। हमें बिल्कुल ख्याल नहीं। हम तो खुद कह रहे हैं। यह आपके कॉल मैसेज का वेट कर रहे हैं। गलती से भी मत कर देना मेरी जान। यह जो थ्रोन आपको हासिल हुआ है ना यह दो-दो कंफर्मेशन है मेरी जान। मेरी लाज रख लेना कहीं ना कहीं। एंप्रेस की एनर्जी में है। बस जस्टिस आपको मिलकर ही रहेगा। जब मैंने कह दिया डंके की चोट पर मिलकर रहेगा तो मिलकर रहेगा। लेकिन एंप्रेस की एनर्जी में अभी रहना है। याद आ भी रही है ना कहीं ना कहीं अकेले में रो लो। तकिया फाड़ दो। रुई निकाल दो सारी। लेकिन अभी कॉल मैसेज मत कर देना चाचा चनेरा को। मैं सिर्फ तुमको ही चुनूंगा। मैंने कहा है आपको जस्टिस जरूर मिलेगा। कह दिया तो कह दिया। महादेव ने बुलवा दिया तो बुलवा दिया। लेकिन एंप्रेस की एनर्जी में ही रहना है। भाई आप गॉडेस ऑफ द मून है। कहीं ना कहीं। आसमान में चांद एक ही होता है। किसी के कहने से आप नहीं बदल सकते। कोई कमियां निकाला निकालने दो भाई। उसमें उसकी आंखों में कमी है। उसे मोतियाबिंद की प्रॉब्लम है। समझो इस बात को। आपके अंदर कोई कमी नहीं है। उसकी आंखों में प्रॉब्लम है कहीं ना कहीं। यह क्या है? धनिया भी लाकर देंगे तुम्हें। गुलाब तक का इश्क नहीं है हमारा। वादा किया है तो निभाऊंगा भी। आय हाय। क्या बात है। धनिया पुदीना कहां से आ गया भाई? बीच में। बड़ा तगड़ा मैसेज आया यहां तो। यह इंसान तो कुछ ज्यादा ही ग्रोथ चाह रहे हैं। भाई मैंने कह दिया था आपको ग्रोथ चाह रहे हैं। ये कह रहे हैं धनिया भी लाकर देंगे तुम्हें। गुलाब तक का इश्क नहीं है हमारा। वादा किया है तो निभाएंगे भाई। ये निभाएंगे कहीं ना कहीं। धनिया पुदीना सब लाकर देंगे। यानी चटनी बनानी है इस इंसान की। चाचा तुम आओ तो सही। इस बार चटनी तुम्हारी बनाएंगे हम। तो भाई ये उम्र भर का रिश्ता चाह रहे हैं। मैंने कहा जस्टिस मिलेगा। लेकिन मेरी जान बस रहना एम्रेस की एनर्जी में। कुछ ही समय जा रहा है। मुझे नहीं पता था। तुम मुझे छोड़ भी सकती हो। आय हाय यही तो करना बाकी था मटकी ने लठगाड़ दिया मेरी जान ने आय हाय इन्हें नहीं पता था ये चाह रहे थे बस आपको ट्रिगर करते रहे आपको बुली करते रहे आपके अंदर कमियां निकालते रहे और आप इनकी लो चौपो करते रहें क्योंकि सामने वाले को जब आप कमियां गिनवाते हो ना उसकी तो उसे लगता है कि यार बस यही इंसान है जो मुझे अपना सकता है बाकी मुझे कोई पसंद नहीं करेगा मेरे तो बाल हल्के हैं मेरा तो रंग काला है मेरे तो चेहरे पर पिगमेंटेशन है मेरे तो स्कार्स हैं मैं तो मोटी हूं मैं तो गोली हूं समझ रहे हो कहीं ना कहीं? क्योंकि सामने वाले के यह जो होती है निंजा टेक्निक होती है सामने वाले को अट्रैक्ट करने की कि बस लो चोपो करता रहे वो हमारी वो हमारी सल्तनत से हमारी ग्रिप से ना छूटना नहीं चाहिए बंदा बंदी तो कमियां निकालो उसके अंदर जितनी कमियां हो सकती है निकालो। तुमने भी कहा भैया तू कमियां निकालेगा। भाड़ में जा भाड़ के भट्टे में जा। मेरे अंदर कौन मेरे अंदर है कमियां तो महादेव ने दी है भई। उनकी क्रिएशन हूं मैं। अगर मुझे महादेव ने बनाया तो तुम होते कौन हो मुझे जज करने वाले? ठीक है मेरे अंदर कमियां। सबके अंदर कमी है। तुम सलमान खान हो तो मैं भी ऐश्वर्या राय बन सकती हूं। जब तुम नहीं हो तो भैया मेरे से कैसे उम्मीद कर रहे हो? मेरा डोर बेल बज गया। आ रहे हैं चाचा चनेरा। हसरत भी क्या कमाल की चीज है। किसी को मेरी है मुझे तेरी है। और अब लगता है तुझे किसी और की। आय हाय आय हाय कतई जहर भाई। मैंने कहा ना ये हसरत ऐसी इस इंसान को हो रही है। भाई इस इंसान के मैंने कहा है किसी और के साथ चंगे चंगे कह रही हूं। आज मैं बहुत फफलिंग कर रही हूं। चक्कर चक्कर होता है ना नॉर्मल भाषा में बोलते हैं चक्कर कहीं ना कहीं यानी कि जैसे कि मैंने कहा है आपके साथ रिलेशनशिप में रहने से पहले भी ये किसी और के साथ थे इन्हें किसी और की हसरत थी अब इनकी हसरत चेंज हो रही है लेकिन इन्हें लग रहा है अब आपकी हसरत बदल रही है और इसी हसरत में रहो भाई सामने वाले को इनसिक्योर फील कराओ आप उसके सामने इनसिक्योर मत फील हो जब तक इनसिक्योर फील करोगे ना कि मैं नहीं जी सकती मैं मर जाऊंगी कट जाऊंगी बिखर जाऊंगी सामने वाला तो लो चोपो करवाना ही चाह रहा है भाई क्यों करनी कोई बात नहीं सिंगल है लेंगे सिंगल क्या जिंदगी नहीं कटती बहुत अच्छी कटती है जो किस्मत में लिखा होगा मिलेगा भाई अपनी ऊपर ध्यान दो सेल्फ लव करो मैं कह रही हूं शीशे में देख देखकर खूब चुमियां करो पारियां करो अपने आप को बहुत सारी तारीफें दो कहो भाई शैली तू किसी से कम नहीं है मैं शैली क्यों कह रही हूं भाई मटकी बूबू किसी से कम नहीं है समझ रहे हो कहीं ना कहीं फिर देखो मजे क्या आते हैं इन्हें हसरत हो रही है आपकी भाई लेकिन इन्हें लग रहा है अब आपको किसी और की हसरत है आय हाय कतई जहर गवर्नमेंट जॉब हो सकती है भाई किसी की हो सकता है आपकी गवर्नमेंट जॉब लग गई है या गवर्नमेंट जॉब की आप प्रिपरेशन कर रहे हैं। मैंने कहा ना करियर पर भी फोकस्ड हैं। अब आप कहीं ना कहीं अब प्यार अपने आप से और इतना प्यार है कहीं ना कहीं जितना कभी चाचा से किया होगा गाइस। या ये इंसान की गवर्नमेंट जॉब हो सकती है। स्पेसिफिक मैसेज है आय हाय आय हाय ये तीन शब्द बोलने में इस इंसान ने भाई कितना समय लगा दिया। बड़ा जज किया इस इंसान ने। बड़ा जज किया। अब आई लव यू बोल रहे हैं कहीं ना कहीं। चाचा अब तुम्हारे आई लव यू की जरूरत नहीं है कहीं ना कहीं। इन्हें पता है अब आपको भी कोई फर्क नहीं पड़ता। आपको कोई आई लव यू बोले, आई मिस यू बोले, आई, किस यू बोले, आपको कोई फर्क नहीं पड़ता। मैंने कहा है ना आपको किसी के वैलिडेशन की जरूरत नहीं है। अब आपको पता है आप कैसे लगते हैं, कैसे दिखते हैं और जैसे भी दिखते हैं, फन्ने कहां दिखते हैं गाइस? बस आप अपनी आंखों के लाइन से खुद को देखिए। और जिन्होंने देखना शुरू कर दिया है, वह एम्रेस की एनर्जी में है। जिन्होंने नहीं देखना शुरू करा है, उन्हें देखने की जरूरत है। अगर इस इंसान की आंखें खोलनी है। इनके वैसे ही मोतियाबिंद है गाइस। वो भी काला। सह तो रही हूं मैं सब कुछ आपके भरोसे महादेव मेरे सब्र की लाज रखना मैंने क्या कहा है आपको जो इंसान जिसे कहती हूं ना बस महादेव को सरेंडर कर दिया भाई ठीक है अब यही देखेंगे मैंने जितना करना था कर लिया मुझसे नहीं होता भाई मुझे महादेव ने बनाया कमियां दी है इन्होंने दी हैं खूबियां दी है इन्होंने दी है कहीं ना कहीं किसी की मजाल नहीं है कोई मुझे जज कर सके बस इस अपने स्वैग में आ जाना मैं कह रही हूं अच्छे-अच्छों के दिमाग कहीं ना कहीं डगमगा जाएंगे अच्छे-अच्छों के गाइस और महादेव आपकी लाज रख क्योंकि जस्टिस मिल रहा है आपको। मैंने आपको पहले ही कार्ड से मिल दिया था। ब्लॉसमी अबंडेंस का कार्ड है यह। यह शादी का कार्ड है। कमिटमेंट का कार्ड है। यूनियन का कार्ड है। अगर इस इंसान ने आपको जज किया ना किसी के कहने पर किया। खुद को किया। कैसे भी किया आपके साथ धोखा किया। इस इंसान ने रिलेशनशिप में रहकर भी कहीं ना कहीं। यानी कि आपके साथ भी ना और आपसे पीछे किसी और के साथ भी गुलछर्रे। गुलछर्रा ही कहते हैं ना कहीं ना कहीं। मुझे ज्यादा शुद्ध हिंदी आती नहीं है। पर मैं कोशिश पूरी करती हूं। गुलछर्रे उड़ाए। मैं नहीं जानता था मुझे एक दिन तुमसे प्यार हो जाएगा। यह जानते ही नहीं थे कहीं ना कहीं क्योंकि मैंने कहा ना इन्हें आप अपने काबिल नहीं लग रहे थे। तो चाह रहे थे आपसे पीछा छूटे। बस इनका मन भर गया। अगर रहना चाह रहे हो तो इनके हिसाब से रहो भाई टाइम पास या फेयर में जैसे भी रहना है, लिव इन में रहना है, जैसे भी रहना है। बाकी इनका शादीवादी का कोई इरादा नहीं था गाइस। क्योंकि इन्हें आप अपने लायक लग नहीं रहे थे। मुझे बार-बार यही एनर्जी है। इसने जानबूझकर आपको ठुंडे मारे जानबूझकर। यह इंसान मुझे मिल जाए ना आज मैं पूरा मुक्का मार दूं इस इंसान के मुझे फुंदक चढ़ रही है यार बहुत तगड़े वाली गाइस बहुत तगड़े वाली अब इन्हें आपसे आय हाय शॉक्ड है आपको देखकर भाई शॉक्ड कहीं ना कहीं भाई अगर आप एम्रेस की एनर्जी में नहीं आए जो जो एम्रेस की एनर्जी में टैपिंग कर चुके हैं मुझे अपने नाम से बताइएगा मुझे दिल से खुशी होगी कुछ तो मेरी रीडिंग का असर हो रहा है गाइस आज पहली बार मैं अपनी कमर थपथपाऊंगी कि काश आप इस एनर्जी में आ चुके हैं बार-बार कह रही हूं आसमान में चांद एक ही होता है। गाइस समझ रहे हैं ना? चांद में भी दाग होते हैं। देखने वाले तो कहेंगे चांद में दाग है। लेकिन देखने वाले चांद को देखे बिना रहते भी नहीं है। तो आप वो चांद है कहीं ना कहीं। अब अहमियत आपकी आपके हाथों में कि आपको किसी का डोरमेट बनना है या आपको किसी का कुशनदार थ्रोन बनना। अब आपके हाथ में पावर है कहीं ना कहीं। आपको किसी आज भी किसी और के वैलिडेशन की जरूरत है कि कोई मेरी तारीफ करे। या आप खुद को कहीं ना कहीं ऐसा बना रहे हैं कि मुझे किसी की तारीफ की जरूरत नहीं है। करे तो भी ठीक है, नहीं करे तो मुझे जरूरत ही नहीं है। क्योंकि मुझे पता है मैं तो फन्ने का हूं। बस मैं रॉकेट हूं। मैं वो बॉम्ब हूं कहीं ना कहीं जो महफिल में आग लगा दे जो उजाड़ दे महफिल को। मैं वो बॉम्ब हूं। बस इस स्वैग में आ जाना मटके। कतई जहर एनर्जी हो जाएगी। देखते हैं इनकी एनर्जी कैसी है। मूड कैसा है। मुझे तो आज कुछ ज्यादा ही मूड जेलसी वाला दिखाई दे रहा है। इन्हें आपसे जेलसी हो रही है। मैं सही बता रही हूं। जल रहे हैं, चिढ़ रहे हैं, किलस रहे हैं। ये जलने चिढ़ने वाली एनर्जी है भाई। कि हावभाव कुछ ज्यादा चेंज हो रहे हैं मटकी के यार। उम्मीद नहीं थी इससे मुझे। कहां तो मेरे से बड़ा प्यार करती थी। कहां तो खाना तक नहीं खाती थी जब तक मेरा हालचाल ना पूछे। रात को दो-द बजे तक इसे नींद नहीं आती थी। आज आज क्या मामला है? तो गड़बड़ है दया। प्लीज महादेव गाड़ी। भाई आज के दिन अगर कोई सेलोन वगैरह जा रहा है तो भाई अच्छी आज कुछ करवाने जा रहे हैं आप डेंटिंग पेंटिंग कोई फेशियल ब्लीच वगैरह बालों में हेयर कलर वगैरह कर सकते हैं। कोई शॉपिंग पर जा रहा है शॉपिंग की एनर्जी अपना अलमेरा खोल कर बैठ सकते हैं। अपनी कोई ज्वेलरी वगैरह देख रहे हैं। कुछ ना कुछ कर रहे हैं गाइस। प्लीज महादेव गाइड मी। मेरे व्यूअर्स के माइंड में जो भी पर्सन है उनकी आज एनर्जी कैसी है? मूड कैसा है? प्लीज महादेव गाइड मी। एनर्जी कैसी है? मूड कैसा है? प्लीज महादेव गाइड मी लास्ट शफल। एनर्जी कैसी है? मूड कैसा है? हाय देख के अनदेखा करना। देख के अनदेखा करना इस इंसान से। सीखें। इस इंसान की नजरें आपके ऊपर से नहीं हट रही। भाई लेकिन दिखा ऐसे रहे हैं कि भाई कोई मुझे फर्क नहीं पड़ता। दिखा ऐसे रहे हैं। स्लीपिंग की एनर्जी है कहीं ना कहीं। भाव नहीं दे रहे आपको। जबकि इन्हें जबकि मैं यह बताऊं कि आपकी फोटो को ना ये ज़ूम कर करके देख रहे हैं कहीं ना कहीं क्या चेंज के आया मटकी में और इन्हें आप पहले से बड़े चेंज लग रहे हो। बड़े कॉन्फिडेंट काम कंपोज्ड अपने काम में बिजी कहीं ना कहीं। लेकिन यह आपको भाव देते मुझे नहीं दिखाई दे रहे। स्लीपी की एनर्जी है भाई। अगर कोई प्रेग्नेंट है जैसे कि मैंने कहा है किसी ने कंसीव वगैरह किया है आप प्रेग्नेंट है तो हो सकता है आपको थोड़ी नींद आए या आपको थोड़ी रेस्ट की जरूरत है किसी के लिए स्पेसिफिक मैसेज आ रहा है हो सकता है आपको बड़ी नींद आ रही है आजकल और आनी भी चाहिए भाई अच्छा है जितना नींद लोगे ठीक है बाकी यह इंसान जिसे कहूंगी ना देख के भी इग्नोर कर रहे हैं अभी आपको यह बस भाई जिस इंसान के अंदर कभी कमियां निकाली हो आज उसी ने खूबियां दिखाई दे रही है तो फिर अब समझदार हो ना आप कहीं ना कहीं कैसे कह दें कैसे कह दे मेरे से गलती हो गई भाई नहीं कह सकते ना अभी तो थोड़े भाव खा रहे हैं स्लीपी की एनर्जी आई है यहां पर भाई किसी की तबीयत भी खराब हो सकती है किसी को बहुत ज्यादा नींद आ रही है यह भी एनर्जी आ रही है थकान महसूस हो रही है बहुत ज्यादा नींद आ रही है या बुखार बुखार सा मुझे दिखाई दे रहा है जिसे कह रहे हैं ना अजीब सा हो रहा है स्लीपी टूटा टूटा सा बदन प्लीज महादेव गाइड मी स्लीपी एनर्जी को क्लेरिफाई कीजिए। प्लीज महादेव गाइड मी। स्लीपी की एनर्जी को क्लेरिफाई कीजिए। प्लीज महादेव गाइड मी। लास्ट शफल। स्लीपी की एनर्जी आ रही। सेकंड हे भगवान कैसे-कैसे कैसे-कैसे प्राणी है इस दुनिया में। कैसे-कैसे प्राणी? सेकंड चाहिए इंसान को। दूसरा चांस चाहिए। लेकिन नखरे कैसे मार रहे हैं कहीं ना कहीं कि नहीं चाहिए। ये जानबूझकर आपको इग्नोर कर रहे हैं। जानबूझकर। इन्हें चाहिए सेकंड चांस हर हाल में चाहिए भाई। स्लीपिंग की एनर्जी को क्लेरिफाई कीजिए। प्लीज महादेव गाइड मी। स्लीपिंग की एनर्जी को क्लेरिफाई कीजिए। प्लीज महादेव गाइड मी लास्ट शफल। स्लीपिंग की एनर्जी क्यों आई है यहां पर? आई एम रेडी फॉर ए फ्रेश स्टार्ट विद यू। मैंने दो कार्ड इसलिए लिए हैं आपके सामने कहीं ना कहीं कि मैं देखना चाह रही हूं एनर्जी क्या आई। यहां सेकंड चांस है। आई एम रेडी फॉर ए फ्रेश स्टार्ट विद यह नखरे क्योंकि कई लोग कह देते हैं कि शैली एनर्जी इतनी पॉजिटिव आ रही है यार तो यह इंसान एक्शन क्यों नहीं ले रहा? मैंने इसलिए डबल कंफर्मेशन लिया कहीं ना कहीं डबल कंफर्मेशन यह आपके सामने एनर्जी है। अभी आपको इग्नोर कर रहे हैं तो करने दीजिए गाइस। थोड़ा ही समय जा रहा है। आप अपनी एंप्रेस की एनर्जी में रहिएगा। जब तक रहेंगे यह इंसान खुद आने वाले हैं। फ्रेश स्टार्ट करने के लिए आपको बोलेंगे। इन्हें आपसे सेकंड चांस चाहिए हर हाल में। थोड़े नखरे मार रहे हैं। मारने दीजिए। कोई कोई टेंशन वाली बात नहीं है। मैं कह रही हूं। मारने दीजिए। जब मैं आपको बोल रही हूं तो आपको टेंशन लेने की बात क्या है? कोई जरूरत नहीं है ना। जब मैंने सारी टेंशन ले ली आपकी तो आपको क्यों लेनी? देखते हैं क्या-क्या स्लीपी में कहना चाह रहे हैं। सेकंड चांस तो मांगना चाह रहे हैं। इनकी हसरत क्या है आपके साथ। बड़ी हसरत है। आय हाय एम्रेस ने तो भैया मजे ही लगा दिया गाइस। बड़ी तगड़ी एनर्जी आई है। बड़ी तगड़ी एनर्जी। स्लीपी की एनर्जी को क्लेरिफाई कीजिए। प्लीज महादेव। गाइड मी। स्लीपी की एनर्जी को क्लेरिफाई कीजिए। प्लीज महादेव। गाइड मी। लास्ट शफल। चलिए भाई दो-तीन कार्ड नीचे गिर गए हैं गाइस। मैं उठा लूं पहले। और तो नहीं है? नहीं यही है। चलो भाई देखते हैं क्या-क्या कहना चाह रहे हैं। अच्छा जी। एक रेड को कहते हैं लाल। तुम हो मेरा माल। देखो मेरा हाल। प्यार हो गया तेरे नाल मेरी मोटी। देख लो आप ही। आप ही देख लो इस इंसान के लक्षण कहीं ना कहीं। चतुर प्राणी है चतुर प्राणी। माल नाल हाल सब कुछ यहीं मचा रखा है। लेकिन इग्नोरेंस की एनर्जी ऐसी कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ रहा। जबकि आपको अपना माल बना रहे हैं। भैया हम किसी का माल नहीं है। पहले बता रहे हैं तुम्हारे साथ जितने दिन भी जिए वो दिन मेरी जिंदगी के सबसे अच्छे दिन थे। भाई बहुत याद कर रहे हो। याद कर के मैंने कहा है ना ये पूरे-पूरे दिन बेहोश पड़े हैं। कहीं ना कहीं। यह स्लीपिंग एनर्जी इसलिए नहीं आई। इन्हें होश ही नहीं आ रहा कहीं ना कहीं। जब कोई हीरा हाथ से निकल जाता है ना तब इंसान को पता चलता है यार किसे जज कर लिया। कहां मती मारी गई मेरी? किसके कहने पर किसे खो दिया? क्यों अपना दिमाग नहीं था भैया? भगवान ने अपना दिमाग भी दिया ना कहीं ना कहीं। तुम्हारी यादें तुम्हारी यादें मुझे सोने नहीं देती। मैंने अभी आपको क्या कहा? यह बड़ी लेजीनेस की एनर्जी में है। इनका तो बस इन्हें दूर-दूर तक आपकी ही यादें आ रही हैं। यह दिखा ऐसे रहे हैं कहीं ना कहीं कि भाई क्या बताऊं मैं आपको? शब्द नहीं है मेरे पास। जबकि इन्हें नींद नहीं आ रही है। नींद आ भी रही है तो ख्वाब आपके आ रहे हैं। कहीं ना कहीं ख्वाब आपके आ रहे हैं। बात ना करो तो ईगो, बात करो तो फ्लट, बात कम करो तो एटीट्यूड। इसलिए मैं बस स्टेटस लगाती हूं। भाई हो सकता है आप स्टेटस लगा रहे हैं गाइस। या यह इंसान को स्टेटस वगैरह लगा रहे हैं। अगर आप स्टेटस वगैरह लगा रहे हैं कहीं ना कहीं तो बस इस इंसान का तो हाल पूछो ही मत ना गाइस। इन्हें लग रहा है कि भाई अगर आप बात नहीं करते हो तो यह इंसान आपको इगोस्टिक कहेंगे। बात करो तो यह कहेंगे आप फ्लट कर रहे हैं। बात ना करो तो एटीट्यूड इसलिए मैं सिर्फ स्टेटस लगाती हूं। कोई तो यहां पर स्टेटस लगा रहा है। आप लगा रहे हैं या यह इंसान लगा रहे हैं। अब एनर्जी वाइसवरसा हो सकती है लेकिन कोई तो लगा रहा है यहां। या तो यह इंसान लगा रहे हैं दिखाने के लिए। यह स्टेटस भी ऐसे-ऐसे लगा रहे होंगे। मैं सही बता रही हूं। देखिए यहां पर एम्रेस है। एर्रेस यह किसी और के स्टेटस लगा सकते हैं। किसी और के स्टेटस लगा सकते हैं। भाई यह अपने तो नहीं लगाते। मुझे दिखाई दे रहे हैं लेकिन किसी और के लगा सकते हैं। यानी कि या तो कुछ ऐसे स्टेटस लगा रहे हैं ताकि आपकी अटेंशन मिले। आप कुछ बोले कहीं ना कहीं आपने कोई गिफ्ट दिया इस इंसान को। कुछ भी गिफ्ट कभी आपने इस इंसान को दिया हो या इस इंसान ने दिया हो तो उसे पहनकर कुछ ना कुछ मतलब यह कुछ नोटिस करवाना चाह रहे हैं आपको। मुझे नहीं पता क्या नोटिस करवाना चाह रहे हैं। कुछ नोटिस करवाना चाह रहे हैं कि आप कुछ रिएक्ट करें। और जबकि यह इंसान मुझे रिएक्ट करते नहीं दिखाई दे रहे। यह आपसे उम्मीद कर रहे हैं। आप कुछ रिएक्ट करें। आप सब्र का बांध तोड़ें कहीं ना कहीं सब्र का बांध तोड़ें क्योंकि इन्हें आपकी अटेंशन चाहिए भाई मैं बार-बार कह रही हूं इन्हें आपकी अटेंशन चाहिए जिस दिन आप अटेंशन देंगे ना यह फिर कहीं ना कहीं उसी मामले में आ जाएंगे मुझे तुमसे डिवोर्स चाहिए तो किसी के लिए मैंने आपको कहा है यहां पर डिवोर्स केस भी चल रहा था अगर चल रहा है गाइस किसी का चल रहा है तो भाई फेवर में होगा कहीं ना कहीं यह तो मैंने आपको पहले ही बोल दिया था सबसे पहली एनर्जी वही आई थी अगर इस इंसान के साथ आपको डिवोर्स चाहिए डिवोर्स केस चल रहा है सक्सेस जरूर मिलेगी। चाहे किसी भी तरीके का केस किया, किसी के लिए मुझे हैरेसमेंट भी दिखाई दे रहा है। सक्सेस मिलेगी आपको 2 महीने के अंदर-अंदर। मेरा दिल जिस दिल पे फिदा है, वह सुबह से लापता है। मुझे इग्नोर कर रही है। मैंने कहा ना आप इन्हें इग्नोर कर रहे हैं गाइस। हो सकता है यह स्टेटस लगा रहे हैं जान के और बहुत लंबे समय बाद स्टेटस लगा रहे होंगे। बहुत लंबे समय बाद। यह भी बता रही हूं। मैंने कहा दिमाग से खेल रहे हैं ये आपके दिमाग से। किसी के लिए यहां पर एम्रेस है मदर या भाई सिस्टर इनकी कोई सिस्टर या मदर हो सकती है। उनके साथ कोई स्टेटस लगा सकते हैं। उनके स्टेटस लगा सकते हैं। समझ रहे हैं कि आप कुछ कहें कहीं ना कहीं लॉयर हो सकते हैं। यह भी मैंने आपको पहले ही बताया। आप या आपके पर्सन लॉयर हो सकते हैं। ये स्पेसिफिक मैसेज है गाइस। सबके लिए नहीं होगा। हर कोई लॉयर नहीं होगा यहां पर। बस बहुत हुआ। अब और नहीं जितना मैं इस रिश्ते को बचाने के खातिर कर सकती थी। मैंने किया। अब और नहीं झुकूंगी। मैंने खा लिया। आपने धरती माता की कसम खा ली है। भाई अब नहीं होगा आपसे। किसी ने तो किसी ने तो मैंने कहा बिल्कुल डिसाइड कर रखा है कि मुझे इस इंसान से डिवोर्स चाहिए। मुझे नहीं पता किसकी एनर्जी आ रही है। लेकिन कोई तो चाह रहा है कि यह इंसान चाहे कितनी लोचोपो आपसे कर ले लेकिन आप मानते नहीं दिखाई दे रहे हैं। देख लीजिए यहां पर इशू आ गया। मदर इशू मैंने पहले ही कहा है आपको किसी के लिए कुछ पंगा आ रहा है गाइस। या तो इनके बच्चों की कोई मर हो सकती है। समझ रहे हैं? यानी कि थर्ड पार्टी या इनकी ही मदर हो सकती है या आपकी भी मदर हो सकती है। मैंने आपको कहा है यह अपनी मम्मी या बहन के भी कोई स्टेटस वगैरह लगा सकते हैं ताकि आप कुछ बोलो कुछ पूछो। मेरी फैमिली को तुम पसंद नहीं। यह बात मैं तुमसे छुपा रहा हूं। तो फैमिली नहीं पसंद कर रही भाई। इसमें छुपाने वाली क्या बात है? उगल दो भैया। हम तो साफ सुनना पसंद करते हैं। हमें ये लो चोपो करनी नहीं आती। जब प्यार होता है तभी लोग झुकते हैं, रोते हैं, माफी मांगते हैं, मनाते हैं। वरना इज्जत तो सबको अपनी प्यारी होती है। भाई यह आपको मनाएंगे। यह कोशिश करेंगे चाहे मम्मी माने या ना माने कहीं ना कहीं। लेकिन यह आपको मनाएंगे क्योंकि जस्टिस तो ये आपको देंगे। इन्हें लग रहा है भाई मेरे से गलती हो गई। अब ये किसी की बात को वैल्यू नहीं देंगे। अभी तो मैं नहीं कह रही क्योंकि वहां पर जस्टिस यह बता रहा है कर्मा कहीं ना कहीं। समय लग जाएगा लेकिन ये आएंगे लाइन पर। मैं तुम्हें किसी और के साथ नहीं देख सकता। तो हम क्या करें? आंखें बंद कर लो। हम क्या कर सकते हैं? इसमें नहीं देख सकते तो आंखों पे पट्टी बांध लो। गंधारी बन जाओ। भाई किसी के लिए ट्विन फ्लेम हो सकता है यहां पर। सम ऑफ यू कोई ना कोई हो सकता है। ट्विन फ्लेम जर्नी का पार्ट है। स्पेसिफिक मैसेज है यहां पर। मैं रात को तुम्हें ज्यादा मिस करता हूं। ओए होए तो दिन में क्या हो जाता है भैया तुम्हें? रात को मिस। मैंने कहा है ना यह अगर इन्हें नींद भी आ रही है ना तो नींद में भी चेहरा आप ही का इस इंसान को दिखाई दे रहा है। वैसे तो इन्हें नींद आ ही नहीं रही है। नाटक कर रहे हैं कहीं ना कहीं। लाइफ में पहली बार मैं किसी के दूर जाने से परेशान हूं। तुम सबसे अलग हो। इन्हें समझ आ गई। मैंने आपको पहले ही कहा ना जिसे कहते हैं कि गलत जज कर दिया। यह बार-बार मुझे यही इंट्यूटिवली पिक हो रहा है। गलत जज कर दिया इस इंसान को। यह जज करने वाला नहीं था। कुछ ना कुछ तो भाई आपने किया है। जो इस इंसान का पर्सपेक्टिव आपको लेकर चेंज हुआ है कहीं ना कहीं कुछ तो चेंज आपने किया अपने अंदर अपने ऊपर सब्र रख रहे हो कॉल मैसेज नहीं कर रहे हो इस इंसान को अटेंशन नहीं दे रहे हो बिल्कुल ही जिसे कहते हैं ना सीने पर पत्थर रख लिया कि मुझे करना ही नहीं है शैली बस कुछ ना कुछ किया है बाकी मैंने कहा है कोई क्रिएटिव वर्क में आप अपना किस्मत आजमा रहे हो कोई ऑनलाइन बिज़नेस कर रहे हो सेल्फ मेड बन रहे हो इंडिपेंडेंट बने हो कुछ तो है यहां पर चेहरे पर चेहरे पर तारों का नया नूर है। जलवा जो देखे वही कहे हूर है। मैंने कहा है भाई फोटोों से बातें हो रही है आपकी। भाई जो ये बयां कभी आपके सामने नहीं कर पाए। ये फोटो के सामने कर रहे हैं। मैंने कहा है एक बार दोबारा रिमाइंडर दे रही हूं। आसमान में चांद एक ही होता है। इन्हें समझ आ गई कहीं ना कहीं। बस किसी का नाम चांद हो सकता है। भाई किसी का नाम नूर हो सकता है। लोगों को लगता है कि मेरा कहीं चक्कर चल रहा है। अब उन्हें कौन बताएं? मुझे तो चलते-चलते चक्कर आ रहे हैं। इन्हें लग रहा है ना जैसे आपको जिसे कह रही हो कि भ आपका कहीं चक्कर चल रहा है। इस इंसान को पक्का लग रहा है क्योंकि आप जिस एनर्जी में इसे लग रहा है आप सिंगल हो ही नहीं सकते। आपका कहीं चक्कर चल लेकिन भाई आपको हो सकता है चक्कर आ रहे हैं जैसे मुझे आ रहे हैं। मुझे लग रहा है मैं भी एम्रेस की एनर्जी हूं। भाई मुझे बहुत चक्कर आ रहे हैं। अगर आप में से किसी को चक्कर आ रहे हैं तो भाई यह रीडिंग 100% आपके साथ रेजोनेट होगी। तुम इतना कैसे बदल सकते हो? अब देख लीजिए। सारी यहां पर कंप्लेन आ रही है आपके लिए। सारी कंप्लेन टोटली चेंज ओवर। यह ग्लो अप भी है, ग्रो अप भी है गाइस। यह ग्लो अप भी है, ग्रो अप भी है। एक लेवल अप की एनर्जी है। मूविंग ऑन। सामने वाले के चारों खाने चित हैं। एक भी खाना चित नहीं है। चारों खाने चित भाई। क्या करके क्या मानोगे मटकी बूबू? सारी कंप्लेन आपके लिए आ रही है। सारी कंप्लेन इग्नोर करना सीखो। तो इससे सीखो। मतलब अब आप ऐसी एनर्जी में मुझे दिखाई दे रहे हैं। बंदा बंदी कहीं रास्ते में आपको दिख भी जाए ना तो आप ऐसी नजर घुमाने वाले हो जैसे मैं कभी जानती नहीं थी। प्यार की बात तो बहुत दूर की है कि मैं तो इसे शैली जानता ही नहीं है। जान चाहे घर जाके रोना आए कितना भी लेकिन बन ऐसे गए हो दिखा ऐसे रहे हो और अच्छी बात है। बहुत थे मेरे इस दुनिया में अपने फिर सच बोलने का नशा हुआ और हम लावारिस हो गए। अच्छा जी क्या बात है। हो ही नहीं लग रहा। आप बहुत सच बोलते हैं भाई। मुंह पर बात करते हैं कहीं ना कहीं हो सकता है इस इंसान को आपने कुछ कह भी दिया हो कि तुम्हारी फैमिली नहीं चाह रही या तो तुम अपनी फैमिली की सुनोगे इन्हें लगता है बहुत ज्यादा जैसे कहूंगी ना सच बोलने वाले इंसान है इस इंसान को लगता है और हो सकता है किसी के लिए एनर्जी भी हो रही है कोई बिल्कुल अकेला है भाई आपको लगता है कि शैली मैं बहुत ज्यादा स्ट्रेट फॉरवर्ड हूं हमेशा सच बोलता हूं या सच बोलती हूं इसलिए मेरी लाइफ में ज्यादा रिश्ते नहीं है अपनों से भी ठुंडे खाने को मिलते हैं किसी के लिए यह एनर्जी आ रही है हिसाब से रहो डार्लिंग क्योंकि हम सब्र में हैं कब्र में नहीं भाई इनका तो हिसाब आपने टोटली बिगाड़ दिया। टोटली सारी कंप्लेंट आपसे आ रही है भाई। सारी कंप्लेन इन्हें लग रहा इतना सब्र इस इंसान के अंदर कैसे आया भाई? इन्हें समझ नहीं आ रहा। दूर-दूर तक समझ नहीं आ रहा। इतना सब्र मटकी में कहां से मुझे तो डकार भी आ गया भाई। इतनी तगड़ी ओए होए यहां डेथ आ गया भाई। रिब्थ चाह रहे हैं। स्कर्पियो राशि आप या आपके पर्सन की हो सकती है। इन्हें हर हाल में इस रिश्ते पर रिबर्थ चाहिए हर हाल में। प्लीज महादेव गाइड मी। मेरे व्यूअर्स के माइंड में जो भी पर्सन है उनका नेक्स्ट एक्शन क्या होने वाला है? प्लीज महादेव गाइड मी। जो भी मेरे व्यूअर्स इस रीडिंग को देख रहे हैं उनके माइंड में जो भी पर्सन है उनका नेक्स्ट एक्शन क्या होने वाला है? प्लीज महादेव गाइड मी। लास्ट शफल। नेक्स्ट सेक्शन क्या होने वाला है? नेक्स्ट क्या है? नेक्स्ट भाई कुछ डिसीजन लेंगे। 1101% किसी के लिए लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप मुझे दिखाई दे रहा है। यह इंसान हो सकता है आपसे काफी दूरी पर है। लेकिन देखिए यह इंसान आपको कुछ डिसीजन सुनाना चाह रहे हैं। इनकी लाइफ में दो इंसान जरूर है। मैं आपको यह भी बता रही हूं। चाहे फैमिली है, चाहे इनकी मदर है, चाहे सिस्टर है, चाहे करियर है, लेकिन यह बंदा बंदी डिसीजन जरूर लेंगे क्योंकि यहां पर टू ऑफ़ वंड्स के समझ अब मामला कहीं ना कहीं खराब हो गया। खराब नहीं ज्यादा खराब। बस यह वेट कर रहे हैं गाइस। या तो कहीं ट्रैवल वगैरह कर रहे हैं। यह वेट कर रहे हैं कि वहां से यह इंसान आए और जैसे कि मैंने कहा है वहां पर जस्टिस भी आया गाइस। कोई लीगल इशू का केस, प्रॉपर्टी का केस, कुछ ना कुछ पंगे चल रहे हैं जहां पर यह इंसान सिर्फ वेट कर रहा है कि वो समय फटाफट आए और यह इंसान कुछ आपको अपना डिसीजन इन्हें पता है आप भी इनका वेट कर रहे हैं। जानते हैं कहीं ना कहीं किसी के लिए तो भाई अब्रॉड में ही हो सकते हैं। मुझे काफी दूर ही दिखाई दे रहे हैं। तो इस इंसान को कम से कम दो हफ्ते तो लगेंगे। कम से कम दो हफ्ते। लेकिन हां दो नंबर की एनर्जी है। यह इंसान मिलकर आपको अपना डिसीजन जरूर आए हाय थ्री ऑफ कप्स आ गए। सेलिब्रेशन यहां पर होने वाला है। सेलिब्रेशन यह इंसान मैं कह रही हूं आपसे मिलेंगे भी और सेलिब्रेशन भी चाह रहे हैं और मुझे एनर्जी पिक हो रही है। देखिए आने वाले कम से कम दो से तीन हफ्ते का समय मैं ले रही हूं। इस इंसान की कुछ ऐसी एनर्जी मुझे दिखाई दे रही है जिसमें कहीं ना कहीं आप बड़े खुश रहने वाले हैं। जैसे कहते हैं ना फ्रेंड्स के साथ कहीं ना कहीं आप सेलिब्रेट कर रहे हैं अपनी फैमिली के साथ या अपने रिलेटिव्स के साथ कोई ना कोई सेलिब्रेशन मुझे आपकी फैमिली में दिखाई दे रहा है। क्योंकि यह आपके साथ दोबारा वह समय चाहते हैं जीना जो इन्होंने आपके साथ जिया है। पार्टी हो गई, फ्रेंडशिप हो गई। यहां भी तीन नंबर की एनर्जी, वहां भी तीन एनर्जी। स्पिरिट गाइड्स आपके स्पिरिट गाइड्स कहीं ना कहीं आपको बहुत सपोर्ट कर रहे हैं गाइस। बहुत सपोर्ट तीन-तीन नंबर की एनर्जी है। तो किसी के लिए भाई तीन दिन भी हो सकते हैं और किसी के लिए मैक्सिमम मैं तीन हफ्ते भी लेकर चल रही हूं। लेकिन इस इंसान की तरफ से आपको कॉल मैसेज जरूर रिसीव होगा। यहां पर स्ट्रेंथ यह अपने अंदर स्ट्रेंथ ला रहे हैं आपसे बात करने के लिए। थोड़ा करेज की कमी है कि यार दोबारा कैसे शुरुआत करूं? और यह जो स्टेज आने वाली है ना इनिशियल स्टेज ये एज अ फ्रेंड ही आपसे बात करेंगे। जिसे कहते हैं ना कि चलो कहीं मिल लेते हैं, बातचीत कर लेते हैं, कहीं घूमने चलते हैं, कहीं डेट पर चलते हैं। कुछ ऐसा यह बंदा बंदी कहने वाला है। किसी फ्रेंड का भी सहारा ले सकता है या ले सकती है आपसे कांटेक्ट करने के लिए। ठीक है? तो ऐसे यह तीन कलर अगर आपने वअ किए हैं। एक पर्पल कलर दिखाई दे रहा है। एक मुझे यहां पर ग्रीन कलर और एक यहां पर गाइस रेडिश का कलर है। कुछ ऐसे ही कलर है। तो रीडिंग को थोड़ा पर्सनली लीजिएगा। यहां पर पार्टी टाइम आने वाला है। आपकी लाइफ में बहुत जल्दी आने वाला है। कुछ ही समय जा रहे हैं गाइस। यहां पर स्ट्रेंथ है लियो आप यहां पर नाइन ऑफ़ कप्स या 1101% विश फुलफिलमेंट आपकी विश पूरी होने वाली है जो भगवान से आपने जिसे कहते हैं ना जो न्याय मांगा था वो न्याय आपको मिलेगा चाहे इस इंसान से आपको डिवोर्स चाहिए चाहे इस इंसान से आपको यूनियन चाहिए कुछ भी चाहिए मैंने आपको सारे सिनेरियो यहां पर बता दिए लेकिन जीत आपकी होने वाली है गाइस आपको क्या चाहिए क्योंकि यहां पर डिवोर्स की भी एनर्जी मुझे आती दिखाई दे रही है और किसी के लिए मैंने कहा यहां पर रिकंसिलेशन यूनियन होता भी मुझे मुझे दिखाई दे रहा है। ठीक है? तो गाइस, यह थी आज की रीडिंग। रीडिंग कैसी लगी? कमेंट्स बॉक्स में जरूर बताइए। मेरी रीडिंग से कोई वैल्यू मिलती है, कोई गाइडेंस मिलती है, तो गाइस, अपना प्यार दीजिए, दुलार दीजिए, स्नेह दीजिए। फीडबैक जरूर दीजिएगा गाइस। मिलती हूं अगली रीडिंग के साथ। तब तक के लिए बाय गाइस। लव यू। टेक केयर।

FREE YOUTUBE VIDEO COURSE: How to make Money with AI ? - Free Step by Step Guide

FREE YOUTUBE VIDEO COURSE: How to make Money with AI ? - Free Step by Step Guide: ======================================================================================= दुनिया में जब भी कुछ पैराडाइम शिफ्टिंग चेंज आता ह...

Thursday, July 17, 2025

Wednesday, July 16, 2025

Tuesday, July 15, 2025

 navbharattimes.indiatimes.com

फ्लाइट की टिकट बुक कराने से लेकर प्रॉपर्टी खरीदने तक... दुबई में क्रिप्टोकरेंसी मचा रही धमाल, क्या है यूएई का प्लान?

राजेश भारती
4-5 minutes

नई दिल्ली: हमारे देश में जहां क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) अभी भी चलन में नहीं है, वहीं दुबई में यह धमाल मचा रही है। लोग इसका इस्तेमाल फ्लाइट की टिकट बुक कराने से लेकर प्रॉपर्टी खरीदने तक में कर रहे हैं। इस समय दुबई में क्रिप्टोकरेंसी खास जगह बना रही है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) टैक्स में छूट और निवेशकों के लिए अच्छे माहौल के कारण क्रिप्टो का केंद्र बन रहा है।

दुबई में हाल ही में दो बड़े फैसले हुए हैं। एमिरेट्स एयरलाइंस (Emirates Airlines) ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत अब फ्लाइट की टिकट क्रिप्टो से बुक हो सकेंगी। दुबई लैंड डिपार्टमेंट (DLD) ने भी एक क्रिप्टो प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी की है। इससे प्रॉपर्टी के सौदे ब्लॉकचेन तकनीक से हो सकेंगे। ये सब एक बड़े बदलाव का हिस्सा है। साल 2025 की शुरुआत में क्रिप्टो बाजार 3 लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा का हो गया। लोग अब रोजमर्रा के कामों में भी क्रिप्टो का इस्तेमाल कर रहे हैं। दुबई सरकार और प्राइवेट कंपनियां मिलकर इस मांग को पूरा कर रही हैं।
क्या 500 रुपये का नोट भी होने वाला है बंद? लोगों में पैदा हुआ कंफ्यूजन, जानें वायरल मैसेज की सच्चाई

दुबई में ये क्रिप्टोकरेंसी चलन में

दुबई में कुछ खास क्रिप्टो करेंसी इस्तेमाल होती हैं। इनमें बिटकॉइन (BTC), इथेरियम (ETH), टेथर (USDT) और यूएसडी कॉइन (USDC) प्रमुख हैं।

यूएई में क्रिप्टो को क्यों किया जा रहा इतना पसंद?

  • यूएई में क्रिप्टो रखने पर कोई टैक्स नहीं लगता। इसका मतलब है कि क्रिप्टो को बेचने, लगाने या माइनिंग करने से होने वाले मुनाफे पर कोई टैक्स नहीं है। यह निवेशकों के लिए बहुत अच्छी बात है।
  • दुबई स्मार्ट सिटी बनना चाहता है। यहां ब्लॉकचेन (Blockchain) को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। इसलिए निवेश के नजरिए से क्रिप्टो के लिए यहां अच्छा माहौल है।
  • क्रिप्टो से दुनिया भर के निवेशक यूएई की अर्थव्यवस्था में आसानी से हिस्सा ले सकते हैं। उन्हें बैंक और करेंसी बदलने का झंझट नहीं होता।

एमिरेट्स एयरलाइन ने किया समझौता

9 जुलाई 2025 को एमिरेट्स ने एक बड़े क्रिप्टो प्लेटफॉर्म के साथ समझौता किया। अब एमिरेट्स की टिकटें क्रिप्टो से खरीदी जा सकेंगी। यह सिस्टम अगले साल शुरू हो जाएगा। ग्राहक बिटकॉइन और इथेरियम जैसी क्रिप्टोकरेंसी से टिकट खरीद पाएंगे।शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम की मौजूदगी में यह समझौता हुआ। एमिरेट्स का कहना है कि वह युवा और तकनीक पसंद करने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर यह कदम उठा रही है। एमिरेट्स के डिप्टी प्रेसिडेंट अदनान काजिम ने कहा कि इससे ग्राहकों को ज्यादा सुविधा मिलेगी। साथ ही यह पेमेंट के नए तरीकों को अपनाने की दिशा में भी एक कदम है।

प्रॉपर्टी में भी क्रिप्टो का इस्तेमाल

जुलाई 2025 में दुबई लैंड डिपार्टमेंट (DLD) ने एक समझौता किया। इससे प्रॉपर्टी को खरीदने, बेचने और रिकॉर्ड करने का तरीका बदल जाएगा। यह दिखाता है कि क्रिप्टो को अब सरकार भी बढ़ावा दे रही है।

इस समझौते के तहत DLD और कंपनी मिलकर रियल एस्टेट के लिए एक सुरक्षित डिजिटल माहौल बनाएंगे। इसमें क्रिप्टो से प्रॉपर्टी खरीदना, निवेशकों की पहचान करना और प्रॉपर्टी को टोकन में बदलना शामिल है। टोकन से प्रॉपर्टी को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर बेचा जा सकता है।

यह पहल दुबई रियल एस्टेट स्ट्रेटेजी 2033 का हिस्सा है। इसका लक्ष्य है कि रियल एस्टेट के लेनदेन 1 ट्रिलियन AED (करीब 272 अरब डॉलर) तक पहुंच जाएं। क्रिप्टो को एक जरिया माना जा रहा है। इससे दुनिया भर के निवेशकों को आकर्षित किया जा सकता है। खासकर वे निवेशक जो डिजिटल फाइनेंस में काम कर रहे हैं। कई बड़े डेवलपर्स ने पहले ही क्रिप्टो पेमेंट लेना शुरू कर दिया है।


दुबई बनेगा क्रिप्टो हब

यह कदम दुबई के क्रिप्टो हब बनने के सपने को पूरा करने में मदद करेगा। यहां न सिर्फ निवेश, बल्कि रोजमर्रा की चीजें भी क्रिप्टो से खरीदी जा सकेंगी। यह उस भविष्य की ओर एक और कदम है, जहां क्रिप्टो सिर्फ रखने की चीज नहीं रहेगी, बल्कि इस्तेमाल भी होगी।
राजेश भारती

लेखक के बारे मेंराजेश भारतीराजेश भारती, नवभारतटाइम्स ऑनलाइन में असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर के तौर पर बिजनेस की खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 15 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह नवभारत टाइम्स अखबार में 5 साल से ज्यादा काम कर चुके हैं। वहां राजेश भारती ने विभिन्न विषयों जैसे- पर्सनल फाइनेंस, इंश्योरेंस, शेयर मार्केट, टेक, गैजेट्स, हेल्थ, एजुकेशन आदि पर फीचर स्टोरी लिखी हैं। नवभारत टाइम्स अखबार में काम करने से पहले इन्होंने दैनिक भास्कर, लोकमत जैसे अखबारों में रिपोर्टिंग और डेस्क, दोनों जगह काम किया है। राजेश भारती को ऑनलाइन के साथ प्रिंट का भी अनुभव है। वह भोपाल, इंदौर, औरंगाबाद (महाराष्ट्र) और रायपुर में काम कर चुके हैं। औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में ऑल इंडिया रेडियो के लिए भी काम किया है।... और पढ़ें

₹1 करोड़ का हुआ एक BitCoin, 'क्रिप्टो वीक' के पहले दिन नई ऊंचाई पर, चांदी और Google भी छूटे पीछे

 hindi.moneycontrol.com

₹1 करोड़ का हुआ एक BitCoin, 'क्रिप्टो वीक' के पहले दिन नई ऊंचाई पर, चांदी और Google भी छूटे पीछे

hindi.moneycontrol.com
3-3 minutes

बिटकॉइन की तेजी ने इसे मार्केट कैप के हिसाब से सिल्वर और गूगल से आगे कर दिया और अब यह दुनिया का छठा सबसे बड़ा एसेट है।

BitCoin jumps to Record High: अमेरिकी 'क्रिप्टो वीक' से पहले बिटकॉइन की चमक तेजी से बढ़ रही है। मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के भाव उछलकर $1.21 लाख के पार पहुंच गए। भारतीय करेंसी रुपये में बात करें तो पहली बार बिटकॉइन 1 करोड़ के पार पहुंचा है। कॉइनमार्केटकैप पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक फिलहाल यह 3.68% की तेजी के साथ $1,22,291.69 पर है। कारोबार के दौराम आज यह $1,22,540.92 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। सात दिनों में इसमें 12% से अधिक तेजी आई है। इस क्रिप्टो मार्केट को ट्रंप के सपोर्ट, क्रिप्टो ईटीएफ में मजबूत निवेश और कॉरपोरेट ट्रेजरी के बढ़ते आवंटन से सपोर्ट मिला है।

चांदी और गूगल से आगे निकला BitCoin

बिटकॉइन की तेजी ने इसे मार्केट कैप के हिसाब से सिल्वर और गूगल से आगे कर दिया और अब यह दुनिया का छठा सबसे बड़ा एसेट है। बिटकॉइन का मार्केट कैप $2.4 ट्रिलियन यानी $2.4 लाख करोड़ है जबकि गूगल का मार्केट कैप $2.19 ट्रिलियन है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप एसेट गोल्ड है। BuyUcoin के सीईओ शिवम ठकराल के मुताबिक आज से शुरू हो रहे 'क्रिप्टो वीक' ने बिटकॉइन में तगड़ी चाबी भरी है जिसके चलते यह नई ऊंचाई पर पहुंचा है।

Crypto Week क्या है?

अमेरिका ने 3 जुलाई को ऐलान किया था कि 14 जुलाई से शुरू होने वाला सफ्ताह क्रिप्टो वीक होगा। अमेरिका को दुनिया की क्रिप्टो कैपिटल बनाने के लक्ष्य के तहत क्लेरिटी एक्ट (CLARITY Act), जीनियस एक्ट (GENIUS Act) और एंटी-सीबीडीसी सर्विलांस एक्ट जैसे अहम बिल पर चर्चा होगी। ये बिल क्रिप्टो से जुड़ी नियामकीय भूमिकाओं को स्पष्ट करने, स्टेबलकॉइन्स को ऑथराइज करने और अमेरिका के सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) को रोकने के उद्देश्य से लाए जा रहे हैं। कॉइनस्विच मार्केट्स डेस्क के मुताबिक इससे क्रिप्टो मार्केट में इंस्टीट्यूशंस की हिस्सेदारी बढ़ सकती है।

एवा लैब्स की रीजनल हेड देविका मित्तल का कहना है कि ये बिल काफी अच्छे समय पर आ रहें हैं क्योंकि वियतनाम जैसे देश भी क्रिप्टो को अपनाना शुरू कर रहे हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियां अब तक स्पष्ट नियमों के इंतजार में इससे दूर थे, लेकिन अब क्रिप्टो वीक में पेश किए जाने वाले बिल से उन्हें क्रिप्टो में निवेश को लेकर भरोसा आ सकता है। हालांकि इन बिल्स (विधेयकों) का उद्देश्य क्रिप्टो मार्केट में बड़े निवेशकों को आकर्षित करने का ही नहीं, बल्कि आम निवेशकों को धोखाधड़ी और गलत तरीकों से बचाने का भी है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि क्रिप्टो मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।