Friday, July 19, 2024
Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce:
Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce: हार्दिक पंड्या ने लिया नताशा से तलाक... अब किसके पास रहेगा बेटा अगस्त्य, भावुक पोस्ट में बताया
July 18, 2024
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने गुरुवार (18 जुलाई) को एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है कि पत्नी नताशा स्टानकोविच से तलाक ले लिया है. पंड्या ने एक लंबी और भावुक पोस्ट शेयर कर बताया कि 4 साल साथ रहने के बाद अब वो और नताशा अलग हो रहे हैं. अपनी भावुक पोस्ट में पंड्या ने बेटे अगस्त्य का भी जिक्र किया है.
aajtak.in
- मुंबई,
- 18 जुलाई 2024,
- (अपडेटेड 18 जुलाई 2024, 11:51 PM IST)
Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने गुरुवार (18 जुलाई) को एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है कि पत्नी नताशा स्टानकोविच से तलाक ले लिया है. पंड्या ने एक लंबी और भावुक पोस्ट शेयर कर बताया कि 4 साल साथ रहने के बाद अब वो और नताशा अलग हो रहे हैं. अपनी भावुक पोस्ट में पंड्या ने बेटे अगस्त्य का भी जिक्र किया है.
बता दें कि पंड्या और नताशा ने लॉकडाउन के दौरान मई 2020 कोर्ट मैरिज की थी. 30 जुलाई 2020 में दोनों माता-पिता बने. उनके घर बेटा हुआ, जिसका नाम अगस्त्य है. नताशा और पंड्या ने फरवरी 2023 में हिंदू और ईसाई दोनों ही रीति-रिवाज से शादी रचाई थी.
रिश्ते को बचाने के लिए अपना सब कुछ लगा दिया
सम्बंधित ख़बरें
मगर इसके करीब 17 महीनों के अंदर ही पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि दोनों को अलग होना पड़ा है. अब सवाल यह है कि उनके बेटे अगस्त्य की देखभाल कौन करेगा? इसका जवाब पंड्या ने अपनी पोस्ट में ही इशारों में दिया है. पंड्या ने कहा है कि वो और नताशा दोनों ही मिलकर को-पेरेंट्स बनकर अगस्त्य की देखभाल करेंगे.
पंड्या ने अपनी पोस्ट में लिखा, '4 साल साथ रहने के बाद, नताशा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. हमने अपनी पूरी कोशिश की और इस रिश्ते को बचाने के लिए अपना सब कुछ लगा दिया. मगर अब हमें लगता है कि हम दोनों के लिए यही सही फैसला है. ये हमारे लिए बेहद मुश्किल फैसला था, साथ में बिताए खुशी के पल, आपस की रिस्पेक्ट और एक दूसरे का साथ, जो भी हमने साथ में बिताया और एंजॉय किया, एक फैमिली के तौर पर आगे बढ़े.'
पोस्ट में बेटे अगस्त्य का भी जिक्र किया
इसके बाद पंड्या ने इसी पोस्ट में आगे बेटे अगस्त्य का भी जिक्र किया और बताया कि उसकी देखभाल कौन करेगा. उन्होंने लिखा, 'हम अगस्त्य को अपनी जिंदगी में पाकर खुशकिस्मत हैं, जो हमेशा ऐसे ही हमारी जिंदगी का आधार रहेगा. हम दोनों ही मिलकर उसकी देखभाल करेंगे.'
पंड्या ने आगे लिखा, 'हम पूरी कोशिश करेंगे कि उसे दुनिया की सारी खुशियां मिले और उसकी खुशी के लिए हम जो कर सकें करेंगे. हम उम्मीद करते हैं कि आपका सपोर्ट मिलेगा और आप हमारी प्राइवेसी को इस मुश्किल घड़ी में समझ सकेंगे.'
नताशा अपने बेटे के साथ सर्बिया लौट गई हैं
बता दें कि नताशा हाल ही में अपने घर सर्बिया लौट गई हैं. उनके घर पहुंचने के बाद ही पंड्या ने यह पोस्ट शेयर की. नताशा के साथ उनका बेटा अगस्त्य भी सर्बिया गया है. एयरपोर्ट पर नताशा और अगस्त्य दोनों को साथ देखा गया था. नताशा एक मॉडल हैं, जिनका जन्म 4 मार्च 1992 को सर्बिया के पोजरेवाक में हुआ था. वो 2012 में बॉलीवुड में काम करने के लिए भारत आई थीं.
श्रीलंका दौरे के लिए पंड्या को नहीं मिली कप्तानी
भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले ही महीने यानी जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीता है. उस टूर्नामेंट में हार्दिक पंड्या हीरो रहे थे. अब पंड्या को श्रीलंका दौरे पर जाना है. उन्हें सिर्फ टी20 टीम में चुना गया है. साथ ही पंड्या को इस दौरे के लिए एक झटका भी लगा है. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है. साथ ही पंड्या को वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया.
Punjabi artist!
.@diljitdosanjh just made history with the largest North American tour by a Punjabi artist! From arenas to stadiums, each of the 13 shows was a milestone in itself ❤️🔥
— Live Nation (@LiveNation) July 18, 2024
📸: Taran Sodhi pic.twitter.com/5RQofSk048