वैलेंटाइन्स वीक चल रहा है और इन दिनों गिफ्ट्स का लेन-देन भी चल रहा है। अगर आपने अब तक पार्टनर के लिए कोई गिफ्ट नहीं खरीदा तो उसे नाराज नहीं करना चाहेंगे। बजट कम है तो क्या हुआ? आप 5000 रुपये से कम कीमत में बेहतरीन गैजेट्स गिफ्ट के तौर पर खरीद सकते हैं और अपने पार्टनर को तोहफे में दे सकते हैं। हम इन विकल्पों की लिस्ट आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
जरूरत नए फोन की है लेकिन बजट ज्यादा नहीं है तो परेशान क्यों होना। आप itel के इस डिवाइस को 5000 रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं और इसपर बैंक कार्ड्स के साथ 2000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। फोन 5,799 रुपये कीमत में लिस्टेड है। इसमें 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले, 8MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
अगर आपके वैलेंटाइन को म्यूजिक सुनना पसंद है तो आप वनप्लस के इन स्टाइलिश इयरबड्स 3,099 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है। बैंक कार्ड्स के साथ इनपर 300 रुपये की एक्सट्रा छूट मिल रही है। फुल चार्ज पर 44 घंटे तक म्यूजिक सुनाने वाले इयरबड्स में 12.4mm डायनमिक ऑडियो ड्राइवर्स दिए गए हैं। ये ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन भी ऑफर करते हैं।
पार्टी का मूड बनाना हो तो boAt के ये स्पीकर्स रिच साउंड एक्सपीरियंस देते हैं। इन्हें Amazon से 2,499 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसमें टाइप-C चार्जिंग मिलती है और फुल चार्ज पर इनसे 8 घंटे तक म्यूजिक सुना जा सकता है। बिल्ट-इन माइक्रोफोन के साथ कॉलिंग भी संभव है और इमर्सिव अनुभल के लिए इसमें RGB LEDs दी गई हैं। स्पीकर में AUX पोर्ट भी दिया गया है।
अपनी खूबसूरत फोटोज सहेजकर रखने के लिए एक्सट्रा स्टोरेज की जरूरत है तो इस पेन-ड्राइव के लिए आपको केवल 1,899 रुपये खर्च करने होंगे। 50 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ मिल रहे इस 128GB स्टोरेज वाले मॉडल में आपके ढेर सारे फोटो और वीडियोज स्टोर किए जा सकते हैं। USB Type-C कनेक्टिविटी के चलते यह पेन-ड्राइव सीधे फोन से कनेक्ट की जा सकती है। हालांकि, इसकी कीमत 64GB वेरियंट के लिए केवल 699 रुपये से शुरू होती है।