Saturday, February 1, 2025

वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं ब्रह्मानंदम, दुनिया में किसी ने नहीं किया है ये कारनामा-

 

Birthday Special: वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं ब्रह्मानंदम, दुनिया में किसी ने नहीं किया है ये कारनामा- Navbharat Live (नवभारत) - Hindi News

1 फ़रवरी 2025

Birthday Special: वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं ब्रह्मानंदम, दुनिया में किसी ने नहीं किया है ये कारनामा

ब्रह्मानंदम, साउथ फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन, 1100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं और गिनीज बुक में दर्ज हैं। वह पहले तेलुगु के लेक्चरर थे। पद्म श्री से सम्मानित ब्रह्मानंदम की नेट वर्थ करीब 340 करोड़ है।

Updated On: Feb 01, 2025 | 07:43 AM

मुंबई: साउथ फिल्मों का आजकल हर दूसरा आदमी फैन है। उन्हें साउथ के एक्शन के साथ फिल्म की कॉमेडी भी लोगों को खूब आकर्षित करती है। साउथ फिल्म में कई कमीडियन हैं, लेकिन उनमें एक ऐसा कमीडियन है जिसके बिना साउथ की फिल्म अधूरी है। कहा जाता है कि वो जिस फिल्म में हैं, उसका हिट होना तय है। इस एक्टर की साउथ में बहुत डिमांड रहती है। हर दूसरी फिल्म में वे नजर आते हैं। वे कॉमेडी किंग हैं ब्रह्मानंदम। इन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री का सबसे महंगा कमीडियन माना जाता है।

ब्रह्मानंदम एक मशहूर एक्टर और कमीडियन के साथ-साथ एक बेहतरीन डायरेक्टर भी हैं, जो तेलुगु सिनेमा में बहुत काम कर चुके हैं। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में मजेदार किस्से।

साउथ एक्टर ब्रह्मानंदम अब तक 1100 से अधिक फिल्में कर चुके हैं। इतनी फिल्म करने वाले वे पहले एक्टर हैं, जिसके कारण उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। जैसे-जैसे साउथ फिल्मों की पॉपुलारिटी हिंदी भाषा में बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे ब्रह्मानंदम भी उनके बीच पॉपुलर होते जा रहे हैं।

क्या आप जानते हैं एक्टर बनने से पहले ब्रह्मानंदम तेलुगु भाषा के लेक्चरर थे? वे पश्चिमी गोदावरी जिले में स्थित एटिली के एक कॉलेज में पढ़ाते थे। लेकिन उन्हें ऐक्टिंग का बहुत शौक था। ब्रह्मानंदम को फिल्मों में लाने का श्रेय डायरेक्टर Jandhyala को जाता है, जिन्होंने ऐक्टर को फिल्म ‘Aha Na Pellanta’ में मौका दिया। चिरंजीवी को ब्रह्मानंदम की कॉमिक टाइमिंग बहुत पसंद आई और फिर उन्होंने ऐक्टर को आने वाली कई फिल्मों में मौका दिया।

ब्रह्मानंदम ने 1987 में फिल्मों की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई। साउथ के दिग्गज कलाकारों के बीच उन्होंने अपनी अलग जगह बनाई है। ब्रह्मानंदम की गिनती इंडिया के हाईएस्ट पेड कॉमेडी एक्टर में होती है। उन्हें पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया है।

मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ब्रह्मानंदम ने निजी जिंदगी में बेहद स्ट्रगल किया। उनका जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रह्मानंदम के पिता छोटा-मोटा काम करते थे और उससे होने वाली कमाई इतनी नहीं थी कि गुजारा हो सके। पर जैसे-जैसे ब्रह्मानंदम और उनके परिवार ने गुजारा किया। रिपोर्ट के अनुसार, ब्रह्मानंदम की नेट वर्थ करीब 340 करोड़ के आसपास है।


news on x

https://x.com/i/status/1885398919561027871

"LIVE:TotalLunarEclipse(BloodMoon)-September7–8,202

"LIVE:TotalLunarEclipse(BloodMoon)-September7–8,2025"

"LIVE: Total Lunar Eclipse (Blood Moon) - September 7–8, 2025"

क्या बजट 2025 में 30% टैक्स स्लैब को हटाया जाएगा

 

क्या बजट 2025 में 30% टैक्स स्लैब को हटाया जाएगा, नई टैक्स रिजीम में क्या-क्या बदलाव हो सकते हैं? - will the 30 percent tax slab be removed for taxpayers in india in budget 2025

क्या बजट 2025 में 30% टैक्स स्लैब को हटाया जाएगा, नई टैक्स रिजीम में क्या-क्या बदलाव हो सकते हैं?

वित्त मंत्री 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। बजट में, मौजूदा टैक्स सिस्टम में काफी बदलाव की संभावना जताई जा रही है। सरकार नई टैक्स रिजीम को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना चाहती है, लिहाजा इनकम ढांचे में संभावित बदलाव को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं। मिसाल के तौर पर सबसे ऊंचे टैक्स स्लैब (30%) को लेकर बदलाव की सबसे ज्यादा चर्चा है। यह टैक्स स्लैब 15 लाख रुपये से ज्यादा की सालाना इनकम वालों पर लागू है

अपडेटेड Jan 31, 2025 पर 11:13 PM

क्या बजट 2025 में 30% टैक्स स्लैब को हटाया जाएगा, नई टैक्स रिजीम में क्या-क्या बदलाव हो सकते हैं?
Budget 2025: अगर सरकार बजट में कोई बदलाव नहीं करती है, तो पिछले बजट में जारी किया टैक्स स्लैब लागू रहेगा।

बजट से उम्मीदें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। बजट में, मौजूदा टैक्स सिस्टम में काफी बदलाव की संभावना जताई जा रही है। सरकार नई टैक्स रिजीम को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना चाहती है, लिहाजा इनकम ढांचे में संभावित बदलाव को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं। मिसाल के तौर पर सबसे ऊंचे टैक्स स्लैब (30%) को लेकर बदलाव की सबसे ज्यादा चर्चा है। यह टैक्स स्लैब 15 लाख रुपये से ज्यादा की सालाना इनकम वालों पर लागू है।

हम आपको यहां इनकम टैक्स से जुड़े बदलाव की अहम संभावनाओं के बारे मे बता रहे हैं:

30% टैक्स स्लैब

15 लाख रुपये से ज्यादा की इनकम पर 30% टैक्स स्लैब लागू है और इसमें 2020 से कोई बदलाव नहीं लागू किया गया है। इसे हटाने के पक्ष में जो दलील दी जा रही है, उसमें कहा जा रहा है कि इससे टैक्सपेयर्स की खर्च करने योग्य आय में बढ़ोतरी होगी। खर्च करने योग्य आय में बढ़ोतरी से कंजम्प्शन को बढ़ावा मिल सकता है। इकोनॉमिक ग्रोथ को बढ़ाने में कंजम्प्शन की अहम भूमिका होती है। देश के जीडीपी में कंजम्प्शन की हिस्सेदारी तकरीबन 60 पर्सेंट है। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि सरकार नई टैक्स रिजीम में बदलाव कर सकती है। साथ ही, 30% टैक्स स्लैब के लिए इनकम की सीमा बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर सकती है।


नई टैक्स रिजीम

सरकार टैक्स स्ट्रक्चर को आसान बनाने की दिशा में काम कर रही है। नई टैक्स रिजीम को 2020 में पेश किया गया था। इसमें रेट और छूट कम हैं। 30 पर्सेंट वाले टैक्स स्लैब को कम कर इसे और आसान बनाया जा सकता है। फिलहाल, 7.75 लाख रुपये सालाना इनकम वाले वाले शख्स पर इस रिजीम के तहत मोटे तौर पर कोई टैक्स नहीं है। टैक्स फ्री इनकम के लिए इस सीमा को बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने का प्रस्ताव है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने 20 लाख रुपये की इनकम पर 20% और इससे ज्यादा इनकम पर 25% टैक्स रेट रखने का सुझाव दिया है।

30% वाला स्लैब और सरकार का रेवेन्यू

सरकार का टैक्स रेवन्यू बढ़ाने में 30% वाले टैक्स ब्रैकेट की अहम भूमिका होती है। इस ब्रैकेट को हटाने या कम करने से रेवेन्यू में काफी कमी आ सकती है और सरकार के लिए चुनौतियां पैदा हो सकती हैं। खास तौर पर इंफ्रा, हेल्थकेयरक और सामजिक कल्याण की योजनाओं के लिए फंड जुटाने में दिक्कत हो सकती है।

क्या किया जा सकता है?

30 पर्सेंट वाले टैक्स स्लैब को कम करने के बजाय सरकार अन्य विकल्पों का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर सरकार 30 पर्सेंट स्लैब के लिए आय की सीमा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करती है, तो इससे मिडिल और अपर-मिडिल टैक्सपेयर्स को काफी राहत मिलेगी।

नया टैक्स स्लैब

आगामी बजट में 20% से 30% के बीच एक नए टैक्स स्लैब को शामिल किया जा सकता है। यह टैक्स स्लैब उन लोगों के लिए होगा, जो 15 लाख रुपये से ज्यादा कमाते हैं। CBDT के पूर्व मेंबर और PwC में मौजूदा एडवाइजर अखिलेश रंजन ने बताया कि सरकार 15-20 लाख सालाना आमदनी वाले लोगों के लिए 25% का नया टैक्स ब्रैकेट लाने पर विचार कर रही है।

MoneyControl News

First Published: Jan 31, 2025 11:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।