Saturday, July 27, 2024

पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी पर मंडराया खतरा! हाई-स्पीड रेल पर हुआ खतरनाक हमला

 

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी पर मंडराया खतरा! हाई-स्पीड रेल पर हुआ खतरनाक हमला

July 26, 2024

Paris Olympics 2024 Train Lines Attack: पेरिस ओलंपिक्स 2024 के उदघाटन समारोह से चंद घंटे पहले एक खतरनाक हमले को अंजाम दिया गया है. पेरिस में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

Paris Olympics 2024 Train Lines Attack: पेरिस ओलंपिक्स 2024 के शुरू होने से पहले ही शहर में एक खतरनाक हमले की खबर सामने आई है. ओलंपिक्स 2024 की तैयारियों के बीच फ्रांस के हाई-स्पीड रेल नेटवर्क को निशाना बनाकर पटरियों को क्षति पहुंचाई गई और आगजनी भी की गई है, जिससे रेल यातायात काफी प्रभावित हुआ है. रेल नेटवर्क के संचालक SNFC का कहना है कि यह घटना ओपनिंग सेरेमनी शुरू होने से कुछ ही घंटे पहले हुई है.

8 लाख यात्री प्रभावित

एसएनएफसी ने आधिकारिक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि एक ही रात में कुल 3 हमले हुए, जिसके कारण जंक्शन पर मौजूद केबल बॉक्स खराब कर दिए गए हैं. रेल नेटवर्क पर हमले के कारण कई सारी ट्रेनें या तो रद्द कर दी गई हैं या फिर उनका रूट बदल दिया गया है. स्थिति सामान्य होने में करीब एक सप्ताह का समय लगेगा. बताया जा रहा है कि इस घटना से अभी तक 8 लाख यात्री प्रभावित हो चुके हैं. लिले और पेरिस के मध्य में स्थित अरास क्षेत्र में रेल लाइन पर हमला किया गया, इस कारण लिले-पेरिस के बीच रेल यातायात फिलहाल रोक दिया गया है.

फ्रांस के प्रधानमंत्री ने जारी किया आदेश

इस घटना पर फ्रांस के प्रधानमंत्री गेब्रियल एटल ने जल्द से जल्द आरोपियों को ढूंढ निकालने का आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने X के माध्यम से बताया कि यह घटना पहले से प्लान थी और प्लान के तहत इसे अंजाम दिया गया. उन्होंने इस घटना से प्रभावित हुए लोगों को जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने और उन्हें सजा देने का आश्वासन दिया है.

एक रूसी व्यक्ति गिरफ्तार

पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में करीब 3 लाख लोग आएंगे, जिनमें कुछ वीआईपी हस्तियां भी शामिल होंगी. पेरिस में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं और 26 जुलाई को सीन नदी के आसपास के क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात होगा. क्योंकि इतिहास में पहली बार एथलीटों की परेड किसी मैदान में नहीं बल्कि नदी में होने वाली है. पुलिस ने एक रूसी व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है, जिस पर संदेह जताया गया कि वह ओलंपिक खेलों का वातावरण बिगाड़ने की फिराक में था. ऐसी जटिल परिस्थितियों में सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें:

PARIS OLYMPICS 2024: कब शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनी, कब देख पाएंगे नावों की भव्य परेड? एक क्लिक में जानें सारी डिटेल्स

और देखें

ओपनिंग डे पर धनुष की फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़, पहले दिन की जबरदस्त कमाई

वीडियोज

फोटो गैलरी


पेरिस ओलंपिक्स में भारतीय खिलाड़ियों

 

PARIS 2024 OLYMPICS: पेरिस ओलंपिक्स में भारतीय खिलाड़ियों का पूरा शेड्यूल यहां करें चेक

27 जुलाई 2024
PARIS 2024 OLYMPICS: पेरिस ओलंपिक्स में भारतीय खिलाड़ियों का पूरा शेड्यूल
PARIS 2024 OLYMPICS: पेरिस ओलंपिक्स में भारतीय खिलाड़ियों का पूरा शेड्यूल

Olympics 2024 India’s Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 का शानदार आगाज हो गया है, विश्व खेल जगत के सबसे बड़े इवेंट पर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई थी. इसके साथ ही सभी की नजरें भारतीय दल पर भी बनी हुई है. अपने-अपने देशों के ध्वज खिलाड़ियों की परेड इस समारोह का मुख्य आकर्षण था. जहां खिलाड़ी सीन नदी में बोट के जरिये इस कार्यक्रम में शामिल हुए.  पेरिस ओलंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह न केवल खेल प्रेमियों के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक क्षण था.    

बता दें कि 26 जुलाई से आधिकारिक रूप से शुरू होने वाले इन खेलों की कुछ स्पर्धाओं, जैसे फुटबॉल, रग्बी सेवन्स, हैंडबॉल और तीरंदाजी के शुरुआती दौर उद्घाटन समारोह से पहले ही शुरू हो गए थे. पेरिस, जो पहले भी दो बार ओलंपिक खेलों की मेजबानी कर चुका है, 2024 में तीसरी बार आयोजन कर रहा है. 

पेरिस 2024 ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व 16 खेलों में 69 पदक इवेंट्स में 100 से अधिक एथलीट कर रहे है. पेरिस 2024 ओलंपिक में, 44 साल के भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना सबसे उम्रदराज एथलीट है, जबकि 14 साल के तैराक धनिधि देसिंघु सबसे कम उम्र की प्रतिभागी है.

यह भी देखें: 

Paris Olympics 2024: किन भारतीयों को मिला पेरिस ओलंपिक का टिकट, यहां देखें पूरी लिस्ट

ओलंपिक में किसने जीता है सर्वाधिक गोल्ड मेडल? यहां देखें पूरी लिस्ट

16 खेलों में भारतीय ले रहे भाग:

पेरिस 2024 ओलंपिक में भारतीय एथलीट 16 खेलों के 69 पदक इवेंट्स में भाग ले रहे है. पेरिस 2024 ओलंपिक का भारत में लाइव-स्ट्रीमिंग किया जा रहा है. भारत ने टोक्यो 2020 में अपने सबसे सफल ओलंपिक प्रदर्शन के बाद पेरिस 2024 में प्रवेश किया है, जहां भारतीय एथलीटों ने कुल सात पदक - एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य जीते थे.

तीरंदाजी से हुई भारतीय अभियान की शुरुआत:

भारत का पहला मुकाबला 25 जुलाई को तीरंदाजी की रैंकिंग राउंड्स में होगा, जिसमें दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय सहित छह सदस्यीय टीम हिस्सा लेगी. टोक्यो 2020 में नीरज चोपड़ा ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था, नीरज पेरिस में अपना पदक बचाने की कोशिश करेंगे. बता दें कि अभिनव बिंद्रा के बीजिंग 2008 खेलों में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में स्वर्ण पदक के बाद भारत का दूसरा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक भी था.

यह भी देखें: Paris Olympics 2024: ओलंपिक गेम्स में महिलाओं ने पहली बार कब लिया था हिस्सा?

इन भारतीय पर होंगी सबकी नजरें:

पेरिस 2024 में जिन भारतीय एथलीटों पर सबकी नजरें होंगी उनमें मीराबाई चानू, नीरज चोपड़ा, बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन जैसे एथलीट शामिल है, यहां कुछ ऐसे ही एथलीटों का नाम दिया गया है.    

एथलीट

खेल

नीरज चोपड़ा

जैवलिन थ्रो

मीराबाई चानू

भारोत्तोलक

पीवी सिंधु

बैडमिंटन

लवलीना बोरगोहेन

बॉक्सर

दीपिका कुमारी

तीरंदाजी

तरुणदीप राय

तीरंदाजी

रोहन बोपन्ना

लॉन टेनिस

मनु भाकर

शूटिंग

कब है भारतीयों के मैच:

भारत ने इस बार सबसे बड़ा ओलंपिक दल भेजा है, यहां आप भारतीय एथलीटों के मैच इवेंट की पूरी डिटेल्स देख सकते है-  

खेल

प्रारंभ  

समाप्ति 

भाग लेने वाले एथलीट

तीरंदाजी

25 जुलाई

4 अगस्त

5

एथलेटिक्स

1 अगस्त

10 अगस्त

16

बैडमिंटन

27 जुलाई

5 अगस्त

4

बॉक्सिंग

27 जुलाई

10 अगस्त

6

गोल्फ

1 अगस्त

10 अगस्त

2

घुड़सवारी

30 जुलाई

4 अगस्त

1

हॉकी

27 जुलाई

8 अगस्त

1

जूडो

2 अगस्त

2 अगस्त

1

सेलिंग

1 अगस्त

6 अगस्त

2

रोइंग

27 जुलाई

3 अगस्त

1

तैराकी

28 जुलाई

29 जुलाई

2

टेबल टेनिस

27 जुलाई

10 अगस्त

4

शूटिंग

27 जुलाई

5 अगस्त

15

टेनिस

27 जुलाई

4 अगस्त

2

वेटलिफ्टिंग

7 अगस्त

7 अगस्त

1

कुश्ती

5 अगस्त

11 अगस्त

6

ओलंपिक का सीधा प्रसारण कहां देखें:

पेरिस 2024 ओलंपिक का भारत में कई स्पोर्ट्स18 नेटवर्क टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है. स्पोर्ट्स18 1 और स्पोर्ट्स 18 1 एचडी टीवी चैनल पेरिस 2024 को अंग्रेजी में प्रसारित कर रहे है.  स्पोर्ट्स18 खेल और स्पोर्ट्स182 का प्रसारण हिंदी भाषा में हो रहा जबकि स्पोर्ट्स183 टीवी चैनल अंग्रेजी में वैश्विक एक्शन फ़ीड पेश किया जा रहा, वहीं पेरिस 2024 ओलंपिक की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में उपलब्ध है. 

यह भी देखें: ओलंपिक खेलों में कब कौन बना भारत का ध्वजवाहक? देखें पूरी लिस्ट यहां