Thursday, February 6, 2025
India vs England LIVE Score 1st ODI: इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम महज 248 रनों पर सिमट गई। इस तरह भारत के सामने इस सीरीज में 1-0 से आगे निकलने के लिए 249 रनों का लक्ष्य है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था। कप्तान का ये फैसला शुरुआत में सही साबित हुआ, क्योंकि 70+ तक कोई विकेट नहीं गिरा था। इसके बाद गुच्छों में विकेट गिरे और इंग्लैंड संभल नहीं पाया। इंग्लैंड की ओर से कप्तान जोस बटलर और जैकब बेथेल ने अर्धशतक जड़े, जबकि भारत के लिए 3-3 विकेट रविंद्र जडेजा और हर्षित राणा ने चटकाए। मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और कुलदीप को एक-एक सफलता मिली। भारत को शुरुआत अच्छी नहीं मिली, लेकिन श्रेयस अय्यर ने तूफानी अर्धशतक जड़ा।
ENG 248 (47.4)
IND 193/3 (28.4)
Hindustan: Checkout match in Live Hindustan App
Checkout match in Live Hindustan App www.livehindustan.com For News on the go, Download Hindustan app. Click https://hhiphonehindiapp.page.link/download
